Sunday, December 22, 2024
22.3 C
Chandigarh

500 1000 करेंसी नोट बंद: जानिए क्या हैं इसके मायने! क्या करें और नहीं (वीडियो सहित)

नोट बंद : भ्रष्टाचार, कालाधन और जमाखोरी के खिलाफ ऐतिहासिक कदम उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 500 रुपये और 1000 रुपये के नोटों के प्रचलन को समाप्त करने की घोषणा की है. मंगलवार रात 12 बजे से 500 रुपये और 1000 रुपये के नोट सिर्फ कागज के टुकड़े रह जाएंगे और यह रकम वैध नहीं होगी. वहीं रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 500 और 2000 के नए नोट जारी करने की तैयारी में है.

पीएम मोदी के “राष्ट्र के नाम संबोधन” की मुख्य बातें:

  1. 500 तथा 1000 रुपये के पुराने नोट खत्म करने के बावजूद आप अगले 72 घंटे यानी 11 नवंबर की मध्य रात्रि तक सरकारी अस्पतालों, सहकारी दुकानों, सरकारी बसों, रेलवे, हवाई अड्डों, पेट्रोल पम्प पर स्वीकार किए जा सकेंगे.
  2. सरकारी बसों, रेल तथा हवाई जहाज के टिकट खरीदने में आप 500 तथा 1000 रुपए के नोटों का इस्तेमाल कर सकते है.
  3. 100 रुपये, 50 रुपये, 20 रुपये, 10 रुपये, 5 रुपये, एक रुपये के नोट और सभी सिक्के चलेगें.
  4. 10 नवंबर से 30 दिसंबर 2016 तक अपने-अपने बैंकों में 500 रुपये और 1,000 रुपये के नोट जमा करा सकेंगे.
  5. कुछ कारणों से जो लोग 500 रुपये और 1,000 रुपये के नोट 30 दिसंबर तक जमा नहीं करा सकेंगे, वे लोग पहचान पत्र, आईडी कार्ड या आधार कार्ड दिखाकर रिजर्व बैंक में 31 मार्च 2017 तक नोट बदलवा सकते हैं.
  6. पीएम मोदी ने 2000 रुपये और 500 रुपये के नये नोट जारी किए जाने की घोषणा की है.
  7. 9 नवंबर को सारे बैंक जनता के लिए बंद रहेंगे.
  8. 10 नवम्बर को कुछ स्थानों में ATM काम नहीं करेंगे.
  9. अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर विदेश से आ रहे या जा रहे लोगों के पास यदि पुराने नोट हैं तो ऐसे नोटों की 5,000 रुपये तक की राशि को नये और मान्य नोटों से बदलने की सुविधा दी जाएगी.

यह भी पढ़े: RBI द्वारा जारी किए गए 500 और 2000 रुपए के नए नोट के 17 फीचर्स

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भ्रष्टाचार, कालाधन और जमाखोरी के खिलाफ ऐतिहासिक कदम पर उठे सवालों के जवाब…

बंद हुए 500 और 1000 के नोटों को बदलनें के लिए क्या करना होगा?

अगर आप बड़े नोटों को छोटे नोटों से बदलना चाहते है तो 10 नवंबर से 24 नवंबर 2016 तक ही कर सकेगे. इसका मतलब यह हुआ कि आपके पास नोट बदलने के लिए सिर्फ 15 दिन हैं. अगर आप 500-1000 रुपये के नोट को अपने खाते में जमा करवाना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास 30 दिसंबर 2016 तक का समय है.

जिन्हें तुरंत पैसे चाहिए और उनके पास सिर्फ 500-1000 के नोट ही हैं तो वो उस स्थिति में क्या करें?

आप अपने 500-1000 रुपये के नोट बैंकों में या पोस्ट ऑफिस ले जाएं और तुरंत पान कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड या सरकारी वोटर कार्ड जैसे डॉक्यूमेंट दिखाकर तुरंत आप इनके बदले नए नोट ले सकते हैं जो अब से देश में चलन में हैं.

जरूरी काम के लिए पैसे कहां से लाएं

रेलवे, सरकारी बस काउंटर, एयरलाइंस, अस्पताल, एयरपोर्ट और पेट्रोल पंपों (इंडियन ऑयल, एचपी, बीपी) पर 500-1000 रुपये के नोट 11 नवंबर आधी रात तक खरीदारी कर सकते हैं. इसके अलावा सरकारी ऑथराइज्ड दूध के बूथ, क्रिमिशन हाउस (शवदाह गृह) पर भी ये नोट 11 नवंबर की आधी रात तक लिए जाएंगे तो आपके जरूरी कामों में किसी तरह की दिक्कत नहीं आएगी. आप कतई परेशान ना हों.

क्या 1 ही दिन अलग-अलग बैंकों से पैसे एक्सचेंज करा सकते हैं?

जी नहीं, जिस बैंक में आपका खात है सिर्फ आप वहीं नोट एक्सचेंज करा सकते है. यदि अप्प दूसरे बैंक में जमा करवायेगे तो आपको अपने खाते की डीटेल्स और अपना आईडी कार्ड दिखाना होगा. अगर किसी के पास खाता ही नहीं है तो वो किसी दोस्त या रिश्तेदार से लिखित में मंजूरी लेकर उसके खाते वाले बैंक में नोट एक्सचेंज कर पाएंगे.

अगर किसी कारणवश 30 दिसंबर तक नोट जमा नहीं किए तो क्या पैसे डूब जाएंगे?

नहीं! अगर किसी वजह से 30 दिसंबर तक 500-1000 रुपये के नोट जमा नहीं कर पाए तो 31 मार्च 2017 तक का समय है, रिजर्व बैंक इसके लिए अलग सेंटर या ऑफिस तय करेगा जहां जाकर आप ये नोट जमा करा सकते हैं. बस वजह बतानी होगी कि पहले क्यों नहीं जमा कराए और पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड दिखाना होगा.

लेकिन इन सवालों के कोई जवाब नहीं?

  1. देशभर में 40 हजार से ज्यादा शादियां आने वाले 2-3 दिनों में हैं. लोगों ने हलवाई, टेंट वाले आदि को देने के लिए पैसे घर पर रख रखा है. वो अब क्या करेंगे? बैंक जाकर भी बदलवाते हैं तो सिर्फ 4 हजार रुपए ही बदलवा सकेंगे!
  2. 9-10 तारीख को हर छोटी फैक्ट्रियों, कारखानों के कर्मचारियों को सैलरी दी जाती है. फैक्ट्रियों और कारखानों के मालिक एक साथ इतने पैसे नहीं बदलवा सकते है. ऐसे में क्या कर्मचारियों की तनख्वाह नहीं अटक जाएगी?
  3. कुछ मजदूर ऐसे भी है जिनका बैंक खाता नहीं है, वो यह अपने नोट कहां बदलवाएंगे? क्या इसका दिहाड़ी मजदूरों पर असर पड़ेगा? क्या वे भूखे रहेंगे?

25 देशों में बैन हैं बड़े नोट

चीन, ब्रिटेन, अमेरिका, सिंगापुर जैसे 25 से ज्यादा बड़े देशों में बड़े नोटों पर पूरी तरह से बैन है. चीन में 100 युआन, अमेरिका में 100 डॉलर और ब्रिटेन में 50 पाउंड से बड़ा नोट चलन में नहीं रहता. ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल ने बड़े नोटों को भ्रष्टाचार की सबसे बड़ी वजह बताया था.

Related Articles

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

15,988FansLike
0FollowersFollow
110FollowersFollow
- Advertisement -

MOST POPULAR