Wednesday, January 22, 2025
14.1 C
Chandigarh

TV के सितारें, जो असल ज़िन्दगी में हैं भाई-बहन

टेलीविज़न की रंगीन दुनिया में कई भाई-बहन की जोड़ियां काम करती हैं, लेकिन उन जोड़ियों को बहुत कम ही लोग जानते है. इनमें से कुछ भाई-बहन की जोड़ी तो Equally Famous हैं, लेकिन कुछ ऐसी भी जोड़ियाँ है जिनमे दोनों में से एक को ही शौहरती की ऊंची छलांग लगाने को मिली.

आईये मिलते है टीवी की दुनिया के कुछ ऐसी प्रसिद्ध भाई-बहन की जोड़ियों से:

मिश्कत वर्मा और मिहिका वर्मा

‘ये हैं मोहब्बतें’ में मिहिका ने काफ़ी प्रभावशाली अभिनय किया था. मिश्कत के लुक्स की तो लड़कियां दीवानी हैं. ‘और प्यार हो गया’ सीरियल से उन्होंने नाम कमाया.

पीयूष सहदेव और मेहर विज

महर ने ‘बजरंगी भाईजान’, ‘दिल विल प्यार व्यार’, ‘लकी…नो टाइम फॉर लव’ जैसी फ़िल्मों और ‘किस देश में है मेरा दिल’, ‘राम मिलाए जोड़ी’जैसे डेली सोप्स में काम किया है. ‘बेहद’,’सपने सुहाने लड़कपन के’ में नज़र आने वाले पीयूष सहदेव उनके रियल लाइफ़ में ब्रदर सिस्टर हैं.

वरुण बडोला और अल्का कौशल

‘बनेगी अपनी बात’, ‘देश में निकला होगा चांद’, ‘कोशिश-एक आशा’, ‘अस्तित्व…एक प्रेम कहानी’ में नज़र आ चुके हैं वरुण. अल्का कौशल ने ‘कुमकुम’, ‘सरोजिनी’, ‘स्वरागिनी’ जैसे सीरियल्स में काम किया है.

अयान जुबैर और जन्नत ज़ुबैर रहमानी

फूलवा फेम बाल कलाकार जन्नत और जोधा अक़बर में छोटे सलीम का किरदार निभा चुके अयान असल ज़िन्दगी में भाई-बहन हैं.

अक्षय डोगरा और रिद्धि डोगरा

रिद्धी डोगरा ने कई सीरियल में काम किया है. ‘मर्यादा… लेकिन कब तक’, ‘सावित्री’ में उन्होंने अपनी ऐक्टिंग स्कील्स का प्रदर्शन कर दर्शकों के दिलों में जगह बनाई. ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ में अक्षय डोगरा ने अभिनय किया था.

बख्तियार ईरानी और डेलनाज ईरानी

बख्तियार ने ‘इस प्यार को क्या नाम दूं?’, ‘लो हो गई पूजा इस घर की’,’मिले जब हम तुम’ जैसे डेली सोप्स में काम किया था. ‘कल हो ना हो’, ‘हमको दीवाना कर गए’ जैसी फ़िल्मों और ‘यस बॉस’, ‘शरारत’, ‘बा, बहू और बेबी’ जैसे सीरियल में काम कर चुकी डेलनाज़ ईरानी उनकी रियल लाइफ़ सिस्टर हैं.

आलोक नाथ और विनीता मलिक

बॉलीवुड में कई फ़िल्मे और छोटे पर्दे पर कई सीरियल्स में काम कर चुके आलोकनाथ की बहन हैं विनीता मलिक. वीनिता ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘कसौटी ज़िन्दगी की’,’काव्यांजलि’ जैसे लोकप्रिय डेली सोप्स में काम किया है.

आरती सिंह और कृष्णा अभिषेक

कॉमिडियन क्रुष्णा ने ‘बोल बच्चन’, ‘एंटरटेनमेंट’ जैसी फ़िल्मों में काम किया है. ‘मायका’, ‘गृहस्थी’, ‘परिचय’ जैसे डेली सोप्स में नज़र आ चुकी आरती, कृष्णा की रियल लाइफ़ सिस्टर हैं.

Also Read:-
इतिहास के 10 अविश्वसनीय संयोग

Related Articles

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

15,988FansLike
0FollowersFollow
110FollowersFollow
- Advertisement -

MOST POPULAR