दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम अहमदाबाद शहर के मोटेरा इलाके में बनाया गया है। इसका नाम सरदार पटेल गुजरात स्टेडियम रखा गया है।
1 लाख 10 हजार दर्शकों की क्षमता वाला यह स्टेडियम ऑस्ट्रेलिया के मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड से भी बड़ा है। यह पूरा स्टेस्डियम 63 एकड़ जमीन पर बनाया गया है।
अहमदाबाद में मोटेरा स्टेडियम को वर्ष 1982 में बनाया गया था जिसमें 49,000 दर्शकों की बैठने की क्षमता के थी। वर्ष 2006 में इसकी मरम्मत की गई थी।
साबरमती नदी के तट पर बना यह स्टेडियम 50 एकड़ इलाके में फैला हुआ है। इसका विस्तार 2015 और 2020 के बीच किया गया था। 24 फरवरी, 2020 को इसका उद्घाटन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा किया गया था।
आइये जानतें हैं मोटेरा स्टेडियम के बारे में कुछ खास बातें :-
- मोटेरा स्टेडियम जो 63 एकड़ में फैला है, इसमें तीन प्रवेश द्वार हैं और 76 कॉरपोरेट बॉक्स हैं, जिसमें प्रत्येक की बैठने की क्षमता 25 है।
- एक ओलंपिक आकार का स्विमिंग पूल और चार ड्रेसिंग रूम, एक पार्किंग क्षेत्र जो लगभग 3000 कारों और 10,000 दोपहिया वाहनों को समायोजित कर सकता है।
- स्टेडियम में मुख्य ग्राउंड के अलावा, स्टेडियम के अंदर दो अन्य छोटे ग्राउंड भी हैं।
- स्टेडियम का स्ट्रक्चर ऐसा है कि जब भी कोई खिलाड़ी बाउंड्री मारे तो स्टेडियम में बैठने वाला हर क्रिकेट प्रेमी उस बाउंड्री को देख पाएगा।
- स्टेडियम में 55 कमरों, व्यायामशाला, इनडोर अभ्यास पिचों और फूड कोर्ट के साथ एक क्लब हाउस भी है। मोटेरा स्टेडियम में एलईडी लाइट्स का प्रयोग किया गया है।
- स्टेडियम में प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग इंतजाम किए गए हैं ।
- इस स्टेडियम का आर्किटेक्ट पॉपुलस ने तैयार किया है और एलऐंडटी ने इसे बनाया है। मोटेरा स्टेडियम में बनाए गए अत्याधुनिक ड्रेसिंग रूम खिलाड़ियों को एक अलग ही अहसास देंगे। हर स्टैंड के अंदर एक फूड कोर्ट और हॉस्पिटलटी एरिया बनाया गया है।
- इसी मैदान पर सुनील गावस्कर ने टेस्ट मैचों में 10 हजार रन बनाए थे और इसी मैदान पर कपिल देव ने सर रिचर्ड हेडली के 431 विकेट के रेकॉर्ड को तोड़ा था। मोटेरा मैदान पर ही सचिन ने अपना टेस्ट का पहला दोहरा शतक लगाया था।