Tuesday, October 8, 2024
30.1 C
Chandigarh

विश्व का पहला ‘ओम’ आकृति वाला शिव मंदिर

सृष्टि के रचियता कहे जाने वाले त्रिदेव ब्रह्मा, विष्णु, महेश को ‘ॐ’ (ओम) का प्रतीक माना जाता है। ओम का निराकार स्वरूप धरती पर पहली बार राजस्थान में साकार हुआ है। राजस्थान के पाली जिले की मारवाड़ तहसील के जाडन गांव में ‘ओम’ की आकृति वाला शिव मंदिर बनकर तैयार है।

ओम आश्रम के सचिव स्वामी फूलपुरी ने बताया कि विश्वदीप गुरुकुल में स्वामी महेश्वरानंद के आश्रम में ओम की आकृति वाले इस भव्य मंदिर को बनाने में 28 साल का समय लगा। इसका निर्माण कार्य 23 जनवरी 1995 से चल रहा है। करीब 250 एकड़ में फैले आश्रम के बीचोंबीच इस मंदिर को बनाया गया है। शिलान्यास समारोह में देशभर से साधु-संतों ने हिस्सा लिया था।

World's-first-Shiva-temple-with-Om-shape

चार खंडों में विभाजित मंदिर

यह शिव मंदिर चार खंडों में विभाजित है। एक पूरा खंड भूगर्भ में बना हुआ है जबकि तीन खंड जमीन के ऊपर हैं। बीचोंबीच स्वामी माधवानंद की समाधि है। भूगर्भ में समाधि के चारों तरफ सप्त ऋषियों की मूर्तियां हैं।

नागर शैली में बना मंदिर

इस मंदिर में जैसे-जैसे प्रवेश करेंगे, मंदिर की भव्यता आंखों में समाती चली जाएगी। मंदिर की ऐतिहासिक नक्काशी इसकी दूसरी खासियत है। मंदिर जितना विशाल है, उतनी ही इसकी नक्काशी सजीव है। मंदिर नागर शैली में बना है और यहां की हर दीवार भगवान के स्वरूपों और भारतीय संस्कृति की गवाह नजर आती है।

शिखर पर ब्रह्मांड की आकृति

आश्रम में भगवान शिव की 1008 अलग-अलग प्रतिमाएं और 12 ज्योतिर्लिंग स्थापित की गए हैं। मंदिर परिसर में कुल 108 कक्ष हैं। इसका शिखर 135 फुट ऊंचा है। सबसे ऊपर वाले भाग में महादेव का शिवलिंग स्थापित है जिसके ऊपर बह्मांड की आकृति बनाई गई है। जाडन आश्रम में शिवालय के अलावा श्री माधवानंद योग विश्वविद्यालय भी स्थापित किया गया है।

चार मंजिला इस इमारत में स्कूल-कॉलेज भी होंगे। इसका निर्माण विश्वदीप गुरुकुल ट्रस्ट की ओर से करवाया गया है। खास बात यह है कि आश्रम के निर्माण में धौलपुर का बंशी पहाड़ का पत्थर काम में लाया गया है।

om-shape-temple-in-pali-rajasthan

गर्भगृह के सामने नंदी की प्रतिमा

केवल आसमान से ही नहीं, बल्कि धरती से भी मंदिर की खूबसूरती देखते ही बन रही है। मंदिर में प्रवेश से पहले नंदी की प्रतिमा के दर्शन होते हैं। यह प्रतिमा भी बेहद खास है।

जिस तरह केदारनाथ में गर्भगृह के सामने नंदी बैठे हुए हैं, ठीक उसी तरह इस मंदिर में भी नंदी को गर्भगृह के ठीक सामने बैठाया गया है। यहां से मंदिर के गर्भगृह की भव्यता को देखा और महसूस किया जा सकता है।

कैसे पहुंचें इस मंदिर में

जाडन आश्रम पाली से गुजर रहे नैशनल हाईवे 62 पर सड़क किनारे स्थित है। निकटवर्ती एयरपोर्ट जोधपुर करीब 71 किलोमीटर दूर है। ट्रेन के जरिए मारवाड़ जंक्शन तक पहुंच सकते हैं जो यहां से 23 किलोमीटर है।

पंजाब केसरी से साभार

Related Articles

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

15,988FansLike
0FollowersFollow
110FollowersFollow
- Advertisement -

MOST POPULAR