वायरल वीडियो :- शख्स ने दाढ़ी से उठाई 63 किग्रा की महिला

2540

आए दिन सोशल मीडिया पर कई वीडिओज़ वायरल होते रहते हैं। ऐसा ही एक वीडियो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो शेयर किया है।

जिसमें एक शख्स ने अपनी दाढ़ी से 63 किलो की महिला को उठाकर रिकॉर्ड कायम किया है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।

इस शख्स का नाम एंटानास कोंट्रीमास (Antanas Kontrimas) है। उसने अपनी दाढ़ी से 63.80 किलोग्राम तक की महिला को उठाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल किया।

ये वीडिया सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

एक यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘यह सचमुच प्रभावशाली है‘।

एक और यूजर ने लिखा, ‘आप उनकी आंखों में दर्द देख सकते हैं’ l

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला हार्नेस की मदद से शख्स की दाढ़ी से बंधी हुई है, शुरुआत में यह काम देखने में बेहद मुश्किल लगता है लेकिन एंटानस आसानी से इसमें कामयाबी हासिल कर लेते हैं।

हालांकि ऐसा करते वक्त उन्हें काफी दर्द भी झेलना पड़ता है जो कि उनके चेहरे पर बिलकुल साफ नज़र आता है, लेकिन ये सारा दर्द तब ख़त्म हो गया, जब एंटानस कोंट्रीमास (Antanas Kontrimas) का नाम विश्व रिकॉर्ड दर्ज हो गया।

यह भी पढ़ें :-