मोमबत्ती का वास्तु शास्त्र में बहुत खास महत्व होता है। माना जाता है कि कैंडल्स जलाने से घर में एनर्जी का संतुलन बना रहता है। ये नेगेटिव एनर्जी को दूर करके उसे पॉजिटिव एनर्जी में बदल देती है।
आजकल बाजार में कई तरह की अलग-अलग डिज़ाइन वाली मोमबत्तियां देखने को मिलती हैं। घर में अलग-अलग स्टाइल और रंगों की मोमबत्तियां बहुत ही सुंदर लगती हैं।
आज के समय में लोग घर को सजाने के लिए भी मोमबत्तियों का इस्तेमाल करते हैं। ये न सिर्फ घर में रोशनी करती हैं बल्कि घर के माहौल में चार चांद लगा देती हैं और उसे खुशनुमा बना देती है।
आज पोस्ट में हम आपको मोमबत्तियों के कुछ ऐसे डिज़ाइन बताने जा रहे हैं जिन्हें देखकर ये समझ पाना मुश्किल है कि ये मोमबत्ती है या कोई खाने की डिश, तो चलिए देखते हैं :-
1) ये तरबूज नहीं मोमबत्ती हैं!!
2) इसे देखकर आपके मुँह में पानी आ गया होगा लेकिन ये केवल ओरियो और दूध की तरह दिखने वाली मोमबत्ती है।
3) ये नींबू की तरह स्लाइस लग रहे हैं पर ये मोमबत्ती है!
4) इसे फ्लेवर्ड फ्रूट शेक न समझे, यह कैंडल्स है!
5) कैंडी कॉर्न के तरह दिखने वाली मोमबत्ती
6) ये खूबसूरत सी दिखने वाली कोई डिश नहीं बल्कि कैंडल्स है
7) इसे देखकर तो आप जरूर सोच रहे होंगे कि ये क्रिसमस कपकेक है लेकिन यह भी एक मोमबत्तियों का सेट है।
8) चेरी चीज़ केक स्लाइस नहीं मोमबत्ती ही है भाई!
9) ये है कीवी कैंडल्स
10) गलती से इसे लेमन ड्रिंक समझ कर मत पी लेना, ये भी कैडल्स है!
यह भी पढ़ें :-