एप्पल कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है. एप्पल कंपनी को शुरुआती दिनों में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था, लेकिन उसके बाद कंपनी ने बहुत लोकप्रियता हासिल की. अब तो ऐसा वक्त आ गया है कि हर आदमी चाहता है कि एक बार वह एप्पल का फोन ज़रूर लें. आज हम आपको एप्पल कंपनी के बारे में ऐसे दिलचस्प तथ्य बताएंगे, जिनके बारें में आपको शायद ही पता होगा.
- Apple कंपनी की स्थापना अप्रैल फूल के दिन यानि 1 अप्रैल 1976 में हुई थी.
- एप्पल कंपनी का सबसे पहला लोगो न्यूटन की तस्वीर थी. Apple कंपनी ने एक प्रोडक्ट का नाम न्यूटन के नाम पर रखा था. आईफोन से पहले एप्पल कंपनी इसी प्रोडक्ट पर निर्भर थी.
- शुरुआती दिनों में कंपनी को मंदी का सामना करना पड़ा था. 1976 में कंपनी को APPLE-I कम्प्यूटर के कुछ ऑर्डर मिले थे, जॉब्स और उनके पार्टनर वॉजनिएक के पास इस ऑर्डर को पूरा करने के लिए पैसे नहीं थे. ऑर्डर पूरा करने के लिए जॉब्स और वॉजनिएक को अपना सामान तक बेचना पड़ा था. जॉब्स ने ऑर्डर को पूरा करने के लिए अपना पसंदीदा वॉल्सवेगन वैन तक बेच दिया था.
- Apple कंपनी ने 1985 में स्टीव जॉब्स को कंपनी से निकाल दिया था, लेकिन 1996 में फिर से कंपनी में वापसी बुला लिया.
- एप्पल कंपनी की बढ़ती लोकप्रियता के कारण स्टीव जॉब्स मात्र 25 साल की उम्र में ही करोड़पति बन गया था. 25 वर्ष की उम्र में स्टीव जॉब्स की कुल पूंजी 7 बिलियन डॉलर से ज़्यादा थी और स्टीव जॉब्स कंपनी के सबसे बड़े शेयर होल्डर थे.
- एप्पल के CEO टिम कुक अपने कर्मचारियों को हर दिन सुबह 4.30 बजे ही ई-मेल कर देते हैं.
- Apple के सह संस्थापक रोनाल्ड वेन ने अपने शेयर 800 डॉलर में बेचे दिए थे, जिनकी आज के समय में कीमत 35 अरब डॉलर होगी.
- एप्पल कंपनी का 61 प्रतिशत बिज़नस अमेरिका के बाहर फैला हुआ है. इसी बात से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि प्रॉफिट का एक तिहाई हिस्सा अमेरिका से नहीं, बल्कि बाकी देशों से आता है.
- 2012 में कंपनी ने लगभग 40 मिलियन आईफोन बेचे थे. औसत करीब 1,10,000 आईफोन प्रति दिन बेचे गए. एप्पल कंपनी के आईफोन दुनिया भर के करीब 89 देशों में बेचे जाते हैं.
- कंपनी में नौकरी करने वाला हर तीसरा आदमी भारतीय है.
- iPhone का प्रोसेसर वास्तव में सैमसंग कंपनी द्वारा बनाया गया है.
- कंपनी ने सबको चौंकाते हुए 2010 में सबसे मूल्यवान टेक्नोलॉजी कंपनी होने का खिताब हासिल कर लिया. इससे पहले, जो केवल माइक्रोसॉफ्ट को मिला था. माइक्रोसॉफ्ट वैल्यू 219.18 बिलियन थी, जबकि एप्पल की वैल्यू 222.22 बिलियन डॉलर थी, जो माइक्रोसॉफ्ट से अधिक थी.
- एप्पल फ़ोन प्रत्येक दिन पूरा चार्ज करने पर भी एक साल में 0.25$ की बिजली की खपत करेगा, जो बाकि फ़ोनों की तुलना में काफी कम है.
यह भी पढ़ें :-
- 23 रोचक तथ्य जिनसे आप अभी तक अनजान होंगे!
- Google के बारे में रोचक तथ्य!
- सिंगापुर के बारे में कुछ अजीबोगरीब रोचक तथ्य
- क्या आप जानते है इन 12 रोचक तथ्य के बारे में ???
- Amazing sculptures made by paper!