भारत की 9 शानदार और अविस्मरणीय रेल यात्राएं!

3929

भारतीय रेलवे भारतीय परिवहन व्यवस्था की लाइफलाइन है. भारतीय रेलवे, भारत गणराज्य मंत्रालय के अधीन है. भारतीय रेलवे लाइनस की कुल लम्बाई 1,15,000 किलोमीटर है. भारत की रेल गाड़ियां हर दिन अपनी रेल यात्रा में लगभग 7,500 स्टॉप्स पर रूकती हैं.

भारत का लगभग हर सामान्य व्यक्ति अपने जीवन में एक बार रेल यात्रा जरुर करता है. लेकिन कुछ रेलवे रुट्स और सफ़र ऐसे हैं जो न केवल अद्वितीय हैं बल्कि प्राकृतिक सुन्दरता और रोमांच की पराकाष्ठा का ही दूसरा नाम हैं. यदि आपको रेल यात्रा करना भाता है तो आपको ये रेल-यात्राएं जीवन में एक बार जरुर करनी चाहियें

तो, यह हैं भारत की सबसे खूबसूरत रेल यात्राएँ जो आपके रेल सफर को चिरस्मरणीय और जीवन के महान अनुभव में तब्दील कर देंगी.

1श्रीनगर से बनिहाल (पीर पंजाल रेलवे सुरंग) रेल यात्रा

श्रीनगर-बनिहाल रेलवे सुरंग एशिया की दूसरी सबसे लम्बी रेलवे सुरंग है. जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर से बनिहाल की ट्रेन यात्रा आपके सफर को शानदार बना देगी. सांस को रोक देने वाले खूबसूरत दृश्य, रास्ते में 11.2 किलोमीटर लंबी सुरंग इस सफ़र का प्रमुख झलकियाँ हैं. यह सुरंग पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला में स्थित है. यह रेल लाइन कश्मीर के काजीकुंड को बारामूला शहर से जोड़ती है.

Back