Tuesday, January 21, 2025
20.7 C
Chandigarh

Amazon पर सबसे ज़्यादा बिकने वाली चीज़ें !!

जैसा कि हम जानते हैं कि ई-कॉमर्स उद्योग दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है और Amazon दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन रिटेल स्टोर है जहाँ लगभग सभी तरह के प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इतने सारे प्रोडक्ट्स में से अमेज़न पर सबसे अधिक बिकने वाले प्रोडक्ट्स कौन-कौन से हैं?

आज इस पोस्ट में हम आपको Amazon पर सबसे अधिक बिकने वाले उत्पादों की सूची बताने जा रहे हैं तो चलिए जानते हैं :-

फैशन एक्सेसरीज़

यदि कोई प्रथम स्थान है जिसमें सबसे अधिक बिकने वाले उत्पाद हैं, तो वह निश्चित रूप से फैशन का क्षेत्र है। परिधान और फैशन एक्सेसरीज़ उद्योग निश्चित रूप से भारत में सबसे अधिक बिकने वाले उत्पादों की सूची में सबसे ऊपर है।

  • वस्त्र (Clothes)
  • बैग (Bag)
  • घड़ियों (watches)
  • धूप का चश्मा (sunglasses)
  • बेल्ट (belt)
  • टाई और कफ़लिंक (tie and cufflinks)
  • जुराबें और रूमाल (socks and handkerchiefs)

इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स

इलेक्ट्रॉनिक्स की खरीदारी के लिए सबसे अच्छा बाज़ार ऑनलाइन है l लैपटॉप, टैबलेट और डिजिटल कैमरे जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामान आप यहाँ आसानी से खरीद सकते हैं।

यहाँ आपको अपनी खरीदारी पर बचत करने का मौका भी मिलता है जैसे कैशबैक ऑफर, बैंक ऑफर्स, सेल ऑफर्स आदि।

  • मोबाइल फोन, स्मार्टफोन और टैबलेट (Mobile phones, smartphones and tablets)
  • लैपटॉप और कंप्यूटर (laptops and computers)
  • घरेलु उपकरण  (home appliance)
  • स्पीकर और म्यूजिक सिस्टम  (Speakers and Music Systems)

बेबी केयर प्रोडक्ट्स

सूची में अगला नंबर बेबी केयर प्रोडक्ट्स का है। पैरेंट्स अपने नवजात शिशु की सुरक्षा और सेहत को लेकर काफी चिंतित रहते हैं इसलिए आधुनिक समय में पैरेंट्स ऑनलाइन खरीदारी को सबसे अच्छा समझते हैं। अपने नवजात शिशुओं के लिए कपड़े खरीदने से लेकर आवश्यक बेबी केयर प्रोडक्ट्स खरीदने तक, लगभग सब कुछ ऑनलाइन खरीदा जा सकता है।

  • स्किन केयर प्रोडक्ट्स (Skin care products)
  • मसाज ऑयल (Massage Oil)
  • बाथिंग प्रोडक्ट (Bathing Product)
  • बेबी शैम्पू (Baby Shampoo)
  • डायपर (Diaper)
  • क्लॉथ्स (Clothes)

होम डेकॉर आइटम्स

किसी भी घर में उसका रख-रखाव के साथ साज-सज्जा बहुत मायने रखती है। घर एक ऐसा स्थान है जहां परिवार के सदस्य आपस में एक-दूसरे के साथ मिलजुल कर रहते हैं इसलिए प्रत्येक व्यक्ति चाहता है कि घर साफ सुथरा और  खूबसूरत दिखे। आधुनिक समय में लोग ऑनलाइन शॉपिंग को ज़्यादा महत्व देते हैं ऑनलाइन आप फर्नीचर से लेकर घर की सजावट के उत्पाद आसानी से खरीद है।

  • पर्दे, कुशन कवर, फूलों के फूलदान, टेबल मैट, टी कोस्टर, गलीचे, वॉल-हैंगिंग आदि।

फ़ूड एंड हेल्थ सप्लीमेंट्स

ऑनलाइन होम एसेंशियल मार्केट आज सबसे लोकप्रिय ऑनलाइन व्यवसायों में से एक है। इन दिनों लाखों लोग ऑनलाइन खाना मंगवाते हैं। कोई भी किराने का सामान ऑनलाइन खरीद सकता है और इसे अपने स्थान पर पहुंचा सकता है। आप दवाएं और स्वास्थ्य संबंधी उत्पाद ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। ऐसे उत्पादों को खरीदने के लिए ईकामर्स साइट सबसे अच्छा विकल्प है।

ज्वेलरी

आभूषण को श्रृंगार और सजावट के रूप में पहना जाता है और आमतौर पर विशेष दिनों में इसे पहना जाता है। आभूषण चाहे वह सोना, चांदी, प्लेटिनम, हीरा, ऑक्सीकृत या कृत्रिम हो, महिलाओं को गहने बहुत पसंद होते हैं और वे उन्हीं की खरीदारी करती हैं जो उनके कपड़ों से मेल खाते हों जिसके लिए अमेज़न सबसे अच्छा विकल्प है।

  • कान की बाली (Earrings)
  • हार (Necklace)
  • ब्रेसलेट (Bracelet)
  • पायल (Anklet)
  • रिंग्स (Rings)

ब्यूटी प्रोडक्ट्स

एक महिला अपने मेकअप सेट को वैसे ही पसंद करती है जैसे वह अपने गहनों को पसंद करती है। ऑनलाइन मेकअप स्टोर के आगमन के साथ ही सौंदर्य और त्वचा देखभाल उत्पादों की खरीदारी और भी बेहतर हो गई है। अमेज़न पर लगभग हर ब्यूटी प्रोडक्ट्स उपलब्ध है, चाहे वह किसी भी ब्रांड से क्यों न हो।

  • फेस क्रीम और फाउंडेशन (Face Cream and Foundation)
  • आँखों का मेकअप (eye makeup)
  • स्किन केयर प्रोडक्ट्स (skin care products)
  • परफ्यूम (Perfume)
  • बॉडी क्रीम और लोशन (body cream and lotion)
  • हेयर प्रोडक्ट्स (hair products)

टॉयज और वीडियो गेम

लूडो और मोनोपॉली जैसे बोर्ड गेम से लेकर एक्शन फिगर्स और बैटरी से चलने वाले खिलौनों तक, नए और पुराने दोनों तरह के उत्पाद अमेज़न पर आपको आसानी से मिल जाते हैं।

  • स्क्रैबल (Scrabble)
  • लूडो (Ludo)
  • सांप-सीढ़ी (Snakes-n-ladders)
  • मोनोपोली (Monopoly)
  • रिमोट कंट्रोल्ड कार और हेलीकॉप्टर (Remote controlled cars and helicopters)

यह भी पढ़ें :- 

टॉप कॉस्मेटिक ब्रांड्स, जो रखे आपकी स्किन और सौन्दर्य का ख्याल

Related Articles

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

15,988FansLike
0FollowersFollow
110FollowersFollow
- Advertisement -

MOST POPULAR