Wednesday, April 17, 2024
29.1 C
Chandigarh

22 दिसंबर का इतिहास 

22 दिसंबर का इतिहास

  • 1241 – मंगोल के प्रमुख लेफ्टीनेंट बहादुर तैर हुलागु खान ने लाहौर पर कब्जा किया।
  • 1666 – सिक्खों के दसवें व अंतिम गुरु गोविंद सिंह का जन्म हुआ।
  • 1843रवीन्द्रनाथ टैगोर के पिता देवेंद्रनाथ टैगोर ब्रह्म समाज में शामिल हुए।
  • 1851 – देश में पहली मालगाड़ी रुड़की से चलायी गयी।
  • 1953 – गुरु रामकृष् परमहंस की पत्‍नी और आध्‍यात्मिक साथी शारदा देवी का जन्‍म हुआ था.
  • 1882थामस एडीसन द्वारा बनाए गए बल्बों से पहली बार क्रिसमस ट्री सजाया गया।
  • 1887 – गणितज्ञ श्रीनिवासन रामानुजम का जन्‍म हुआ था.
  • 1910अमेरिका में पहली बार डाक बचत पत्र जारी।
  • 1922 – अमेरिकी राजनितिज्ञ जैक ब्रूक्स का जन्म हुआ।
  • 1940मानवेंद्र नाथ राय ने रेडीकल डेमोक्रेटिक पार्टी की स्थापना की घोषणा की।
  • 1941 – यूगोस्लाविया में मार्शल टीटो ने सेना की नई ब्रिगेड का गठन किया।
  • 1947इटली की संसद ने नया संविधान अंगीकार किया।
  • 1971 – तत्कालीन सोवियत संघ ने जमीन के नीचे परमाणु परीक्षण किया।
  • 1972 – चिली की वायु सेना को दो महीने पहले अर्जेंटाइन ऐंडीज में दुर्घटनाग्रस्त हुए एक विमान के 14 लोग बचे मिले.
  • 1978थाईलैंड ने संविधान अंगीकार किया।
  • 1887 – प्रसिद्ध भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास अयंगर रामानुजन का जन्म हुआ।
  • 1989 – रोमानिया के राष्ट्रपति चाऊशेस्क्यू का तख्ता पलटा तथा वे देश छोड़कर भागते समय गिरफ्तार।
  • 2001 – बुरहानुद्दीन ने अफगानिस्तान की सत्ता राष्ट्रपति हामिद करजाई के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार को सौंपी।
  • 2002 – दवाओं के दुरुपयोग के मसले पर दक्षेस देशों के स्वयंसेवी संगठनों की तीन दिवसीय बैठक काठमांडू में शुरू।
  • 2005ईरान ने ज़हरीली गैस से हज़ारों ईरानियों को मारने के आरोप पर सद्दाम हुसैन पर
  • मुकदमा चलाने की मांग की।
  • 2006भारत और पाकिस्तान ने स्थानीय निकाय के क्षेत्र में आपसी सहयोग के लिए एक संयुक्त कार्यदल का गठन किया।
  • 2007फ़्रैंच गुआना के गौस अंतरिक्ष केन्द्र से प्रक्षेपित किये गए यूरोप के एरियन रॉकेट नेअंतरिक्ष कक्षा में दो उपग्रह स्थापित किये।
  • 2008 – शसक्त बलों के वेतन में विसंगतियों के लिए गठित मंत्रियों के समूह ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अपनी रिपोर्ट सौंपी।
  • 2010 – आज ही के दिन 2010 में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने समलैंगिकता से जुड़े कानून पर दस्तखत कर सेना में समलैंगिकों के लिए रास्ता साफ कर दिया.

Related Articles

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

15,988FansLike
0FollowersFollow
110FollowersFollow
- Advertisement -

MOST POPULAR

RSS18
Follow by Email
Facebook0
X (Twitter)21
Pinterest
LinkedIn
Share
Instagram20
WhatsApp