माधुरी दीक्षित के लोकप्रिय गाने ‘घाघरा’ पर कोरियाई छात्रों का डांस देखकर हैरान रह जायेंगे आप, वीडियो देखें

882

गाने सूनना किसे पसंद नहीं है खासकर बालीवुड के गानों की बात करें तो इनका क्रेज इतना बढ़ता जा रहा है कि इनकी चर्चा दूर-दूर तक होती है। बालीवुड के गानों की धूम भारत ही नहीं विदेशों तक मची है।

ऐसा देखने को तब मिला जब कुछ कोरियाई छात्रों को बालीवुड के गानों पर डांस करते देखा गया। एक वायरल वीडियों  में कोरियाई छात्र बालीवुड फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ के माधुरी दीक्षित के गाने पर डांस करते दिख रहे हैं। इस वीडियो को काफी पसंद भी किया जा रहा है।

हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में, कोरियाई छात्रों के एक समूह को हिट आइटम नंबर ‘घाघरा’ की धुन पर थिरकते देखा जा सकता है।

सभी छात्र गाने के हर लाइन पर ऐसे डांस कर रहे हैं मानों उन्हें गाना समझ आ रहा हो। 2013 की फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी‘ के गाने घागरा पर माधुरी दीक्षित और रणबीर कपूर ने अभिनय किया था जो लोगों ने काफी पसंद किया था।

इस गाने में कोरियाई छात्रों न केवल अच्छा डांस कर रहे हैं बल्कि उन्हें पारंपरिक भारतीय पोशाक में भी देखा जाता सकता है, जहां लड़कियों ने घाघरा पहना हुआ है और लड़कों ने कुर्ता-पायजामा।

यह भी पढ़ें :-