दुनिया में बहुत सी ऐसी चीज़ें हैं, जिनके बारे में शायद ही आप जानते होगें. संसार में हर चीज़ का कोई ना कोई मतलब ज़रूर होता है. चाहें वह छोटी से छोटी चीज़ ही क्यों ना हो. आज हम ऐसी ही कुछ तस्वीरें दिखाएंगे, जिनको देखकर आप कहेंगे छोटा है तो क्या हुआ. आइए जानते हैं दुनिया के सबसे छोटे अजूबे.
दुनिया की सबसे छोटी गन स्विस मिनी गन (Swiss Mini Gun) का अविष्कार स्विट्जरलैंड में हुआ है. स्विस मिनी गन का वजन केवल 19.8 ग्राम है. यह दुनिया की सबसे छोटी गन होने के बावजूद किसी की जान लें सकती है.
आदित्य रोमियो देव को लम्बाई 0.84 मीटर है और वह दुनिया के सबसे छोटे बॉडी बिल्डर है.
ड्वार्फ लिज़र्द (Dwarf Lizard) दुनिया की सबसे छोटी छिपकली है. जरागुन राष्ट्रीय पार्क, डोमिनिकन गणराज्य (कैरेबियन देश) में ही दिखती है.
दुनिया की सबसे छोटी कार पील पी50 को पील इंजीनियरिंग कपंनी ने 1962 से 1965 के बीच में बनाया था. दुनिया की सबसे छोटी कार का वजन मात्र 68 किलोग्राम है जिसको केवल गलियों में ही इस्तेमाल किया जाता है.
संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (UNESCO) ने ईरान में सबसे छोटा स्कूल खोला हुआ है, जिसमें सिर्फ़ 4 बच्चे पढ़ते है.
वू रुइशें (Wu Ruishen) ने सबसे छोटी केतली तैयार की, जिसका वजन मात्र 1.4 ग्राम है.
सार्क दुनिया की सबसे छोटी जेल है. यह जेल सार्क द्वीप के गर्नजी (Guernsey) में है. इस जेल का निर्माण 1856 में हुआ था, जिसमें केवल 2 ही लोगों को कैद किया जा सकता है.
अमेरिका के उष्णकटिबंधीय वन में मिलने वाला ये बंदर दुनिया का सबसे छोटा बंदर है. इनका वज़न केवल 113.3 ग्राम होता है.
सैन फ्रांसिस्को की WSPS दुनिया की सबसे छोटी डाक सेवा है.
यह भी पढ़ें:
- विश्व के 10 सबसे छोटे व्यक्ति
- विश्व के 10 सबसे छोटे देश!
- दुनिया के 6 सबसे खतरनाक आइलैंड
- “इतिहास” से जुड़ी हुई कुछ महत्वपूर्ण बातें!
- भारत के बारे में कुछ दिलचस्प तथ्य
- एशिया का सबसे साफ सुथरा गाँव, मावलिननॉन्ग मेघालय
- 10 Haunted Roads In India!!!!