Tuesday, January 21, 2025
13.7 C
Chandigarh

ये तस्वीरें आपको हैरानी में डाल देंगी!

हमारी पृथ्वी बहुत अद्भुत है. पृथ्वी में ऐसी कई जगहें हैं, जिनके बारे में जान कर आप हैरत में पड़ जायेंगे. कई बार ऐसे प्राकृतिक दृश्य और जगहें देखने को मिलती हैं, जिन्हें देखकर हम अपने आपको भाग्यशाली समझते हैं. दुनिया की अद्भुत जगहों और विस्मयकारी दृश्यों की, कैमरे में कैद कुछ ऐसी हीं तस्वीरें, यहाँ पर प्रस्तुत हैं.

पश्चिमी यॉर्कशायर के ऊपर लेंटीकूलर बादल

all-of-these-photos-are-100-real-1
इन दुर्लभ लेंटिकुलर बादलों को पश्चिम यॉर्कशायर में पड़ती जगह पेन्निनेस में देखा गया था. इस तरह के दुर्लभ बादल हिमालय पर्वतीय क्षेत्रों के आस-पास दिखायी देते हैं. यहां लेन्टीक्यूलर बादलों का होना बहुत ही दुर्लभ दृश्य था.

लाल रंग का समुद्री तट, पाजिन, चीन

all-of-these-photos-are-100-real-2
यह लाल समुद्री तट, चीन के पांजीन शहर के पास है. यह समुद्री तट लाल घास से घिरा हुआ है, जो इस बीच को सबसे अलग बना देती है. इस समुद्री तट की ज्वार भूमि दुनिया भर के हज़ारों पक्षियों को अपनी तरफ आकर्षित करती है. यह जगह प्रवासी पक्षियों के लंबे सफर के रास्ते में पड़ती है, इसलिए प्रवासी पक्षी यहाँ कुछ समय के लिए रुकते हैं.

सालार दे उयुनि, बोलीविया (Salar de Uyuni, Bolivia)

all-of-these-photos-are-100-real-3
बोलीविया के सलार दे उयुनी में दुनिया का सबसे बड़ा नमक-पठार (Salt pan) है. यह जगह बोलीविया के दक्षिण-पश्चिम में पोटोसी में स्थित है. इस जगह की ऊंचाई समुद्र तल से 3,656 मीटर (लगभग 11,995 फीट) है.

चमकती गुफाएं, न्यूजीलैंड

all-of-these-photos-are-100-real-4
चमकती या ग्लो-वोर्म्स (Glow Warms) गुफाएं, न्यूजीलैंड के उत्तरी द्वीप के वैतोमो (Waitomo) जगह पर स्थित है. इन गुफाओं में अलग तरह के जुगनू हैं. इस तरह के जुगनू सिर्फ न्यूजीलैंड में पाए जाते हैं. इन जुगनुओं का आकार एक मच्छर जितना होता है. “वैतोमो” शब्द माओरी भाषा से लिया गया है. यह गुफाएं जुगनुओं की वजह से चमकती रहती हैं.

विक्षिप्त बादल (Asperatus Clouds), न्यूजीलैंड

all-of-these-photos-are-100-real-5
इस तरह के बादलों को 2006 में न्यूजीलैंड के आकाश में देखा गया था, जबकि उससे पहले इस तरह के बादलों का कोई रिकॉर्ड नहीं है. अगर आप ने Asperatus बादलों का नाम कभी नहीं सुना, तो इसका कारण यह है कि इस तरह के बादल पहली बार आकाश में देखने को मिले हैं. अभी तक इन बादलों का नाम अन्तराष्ट्रीय संस्थाओं द्वारा पूरी तरह से स्वीकार नहीं किया गया है.

मोर्निंग ग्लोरी (Morning Glory) बादल, ऑस्ट्रेलिया

all-of-these-photos-are-100-real-6
मोर्निंग ग्लोरी बादल बहुत दुर्लभ बादल हैं. यह आस्ट्रेलिया में निम्न स्तर वायुमंडल में देखे गए थे. यह बादल एक एकांत लहर की तरह दिखाई देते हैं. इस तरह के बादलों को दुनिया के कई हिस्सों में देखा जा चुका है. इस तरह के बादल तब बनते हैं, जब लहरें रोल बादल का रूप ले लेती हैं.

साफ नीला पानी, ग्रीस

all-of-these-photos-are-100-real-7
यह जगह एक यूनानी द्वीप है, जिसका नाम कोर्फू है. यह दुनिया के सबसे साफ़ तैरने वाले पानी की जगहों में से है. यहाँ का पानी इतना साफ़ है कि नाव हवा में उड़ती प्रतीत होती हैं!

सिंकहोल (Sink Hole), ग्वाटेमाला

all-of-these-photos-are-100-real-8
यह सिंकहोल, ग्वाटेमाला शहर में 2010 में भयंकर आपदा की वजह से बना था. इस आपदा की वजह से तीन मंजिला कारखाना, जो 65 फीट घेरे में बना था, यह कारखाना 100 फीट अंदर जमीन में धस गया था. यह सिंकहोल के बनने की मुख्य वजह पकाया ज्वालामुखी का फटना, उष्णकटिबंधीय तूफ़ान का आना और सीवर पाइप में रिसाव होना था.

रिजायना सिल्वेरा द्वारा बनाया गया Abyssal

1all-of-these-photos-are-100-real-10
यह तस्वीर बहुत ही अदभुत है. इसमें खिड़कियों को जमीन पर इस तरह से कलाकारों द्वारा बनाया गया है, जो अपने आप में एक हैरान कर देने वाला दृश्य बनाता है. इस जमीन पर चलने वाले लोग ऐसे दिखाई देते हैं, जैसे वो हवा में चल रहे हैं.

जमी हुई झील का दृश्य, न्यूजीलैंड

1all-of-these-photos-are-100-real-11
लिंडन झील (Lyndon Lake) न्यूजीलैंड के कैंटरबरी क्षेत्र में स्थित है. यह झील सर्दियों में पूरी तरह बर्फ से जम जाती है. इस दृश्य में इस झील के जमे होने का अदभुत दृश्य दिखाया गया है. यह झील न्यूजीलैंड के राजमार्ग 73 पर पड़ती है.

यह भी पढ़ें:-

Related Articles

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

15,988FansLike
0FollowersFollow
110FollowersFollow
- Advertisement -

MOST POPULAR