Saturday, July 27, 2024
30.5 C
Chandigarh

जे. जयललिता के बारे में जानने योग्य तथ्य, तस्वीरों सहित!

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता जयरामन का निधन 5 दिसम्बर को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में हो गया. जे. जयललिता 68 वर्ष की थीं और पिछले करीब 3 माह से अस्पताल में भर्ती थीं. आइए जानें जयललिता के जीवन से जुड़े कुछ जाने अनजाने तथ्य..

जयललिता के बचपन और करियर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें…

जयललिता का जन्म कर्नाटक के मैसूर में 24 फरवरी 1948 को हुआ. जयललिता जब दो साल की थी तभी उनके पिताजी का देहांत हो गया था. वह बचपन से ही अपनी माँ और नाना-नानी के साथ बेंगलुरु में रहती थी.

jayalalitha

वह बचपन से ही पढ़ाई में होशियार थीं और वह लॉ करना चाहती थी लेकिन परिवार की आर्थिक परेशानियों के कारण उन्हें फिल्मों में काम करना पड़ा.

jayalalitha-image जयललिता

जयललिता ने केवल 15 साल की आयु में ही स्टार अभिनेत्री के रूप में पहचान बना ली थी. उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर में बहुत से फिल्मों में काम किया था. उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर में हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, कन्नड़, तेलुगु जैसी फिल्मों में काम किया है.

jayalalitha1

जयललिता ने अपनी पहली फिल्म उस समय की थी जब वह स्कूल में थी. उनकी पहली फिल्म ‘एपिसल’ नाम की अंग्रेजी फिल्म थी. उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर में सर्वाधिक फ़िल्में अपने मेंटर, सहयोगी, राजनीतिक गुरु एमजी रामचंद्रन के साथ की हैं.

jayalalitha-rare-pics जयललिता

एम॰जी॰ रामचंद्रन 1982 में जयललिता को राजनीतिक जगत में लाये. उन्हें ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (अन्नाद्रमुक) की सदस्या बनाया गया. उसके बाद  उन्हें 1983 में पार्टी का प्रचार सचिव नियुक्त किया गया. वह, 1984 से लेकर 1989 तक तमिलनाडु से राज्यसभा की सदस्य भी रही थी.

jayalalitha-rare-image जयललिता

जयललिता 1991 में पहली बार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री बनीं और राज्य की सबसे कम उम्र की मुख्यमंत्री भी रहीं. 2001 में फिर से मुख्यमंत्री बनीं लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उनकी नियुक्ति अवैध घोषित कर दी. मद्रास हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद 2002 में तीसरी बार और 2011 में चौथी बार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री बनीं.

tamil-nadu-nhief-ninister-jayalalitha

जयललिता ने 16 साल की आयु में ‘वेन्निरा अदाई’ फिल्म में काम किया था. फिल्म में अभिनेत्री होने के बावजूद वे इस फिल्म को थिएटर में नहीं देख पाईं क्योंकि उस समय उनकी आयु 18 साल से कम थी. वह तमिल सिनेमा में पहली अभिनेत्री थी जिसने स्कर्ट और हाफ स्लीव पहना था.

first-film-in-jayalalitha-image

Related Articles

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

15,988FansLike
0FollowersFollow
110FollowersFollow
- Advertisement -

MOST POPULAR