भारत की शीर्ष 10 प्रभावशाली महिलाएँ!!!
साइना नेहवाल, बैडमिंटन
साइना नेहवाल भारत की बैडमिंटन की खिलाड़ी है.उसने भारत की ओर से खेलते हुए लंदन ओलंपिक में भारत का तीसरा स्वर्ण पदक जीता. साइना नेहवाल पूरे विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में दूसरे नंबर पर है. साइना नेहवाल ने विश्व वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप भी जीती है.
करीना कपूर
सन 2012 में करीना कपूर 73.47 करोड़ रुपए कमाने वाली बॉलीवुड की अभिनेत्री बनी. करीना कपूर ने तलाश नाम के रियलिटी शो में भी काम किया. जिसने 10 दिनों में 75 करोड़ रुपए कमाए. इससे अलग करीना कपूर के पास 16 कंपनियों के विज्ञापन भी हैं.
रेशमा शेट्टी
रेशमा शेट्टी मैट्रिक्स इंडिया एंटरटेनमेंट कंसल्टेंट्स की प्रबंधक निर्देशक है.रेशमा शेट्टी की वजह से ही बॉलीवुड के बैड बॉय माने जाने वाले सलमान खान को बॉलीवुड का दबंग खान बना. मैट्रिक्स इंडिया एंटरटेनमेंट भारत की सबसे अच्छी एजेंसियों में से एक है.
एकता कपूर, जॉइंट एम्डी, बालाजी प्रोडक्शनस
एकता कपूर एक साल में 293 करोड़ का कारोबार करती है. उसने 19 वर्ष की आयु में बालाजी प्रोडक्शन में काम करना शुरू कर दिया था. बालाजी प्रोडक्शन पूरे भारत में धारावाहिक टीवी नाटकों का प्रचार-प्रसार करता है. एकता कपूर अपने करियर में एक फिल्म का भी निर्देशन कर चुकी है.
चित्रा रामकृष्णा, जॉइंट एम डी, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज
चित्रा रामकृष्ण ने 1 अप्रैल 2014 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंजका पद ग्रहण किया था. चित्रा रामकृष्णा 1991 से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में अपनी सेवाएं दे रही है. चित्रा रामकृष्ण, उन पांच सदस्यों में आती है जिसको गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के आधुनिकरण के लिए चुना है.
जिया मोदी, मैनेजिंग पार्टनर,एजेडबी पार्टनर्स
एजेडबी कम्पनी भारत की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है. जो नवीनतम कंपनियों को उनकी स्ट्रैटेजी, योजनाएं और उत्पादन के बारे में सलाह देती है. जिया मोदी ने इस कंपनी को और ऊपर उठाकर अपनी पहचान बनाई.
किरण मजूमदार शॉ, चेयरमैन और एमडी, बिओकोन
किरण मजूमदार शॉ ने अपनी कंपनी की शुरुआत अपने घर के गेराज, 1978 में सिर्फ 10000 की लागत से शुरू की. किरण 2004 में भारत की सबसे अमीर महिला भी रह चुकी है. उनको सिर्फ बिजनेस वुमन से ही नहीं जाना जाता बल्कि किरण मजूमदार लाखों रुपए चैरिटी को भी दान करती है.
शिखा शर्मा, सीईओ, एक्सिस बैंक
शिखा शर्मा ने अपने 30 वर्ष तक एक्सिस बैंक में काम किया फिर बाद में उनको एक्सिस बैंक का सीईओ नियुक्त किया गया. उनके अधीन एक्सिस बैंक में पर्सनल वित्तीय सेवाएं शुरू की गई. उनके अधीन 2012-2013 में बैंक की संपत्ति की कीमतों में 30% उछाल के साथ बैंक ने 55 अरब डॉलर का कारोबार किया.
चंदा कोछड़, सीईओ, आईसीआईसीआई बैंक
चंदा कोछड़ ने 2009 में आईसीआईसीआई बैंक में सबसे कम उम्र महिला के रूप में सीईओ का पद ग्रहण किया. उनके अधीन बैंक की संपत्तियों ने 93 अरब डॉलर कमाए. उसके नेतृत्व में आईसीआईसीआई बैंक लगातार 5 वर्षों तक भारत का सबसे अच्छा रिटेल बैंक बना रहा.
विनीता बाली, एमडी, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज
छह वर्षों तक विनीता बाली ने पूरे भारत में पोषण का प्रचार किया. विनीता बाली एकमात्र पहली भारतीय महिला है जिनको यूनाइटेड नेशन ने पूरे विश्व में “पोषण के स्तर” को मापने के लिए चुना है. विनीता के छह वर्ष के कार्यकाल के बाद उनको ब्रिटैनिया ब्रांड के लिए चुना गया.