बॉलीवुड के दिग्गज और वर्सटाइल एक्टर अनुपम खेर ने अपने करियर में 500 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उन्होंने कॉमेडी, विलेन, सीरियस सभी तरह के किरदारों को बखूबी पर्दे पर निभाया है। उनका जन्म 7 मार्च 1955 को शिमला में हुआ था।
आज के लेख में हम आपको बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता से जुड़ा एक किस्सा बताने जा रहे हैं तो चलिए जानते हैं।
अनुपम खेर ने बॉलीवुड के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बनाई है। अनुपम पहली बार महेश भट्ट की फिल्म सारांश में नजर आए थे। ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। इसकी खास बात ये थी कि इस फिल्म में अनुपम ने एक बूढ़े पिता का किरदार निभाया था और उस वक्त उनकी उम्र केवल 28 साल थी।
अनुपम ने अपने संघर्ष के बारे में एक इंटरव्यू में कहा था- मैं एनएसडी से पढ़ाई करने के बाद कलाकार बनने के लिए मुंबई आया था। उस वक्त मेरी जेब में 37 रुपये थे। उन दिनों मैं रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर सोया करता था।
अनुपम को फिल्म सारांश में काम मिल गया था लेकिन जब वह इसके लिए तैयार हुए तो महेश भट्ट ने उन्हें फिल्म से निकाल दिया और संजीव कुमार को कास्ट कर लिया।
जब अनुपम को सारांश से हटाए जाने की बात पता चली तो उनका दिल टूट गया। कई सालों से संघर्ष कर रहे अनुपम ने मुंबई छोड़ने का फैसला किया और महेश भट्ट के घर जाकर उन्हें भला-बुरा कहा।
अनुपम खेर ने एक इंटरव्यू में कहा था- मैंने महेश से कहा था कि आप सच्चाई पर फिल्म बना रहे हैं लेकिन आपकी जिंदगी में कोई सच्चाई नहीं है। मैं ब्राह्मण हूँ, तुम्हें श्राप देता हूँ। यह देखकर महेश भट्ट हैरान रह गए और उन्होंने अनुपम को मुंबई छोड़ने से रोक दिया।
सारांश के बाद ‘कर्मा’, ‘तेजाब’, ‘राम लखन’, ‘दिल’, ‘सौदागर’, ‘1942 ए लव स्टोरी’, ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ और ‘हम आपके हैं कौन‘ जैसी सफल फिल्मों में अनुपम खेर का रोल अलग था।