हम सोचते है कि अभिनेताओं और अभिनेत्रियों की जिंदगी बहुत अच्छी होती है लेकिन हममें से बहुत कम लोग जानते है कि इन कलाकारों ने यहाँ तक पहुँचने के लिए कितनी मेहनत की है.
अक्सर हम सोचते है कि बॉलीवुड के सितारे चकाचौंध और अमीरी के लिए जाने जाते हैं. लेकिन इनमें से सब के सब सितारे चांदी के चमच के साथ नहीं पैदा हुए हैं.
उन्होंने अपना नाम और प्रसिद्धी अपने मजबूत इरादों और कड़ी मेहनत से प्राप्त की. यह सितारे हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत हैं. यहाँ पेश हैं वो शीर्ष 9 सितारे जो फर्श से अर्श तक पहुंचे और जो हमें जिंदगी में सफल होने की प्रेरणा देते हैं.
दिलीप कुमार
दिलीप कुमार बॉलीवुड के सबसे महान व मौलिक अभिनेता कहे जाते हैं. उनका असली नाम युसूफ खान है. उन्होंने अपनी सफलता बहुत संघर्ष के बाद प्राप्त की.
अभिनेता बनने से पहले वह पेशावर (पाकिस्तान में) में फल बेचने का काम करते थे. फिर बाद में उनका परिवार भारत-पाकिस्तान बंटवारे के बाद मुंबई आ गया.
रजनीकांत
रजनीकांत को दक्षिण भारत में भगवान की तरह पूजा जाता है. इस मुकाम पर पहुंचने से पहले वह बस में कंडक्टर का काम करते थे. उन्होंने ज्यादा पैसों को कमाने के चक्कर में पार्ट-टाइम कुली का भी काम किया था.
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी
नवाज़ुद्दीन का जन्म उत्तर प्रदेश में एक छोटे से किसान के परिवार में हुआ. नवाज़ुद्दीन के आठ भाई है. नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी पहले दवाईयों की दुकान में काम करते थे.
तब वह दिल्ली चले गये और वहां उन्होंने 1 वर्ष से ज्यादा समय तक चौकीदारी का काम किया. तब उन के मन में अभिनेता बनने की इच्छा आई और उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा में अपना दाखिला करा लिया.
राकेश ओम प्रकाश मेहरा
दिल्ली में पले-बढ़े फिल्म लेखक और निर्देशक के लिए सब कुछ इतना आसान नहीं था. वह सेट पर चाय-वाले के रूप में काम करते थे.
निर्देशक बनने से पहले उन्होंने वैक्यूम क्लीनर सेल्समैन का काम किया. 1986 में उन्होंने अपनी एडवरटाइजिंग एजेंसी खोली जिसके बाद उन्हें बॉलीवुड में एंट्री करने का अवसर मिला.
शाहरुख़ खान
वर्तमान बॉलीवुड के बादशाह ने 25 साल पहले अपना सफ़र बहुत नीचे के पायदान से शुरू किया था. वह दिल्ली के मध्यम-वर्गीय परिवार से हैं.
स्कूल/कॉलेज के दिनों में कई नुक्कड़ नाटक और स्टेज शो किये, अभिनय के जूनून में उन्होंने अपनी मास-कम्युनिकेशन की मास्टर्स डिग्री भी बीच में छोड़ दी. कुछ रुपये लेकर मुंबई आ पहुंचे और कई टीवी सीरियलों में काम किया.
अक्षय कुमार
अमृतसर में जन्मे अभिनेता अक्षय कुमार को बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार के रूप में भी जाना जाता है. अभिनेता बनने से पहले उन्होंने थाईलैंड के होटल में वेटर और कुक का काम किया. उन्होंने बेक स्टेज डांसर के रूप में भी काम किया. पहली फिल्म मिलने से पहले वह मार्शल आर्ट अकादमी चलाते थे. उन्होंने मॉडलिंग भी की.
महमूद
बॉलीवुड के महान हास्य अभिनेता और निर्माता-निर्देशक महमूद फिल्मों में अपने हास्य किरदारों के लिए जाने जाते थे. उन्होंने अभिनेता बनने से पहले ड्राईवर का, पोल्ट्री बिक्री का और कई तरह के विभिन्न काम किये. उन्होंने टेबल टेनिस अध्यापक का भी काम किया.
बोमन ईरानी
बोमन ईरानी फिल्मों में आने से पहले ताज होटल में वेटर और रूम सर्विस का काम करते थे. उन्होंने अपनी मां की पैतृक बेकरी की दुकान पर भी काम किया था.
उसके बाद उन्होंने फोटोग्राफी का काम शुरू किया और बाद में उन्होंने सिनेमा की तरफ कोशिश की और उनको “मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस” फिल्म के लिए चुन लिया गया.
स्मृति ईरानी
स्मृति ईरानी अपने करियर के बारे में बड़े-2 सपने देखती थी, इसी लिए वह दिल्ली को छोड़कर मुंबई चली गयी और उन्होंने 1997 में मिस इंडिया प्रतियोगिता में भाग लिया.
जब उनको वहां सफलता नहीं मिली तब उनको पैसों की तंगी की समस्या का सामना करना पड़ा. कहते हैं कि उन्होंने McDonald के रेस्टोरेंट में साफ़-सफाई का काम भी किया.
जल्द ही उनको एक धारावाहिक में तुलसी का किरदार दिया गया, फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. वर्तमान में स्मृति ईरानी भारत की शिक्षा मंत्री हैं.
देव आनंद
देव आनंद अपनी जवानी के समय में लडकियों के पीछे दीवाने रहते थे. लेकिन उन्होंने अभिनेता बनने से पहले सेंसर ऑफिस में काम किया था, जो मुंबई चर्च गेट के पास स्थित है. वह महीने के सिर्फ 165 रुपए ही कमाते थे.
यह भी पढ़ें :-
- आज भी संभाल रखी है दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने अपनी पहली कार, वीडियो देखें
- 10 बॉलीवुड अभिनेता जिन पर अपराधिक मामले हैं
- यह अभिनेता मुंबई में पत्नी के साथ चलाते हैं रेस्टोरेंट
- इन 10 जानी-मानी अभिनेत्रियों ने रचाई विदेशी लड़कों से शादी !
- क्या बॉलीवुड में एंट्री करने जा रहे हैं शिखर धवन ? बड़े पर्दे पर आजमा चुके हैं किस्मत ये 11 क्रिकेटर