कड़ा संघर्ष करके बने थे ये सितारे!!

4147

हम सोचते है कि अभिनेताओं और अभिनेत्रियों की जिंदगी बहुत अच्छी होती है लेकिन हममें से बहुत कम लोग जानते है कि इन कलाकारों ने यहाँ तक पहुँचने के लिए कितनी मेहनत की है.

अक्सर हम सोचते है कि बॉलीवुड के सितारे चकाचौंध और अमीरी के लिए जाने जाते हैं. लेकिन इनमें से सब के सब सितारे चांदी के चमच के साथ नहीं पैदा हुए हैं.

उन्होंने अपना नाम और प्रसिद्धी अपने मजबूत इरादों और कड़ी मेहनत से प्राप्त की. यह सितारे हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत हैं. यहाँ पेश हैं वो शीर्ष 9 सितारे जो फर्श से अर्श तक पहुंचे और जो हमें जिंदगी में सफल होने की प्रेरणा देते हैं.

1दिलीप कुमार

दिलीप कुमार बॉलीवुड के सबसे महानमौलिक अभिनेता कहे जाते हैं. उनका असली नाम युसूफ खान है. उन्होंने अपनी सफलता बहुत संघर्ष के बाद प्राप्त की.

अभिनेता बनने से पहले वह पेशावर (पाकिस्तान में) में फल बेचने का काम करते थे. फिर बाद में उनका परिवार भारत-पाकिस्तान बंटवारे के बाद मुंबई आ गया.

Back