तैरता हुआ डाकघर
रोचक बातें : भारत में 55,015 से अधिक डाकघरों के साथ दुनिया में सबसे बड़ा डाक नेटवर्क है। औसतन 7175 लोगों की आबादी पर एक पोस्ट ऑफिस है। डल झील, श्रीनगर में तैरते डाकघर का उदघाटन अगस्त 2011 में किया गया।
अंतरिक्ष से दिखाई दिया कुंभ मेला
2011 कुंभ मेला 75,000,000 से अधिक तीर्थयात्रियों के साथ लोगों का सबसे बड़ा जमावड़ा था। जनसमूह इतना अधिक था कि यह अंतरिक्ष से दिखाई दिया.
दुनिया में सबसे अधिक नमी वाली जगह
मावसिंराम (Mawsynram), खासी हिल्स, मेघालय में एक गांव है, जहाँ दुनिया में सबसे ज्यादा (औसत दर्ज) वर्षा होती है। मेघालय के एक अन्य स्थान चेरापूंजी में 1861 कैलेंडर वर्ष में सबसे अधिक बारिश रिकॉर्ड की गयी थी.
संबधित: चेरापूंजी में इतनी अधिक वर्षा क्यों होती है?
पृथ्वी के घेरे जितनी लंबी तारों का इस्तेमाल
बांद्रा वर्ली सी-लिंक में पृथ्वी के घेरे जितनी लंबी तारों का इस्तेमाल किया गया है. इस पुल का निर्माण करने के लिए 2,57,00,000 मैन ऑवर(घंटे) लगे थे, और इस पुल का वजन 50,000 अफ्रीकन हाथियों के बराबर है. यह पुल अपने आप में एक इंजीनियरिंग और वास्तुकला का बेजोड़ नमूना है.
दुनिया का सबसे ऊंचा क्रिकेट का मैदान
इस क्रिकेट मैदान की समुद्र तल से ऊंचाई 2,444 मीटर है. यह मैदान हिमाचल प्रदेश के चायल में है. यह दुनिया का सबसे ऊंचा क्रिकेट का मैदान है. इस मैदान को सन 1893 में बनाया गया था और यह क्रिकेट मैदान चायल सैनिक स्कूल का एक हिस्सा है.
शैम्पू की अवधारणा
शैम्पू की अवधारणा भारत में विकसित की गयी थी.शैम्पू का अविष्कार भारत में किया गया था. शैम्पू को जड़ी बूटियों से बनाया गया था. “शैम्पू” शब्द संस्कृत के शब्द “चम्पू” से लिया गया है.
भारतीय कबड्डी टीम सभी वर्ल्ड कप जीत चुकी है
भारतीय पुरुष कबड्डी टीम अब तक के हुए सभी कबड्डी वर्ल्ड कप जीत चुकी है, अभी तक किसी भी देश की तीं भारत को कबड्डी के खेल में नहीं हरा सकी है. भारत की महिला कबड्डी टीम भी अभी तक किसी देश की महिला कबड्डी टीम से नहीं हार पायी है.
चन्द्रमा पर पानी की खोज
चन्द्रमा पर पानी की खोज भारतीय स्पेस एजेंसी इसरो द्वारा की गयी थी.सितम्बर 2009 में, सबसे पहले भारत की इसरो स्पेस एजेंसी ने अपने उपग्रह चंद्रयान-1 के माध्यम से यह पता लगाया था कि चन्द्रमा पर पानी है.
स्विट्ज़रलैंड में विज्ञान दिवस
स्विट्ज़रलैंड में विज्ञान दिवस मनाने की वजह भारत के पूर्व राष्ट्रपति ऐ.पी.जे अब्दुल कलाम हैं.भारत के पूर्व राष्ट्रपति ऐ.पी.जे अब्दुल कलाम ने वर्ष 2006 में स्विट्ज़रलैंड का दौरा किया था. उनकी यात्रा वाले दिन स्विट्ज़रलैंड में हर वर्ष 26 मई को “विज्ञान दिवस” मनाया जाता है.
राष्ट्रपति जो सिर्फ आधी तनख्वाह लेते थे
भारत की आजादी के बाद बने सबसे पहले राष्ट्रपति सिर्फ आधी तनख्वाह लेते थे. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, आजाद भारत के सबसे पहले राष्ट्रपति बने थे. वह अपनी मर्जी से अपने काम के लिए आधी तनख्वाह ही लेते थे. उन्होंने अपने 12 साल के कार्यकाल के अंत तक वह अपनी तनख्वाह का सिर्फ 25 प्रतिशत हिस्सा ही लेते थे. उस समय उनकी आमदन 10,000 रूपये थे.
राकेट को साइकिल पर लाया गया
भारत में इस्तेमाल किये गये सबसे पहले राकेट को साइकिल पर लाया गया था. भारत में इस्तेमाल किया जाने वाला सबसा पहला राकेट बहुत छोटा और हल्का था इस राकेट को चलाने के लिए थुम्बा स्टेशन में साइकिल पर ले जाया गया था. यह स्टेशन केरल राज्य के तिरुवनंतपुरम जिले में पड़ता है.
हाथियों के लिए स्पा मसाज
भारत में कई जगहों पर हाथियों के लिए स्पा मसाज का भी प्रबंध है.भारत के केरल राज्य में पड़ते पुन्नाथूर कोटा ऐसी जगह है जहाँ पर हाथियों को स्नान कराने, उनकी मसाज करने और उनके लिए खाने का भी प्रबंध है.
दूसरा सबसे बड़ा अंग्रेजी बोलने वाला देश
भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा अंग्रेजी बोलने वाला देश है. भारत, अमेरिका के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा अंग्रेजी बोलने वाला देश है. भारत में 12 करोड़ से भी ज्यादा लोग अंग्रेजी भाषा बोलते हैं और यह आबादी आने वाले समय में ओर भी बढ़ती जायेगी.
दुनिया में सबसे ज्यादा शाकाहारी लोग
दुनिया में सबसे ज्यादा शाकाहारी लोगों की संख्या भारत में है. भारत में शाकाहारी लोगों की मांस ना खाने की वजह के पीछे उनके धार्मिक कारण या उनकी व्यक्तिगत पसंद या फिर दोनों कारण हो सकते हैं. भारत में दुनिया के सबसे ज्यादा शाकाहारी लोग रहते हैं.
सबसे बड़ा दूध का उत्पादन करने वाला देश
भारत दुनिया का सबसे बड़ा दूध का उत्पादन करने वाला देश है.हाल ही में भारत दुनिया का सबसे बड़ा दूध का उत्पादन करने वाला देश बन गया है. भारत ने वर्ष 2014 में 132.4 मीटरिक टन दूध का उत्पादन किया था जिससे भारत ने दूध उत्पादन करने में यूरोपीय यूनियन को भी पीछे छोड़ दिया था.
सबसे पहले चीनी का उपभोग
भारत पहला ऐसा देश है जहाँ सबसे पहले चीनी का उपभोग किया गया था. भारत में सबसे पहले चीनी को साफ़ करने की और निकास करने की तकनीक विकसित की गयी थी. फिर बाद में यह तकनीक भारत से पूरे विश्व में फैल गयी.
मानव कैलकुलेटर शंकुलता देवी
शंकुलता देवी जिन्हें मानव कैलकुलेटर भी कहा जाता है, उन्होंने दो 13 संख्या वाले नंबर 7,686,369,774,870 x 2,465,099,745,779 की गुना आपस में सिर्फ 28 सेकंड में कर दी थी और उनके द्वारा दिया गया जवाब भी सही था.
बंगलादेश का राष्ट्रीय-गान रवीन्द्रनाथ टैगोर ने लिखा था
रवीन्द्रनाथ टैगोर ने बंगलादेश के लिए राष्ट्रीय गान लिखा था.रवीन्द्रनाथ टैगोर जिन्होंने ने भारत के लिए राष्ट्रीय गान “जन गन मन” लिखा था. उनको बंगलादेश के लिए भी राष्ट्रीय गान लिखने का श्रेय जाता है. उन्होंने “अमार सोनार बंगला” बंगाली राष्ट्रीय गीत को लिखा था. उनको ब्रिटिश द्वारा नाइटहुड की उपाधि देने की पेशकश की गयी थी. लेकिन जलियांवाला नरसंहार की वजह से उन्होंने इस उपाधि को लेने से इनकार कर दिया था.
ध्यान चंद को जर्मन नागरिकता देने की पेशकश
मेजर ध्यान चंद को जर्मन की नागरिकता देने की पेशकश की गयी थी. वर्ष 1936 में भारतीय हाकी टीम ने जर्मनी की टीम को 8-1 से हराया था, जिसके बाद ध्यान चंद को हॉकी का जादूगर कहा जाने लगा था. हिटलर ने ध्यान चंद को जर्मनी की नागरिकता देने की और जर्मनी की हॉकी टीम की तरफ से खेलने की. साथ ही उन्हें जर्मनी की सेना में शामिल होने की पेशकश की गयी, हालाँकि ध्यान चंद ने इस पेशकश को ठुकरा दिया था.
फ्रेडी मर्करी और बेन किंग्सले भारतीय मूल के हैं
महान ब्रिटिश गायक, लेखक और निर्माता फ्रेडी मर्करी, रॉक बैंड ‘क्वीन’ के प्रसिद्ध गायक थे. उनका जन्म एक भारतीय मूल के पारसी परिवार में हुआ था. उनका अधिकतर बचपन भारत में बीता.
प्रसिद्ध ब्रिटिश अभिनेता बेन किंग्सले के जन्म का नाम कृष्णा पंडित भांजी है. बेन किंग्सले ने “गांधी” फिल्म में महात्मा गाँधी का किरदार निभाया था. उन्हें ऑस्कर और ग्रैमी पुरुस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.