दुनिया के हर देश में अलग-अलग, अनूठे, चमत्कारी और लुभावने प्राकृतिक परिदृश्य होते हैं. किसी देशों में ऊँचे बर्फ से ढके पहाड़ होते हैं तो किसी में सुंदर झीलें. इस लेख में हम आपको उन चुनिंदा 10 देशों की सूची बताने जा रहे हैं जिनको प्रकृति की तरफ से बहुमूल्य तोहफा मिला है जिसने इन देशों को सबसे खूबसूरत देशों की सूची में रखा है.