आपने कई लोगों को अपनी उंगलियां चटकाते हुए देखा होगा और उँगलियों को चटकाने से आने वाली आवाज को भी सुना होगा। आखिर यह आवाज़ कैसे और कहां से आती है?
वैज्ञानिकों का कहना है कि हमारी उंगलियों के जोड़ों के आसपास एक लिक्विड या Fluid होता है, जिसे साइनोविल फ्लूड कहते हैं। इस Fluid में Air यानी हवा घुली होती है।
जब हम उंगलियों को जरूरत से ज्यादा बेंड कर देते हैं या मोड़ देते हैं तो ये हवा बुलबुलों के रूप में उस Fluid से बाहर निकलने लगती है और इन्हीं बुलबुलों के निकलने की वजह से चट-चट की आवाज होती है।
आपने यह भी ध्यान दिया होगा कि एक बार उंगलियों को चटकाने के बाद कुछ समय तक उसे मोड़ने पर आवाज नहीं आती है, ऐसा तब तक होता है जब तक कि फिर से हवा उस Fluid में घुल नहीं जाती।
ऐसा होने में कम से कम 10 से 15 मिनट का वक्त लगता है। एक तो कारण यह है। इसके अलावा एक दूसरा कारण है कि ऐसा Tissue की वजह से भी हो सकता है।
अंगड़ाई लेने पर हड्डियों (Bones) और मांसपेशियों (Muscles) के बीच पाए जाने वाले ऊतकों (Tissues) पर तनाव (Stress) पड़ने लगता है, जिससे ये अपनी जगह से हट जाते हैं और हमें चटकने की आवाज सुनाई देती है।
यह भी पढ़ें :-
- दुनिया का एकमात्र ऐसा परिवार, जिसके हर सदस्य के हाथों और पैरों में हैं 12-12 उंगलियां!!
- ‘फिंगर पेटिंग’ के बच्चों को होने वाले फायदे!!
- उंगलियों से जुड़े कुछ रोचक तथ्य