Wednesday, December 25, 2024
11 C
Chandigarh

बच्चों का आत्मविश्वास कम करती हैं माता पिता की यह आदतें

माता पिता बच्चों में बचपन से ही अच्छी आदतें डालना और उन्हें परफैक्ट बनाना चाहते हैं। इस दौरान वह अपने बच्चों के साथ ऐसा व्यवहार कर जाते हैं, जिससे वह खुद परिचित नहीं होते।

ऐसे व्यवहार का बच्चों की पर्सनैलिटी पर उल्टा असर पड़ता है। आपका बच्चा सब जानते हुए भी कुछ नहीं कर पाता। एक शोध के मुताबिक, माता-पिता द्वारा हर बात पर उपेक्षा, मारना-पीटना, कमियां निकलना उनमें डर का भाव पैदा करता है।

बच्चों को लगता है कि उनके पेरेंट्स उन्हें पसंद नहीं करते। आज हम पेरेंट्स की कुछ ऐसी आदतों के बारे में बता रहे हैं जिससे बच्चों का कॉन्फिडेंस लूज़ हो सकता है:-

टोका टाकी

भले ही आप को बच्चों का बैड पर कूदना, दौड़ना -भागना और उल्टे सीधे काम करना अजीब लगे लेकिन बच्चों के लिए यह बड़ी बात होती है जब पेरेंट्स बच्चों को हर समय टोकते रहते हैं तो उनमें उस काम को लेकर डर बैठता है इसलिए जरूरी है बच्चों को टोकने की जगह प्यार से समझाएं कभी-कभी उनकी इन आदतों को इग्नोर करें।

तुलना करना

पेरेंट्स के अंदर सबसे बुरी आदत होती है कि वे अपने बच्चों की पड़ोसी या फिर रिश्तेदारों के बच्चों से तुलना करते हैं। ऐसा करने से बच्चों की मनोस्थिति पर बुरा असर पड़ता है।

उनमें हीन भावना जन्म लेती है, जो आगे चलकर खतरनाक रूप धारण कर सकती है। भूल कर भी बच्चे के सामने उसकी तुलना दूसरे बच्चों से ना करें।

मजाक बनाना

कुछ पेरेंट्स ऐसे हैं जो बिना सोचे समझे बच्चों की बचकानी बातों का मजाक उड़ाने रखते हैं। ऐसा आप भले ही मजाक में करते हो लेकिन भावुक बच्चों पर इसका बुरा असर पड़ता है। वह इस बात को दिल में रखते हैं। इसलिए जरूरी है कि बच्चों की हर बात को ध्यान से और प्यार से सुने और जवाब दें।

छोटी-छोटी बातों पर पीटना

बचपन में बच्चों का गलती करना आम बात है। बचपन में उनकी कोई भी गलती इतनी बड़ी नहीं होती जिसे लेकर उन्हें मारा-पीटा जाए। अक्सर ऐसा होने से वह खुद को देख सुरक्षित महसूस नहीं करते।

उनमें असुरक्षा की भावना पैदा होगी। पेरेंट्स को चाहिए कि वे बच्चे को मारने- पीटने की जगह प्यार से समझाएं या फिर हल्की सजा देकर छोड़ दें।

कमी निकालना

बचपन इम्परफैक्ट होता है जैसे-जैसे बच्चा बड़ा होता है वह परफैक्शन की तरफ रुख करता है लेकिन कई माँ-बाप को अपने बच्चों में बचपन से ही परफैक्ट चीजें चाहिए होती हैं।

जैसे बच्चा पेंटिंग करता है लेकिन वह परफैक्ट न बने तो पेरेंट्स उसमें कमियां निकालने लगते हैं। ऐसा व्यवहार करने से बच्चे का उस काम के प्रति कॉन्फिडैंस लूज़ हो सकता है। पेरेंट्स को चाहिए कि वे समय-समय पर बच्चों की तारीफ करते रहें ।

ध्यान रखें यह बातें

  • समय-समय पर बच्चों की तारीफ करते रहें।
  • बाहरी व्यक्ति के सामने कभी भी बच्चे के कामों की बुराई न करें।
  • बात-बात पर बच्चों को टोकना और मारना बंद करें
  • बचपन में ही परफैक्ट बनाने का ख्याल मन से निकाल दें।
  • बच्चों की कुछ आदतों को इग्नोर करें।
  • गलती करने पर प्यार से समझाएं।

पंजाब केसरी से साभार

यह भी पढ़ें :-

Related Articles

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

15,988FansLike
0FollowersFollow
110FollowersFollow
- Advertisement -

MOST POPULAR