OMG – पृथ्वी की 10 सबसे डरावनी जगहें

भारत हो या दुनिया का कोई भी देश, भूत-प्रेतों के अस्तित्व से जुड़ी अनेक रहस्यमयी घटनाएं आपको सुनने को मिलेगी। कुछ लोग मानते हैं कि भूत, प्रेत और आत्माओं का अस्तित्व होता है जबकि कुछ लोग इन सब बातों को नहीं मानते।

कुछ लोग अपने खुद के साथ पेश आये भुतहा अनुभवों को कुछ ऐसे सुनाते हैं कि सुनने वाले के रौंगटे खड़े हो जाएँ। दुनिया में कुछ ऐसी भी जगहें हैं जिन्हें वहां की सरकार ने निषिद्ध क्षेत्र घोषित कर रखा है। तो आईए जानें पृथ्वी की 10 सबसे डरावनी जगहों के बारे में जिन्हें देखकर या जानकर आपके रौंगटे खड़े हो जायेंगे।

1 बीचवर्थ का पागलखाना, ऑस्ट्रेलिया (The Beechworth Lunatic Asylum, Australia)

पृथ्वी की सबसे डरावनी जगह “बीचवर्थ का पागलखाना” ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया नामक स्थान पर स्थित है. यह जगह 1867 से 1995 तक एक पागल व्यक्तियों का अस्पताल था। इस पागलखाने में एक साथ 1200 मरीजों के रहने की व्यवस्था की जाती थी।

ऐसा माना जाता है कि बीचवर्थ पागलखाने के लगभग 130 साल के इतिहास में लगभग  9000 से ज्यादा व्यक्ति मरे हैं। लोगों का मानना है कि इस पागलखाने में उनकी आत्माएं हैं, इसलिए लोग यहां जाने से डरते हैं।

हाईगेट कब्रिस्तान, लंदन (Highgate Cemetery, London)

highgate-cemetery-londonरात को लंदन का हाईगेट कब्रिस्तान एक हॉरर फिल्म की तरह दिखाई देता है। यह लंदन की सबसे डरावनी जगहों में से एक है। यह कब्रिस्तान बहुत बड़ा है। इस कब्रिस्तान में बहुत से लोगों ने वैम्पायर्स को देखने का दावा किया है जो कि आये दिन इस कब्रिस्तान में घूमते रहते है। दुनिया भर में सबसे बडे कब्रिस्तान के अलावा यह कार्ल मार्क्स की कब्र के लिए भी दुनिया भर में विख्यात है। इस कब्रिस्तान को सन 1839 में शुरू किया गया था।

भानगढ़ का किला

भानगढ़ का किला भारत की सबसे डरावनी जगह मानी जाती है। सरकार ने भी पर्यटकों को यहाँ अंधेरा होने से पहले चले जाने की चेतावनी जारी कर रखी है। लोगों के मुताबिक 16वीं शताब्दी में इसी शहर में रहने वाले एक जादूगर को भानगढ़ की राजकुमारी रत्नावती के साथ प्यार हो गया।

जिस पर तांत्रिक ने काला जादू कर दिया था। इसके बाद राजकुमारी को अपने वश में करके तांत्रिक ने उसका शारीरिक शोषण किया, लेकिन एक दुर्घटना के चलते उस तांत्रिक की मृत्यु हो गई। ऐसा कहा जाता है कि जादूगर ने मरते वक्त भानगढ़ के किले को श्राप दिया कि यह जल्दी ही नष्ट-भ्रष्ट हो जाएगा। उस श्राप के बाद इस किले में रहने वाले लोगों की मृत्यु हो जाती है और उनकी आत्मा इस किले के अंदर भ्रमण करती है।

द प्रिंसेस थियेटर, ऑस्ट्रेलिया  (The Princess Theatre, Australia)

इस थिएटर में 1888 में एक इटली गायक फ्रेडेरिकी बेकर की मौत हो गई थी। कहा जाता है की तब से उनकी आत्मा यहां भटकती रहती है तथा कहा जाता है कि जब भी कोई कार्य होता था तो उस दौरान फ्रेडेरिकी बेकर के लिए एक सीट रिजर्व रखी जाती थी। ऐसा ही एक किस्सा भारत में भी है जो कि भारत के पूर्व सैनिक बाबा हरभजन सिंह से जुड़ा है, जिनके लिए, जब भी भारत और चाइना के बीच फ्लैग-मीटिंग होती है तो एक कुर्सी बाबा हरभजन के नाम की रखी जाती है।

कल्लोदें मूर, इंवेरनेस, स्कॉटलैंड (Culloden Moor, near Inverness, Scotland)

culloden-moorस्कॉटलैंड में 16 अप्रैल 1746 को कल्लोदें की बंजर भूमि पर भयानक लड़ाई लड़ीं गई थी जिसमें जैकोबाइट विद्रोहियों की भारी संख्या में हत्या कर दी गयी गई थी। हाइलैंड सीमा शुल्क और परंपराओं का दमन करने के लिए यह हत्यांएं की गई थी। माना जाता है कि इस युद्ध की सालगिरह पर मरे हुए सैनिकों और लोगों के भूत जिंदा हो जाते है और उनके रोने, चिल्लाने की आवाजें और हथियारों के टकराने की आवाजें स्पष्ट सुनाईं देती हैं।

कोलोराडो का भुतहा होटल

अमेरिका के कोलोराडो स्थित एस्तेस पार्क की ओर अधिकतर पर्यटकों को इसकी नैसर्गिक सुन्दरता ही खींच लाती है। यहाँ खूबसूरत पर्वत, भरा-पूरा वन्य जीवन तथा रॉकी माउंटेन नैशनल पार्क में तरह-तरह की आउटडोर एडवेंचर एक्टिविटीज हर वर्ष बड़ी संख्या में लोगो को आकर्षित करती हैं। परन्तु सूरज डूबने के साथ ही इस कस्बे की नैसर्गिक सुन्दरता और आकर्षण का स्थान रहस्यमयी शक्तियां ले लेती हैं।

कस्बे से कुछ ऊँचे स्थान पर स्थित एक पुराना रिजॉर्ट ‘द स्टैनले होटल‘ लगभग एक सौ साल पुराना है। अब यह होटल एक भुतहा होटल के रूप में दुनिया भर में विख्यात हो चुका है।

एम.जी. रोड – वीरान सड़क में औरत का भूत

गुडगाँव शहर का एम.जी. रोड, गुडगाँव का सबसे सुनसान और भयावह रोड है। इस सड़क पर ड्राइव करने वालों का मानना है कि उन्होंने कई बार इस सड़क पर सफेद साड़ी पहने औरत को देखा है जो गाड़ियों के साथ-साथ भागती है। उसकी जीभ बांह जितनी लंबी और बाहर की तरफ उबली हुई आँखें हैं। कहते हैं की इस औरत की मौत कुछ साल पहले इसी एरिया में हुई थी।

संयुक्त राज्य अमेरिका में मिशिगन शहर में स्थित हवेली

यह हवेली संयुक्त राज्य अमेरिका में मिशिगन शहर में स्थित है। 1941 में यह हवेली अमीर लोगों के लिए एक वेश्यालय हवेली होती थी। बाद में इस हवेली के तहखाने से कुछ लाशें मिली थी जिनके शरीर पर बेरहमी से गोल चक्र के निशान बनाए गए थे।

बोर्ले रेक्टोरी (Borley Rectory, ESSEX)

borley-rectoryबोर्ले रेक्टोरी (Borley Rectory) कमजोर दिल वालो के लिए नहीं है। यह इंग्लैंड के सबसे भुतहा घर माना जाता है। बोर्ले रेक्टोरी घर 1863 में हेनरी डासन एलिस बुल(Henry Dawson Ellis Bull) के लिए बनाया गया था। इसे विक्टोरियन हवेली भी कहा जाता है।

माना जाता है 13वीं शताब्दी में यहाँ के एक चर्च की नन बोर्ले मठ के एक भिक्षु से प्यार करती थी। उन्हें पकड़ लिया गया और दोनों को मार डाला गया था। भिक्षु को फांसी पर लटकाया गया जबकि नन मठ की में ईंटों से बने तहखाने में दफना दिया गया था। घोस्ट-हन्टर्स इसे ब्रिटेन का सबसे खौफनाक घर मानते हैं।

व्हाइट हाउस

व्हाइट हाउस दुनिया की सबसे सुरक्षित जगह मानी जाती है। व्हाइट हाउस, अमेरिका के राष्ट्रपति का निवास स्थान होता है। लेकिन कुछ लोगों का दावा हैं कि यहाँ पर अमेरिका के 16वें राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन का भूत अक्सर व्हाइट हाउस में देखा जाता है।

अमेरिका के 16वें राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन की अप्रैल 1865 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। तभी से अब्राहम लिंकन का भुत यहाँ दिखाई देता है। राष्ट्रपति ग्रेस कुलीज की पत्नी केल्विन कुलिज का कहना है कि वह राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन की हत्या पर बना टेलीविजन प्रोग्राम देख रही थी तभी उन्हें अब्राहम लिंकन व्हाइट हाउस के ओवल दफ्तर की खिड़की के पास खड़े हुए दिखाई दिए।

भारतीय टेस्ट क्रिकेट से जुड़े कुछ रोचक तथ्य!!

  1. क्रिकेट, विश्व में फुटबॉल के बाद दूसरा सबसे ज्यादा लोकप्रिय खेल है. ऐसा माना जाता है इसकी शुरुआत अंग्रेजों ने 16 शताब्दी में की थी.
  2. भारत ने अपना पहला टेस्ट मैच 25-27 जून 1932 को इंग्लैंड के विरुद्ध लॉर्ड्स के मैदान पर खेला था.
  3. इंग्लैंड के विरुद्ध लॉर्ड्स में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान सी.के.नायडू थे. भारत यह मैच 158 रनों से हारा था.
  4. इस टेस्ट मैच टीम की कप्तानी के लिए पहले पोरबन्दर के महाराजा को चुना गया था किन्तु अंतिम समय में उनके द्वारा नाम वापस लिए जाने के बाद सी.के.नायडू को टीम का कप्तान बनाया गया था.
  5. भारतीय टीम का टेस्ट क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर 7 विकेट पर 759 रन (घोषित) रहा है और यह स्कोर 16 दिसम्बर 2016 में इंग्लैंड के विरुद्ध मुम्बई में बनाया था.
  6. भारतीय टीम का टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम स्कोर 1974 में लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड के विरुद्ध मात्र 42 रन ही था.
  7. सर्वाधिक टेस्ट मैच खेलने वाली टीमों में इंग्लैंड (976 टेस्ट मैच), ऑस्ट्रलिया (791 टेस्ट मैच), वेस्ट इंडीज (517 टेस्ट मैच), भारत (507 टेस्ट मैच), दक्षिणी अफ्रीका (402) , पाकिस्तान (399) , श्रीलंका (251) , जिम्बाबे (99) और बांग्लादेश (93टेस्ट मैच ) शामिल हैं.
  8. भारत ने अब तक कुल 507 टेस्ट मैचों में से 136 मैच जीते हैं और 157 मैच हारे है जबकि 213 ड्रा रहे तथा 1 मैच टाई रहा था.
  9. भारत ने अब तक सर्वाधिक टेस्ट मैच इंग्लैंड (117 टेस्ट मैच), वेस्ट इंडीज (94 टेस्ट मैच), ऑस्ट्रेलिया (90 टेस्ट मैच), पाकिस्तान (59टेस्ट मैच) के विरुद्ध खेले हैं.
  10. भारत की ओर से टेस्ट मैचों में पहले गेंदबाज मोहम्मद निसार थे और भारत के लिए पहला टेस्ट विकेट लेने वाले भी मोहम्मद निसार (इंग्लैंड के होम्स का विकेट) ही थे.
  11. भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में पहला शतक लाला अमरनाथ ने 1933-34 में मुंबई में इंग्लैंड के विरुद्ध बनाया था.
  12. भारत की ओर से विदेशी धरती पर पहला शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज मुश्ताक अली थे. मुश्ताक अली यह शतक 1936 में इंग्लैंड के विरुद्ध मेनचेस्टर टेस्ट में बनाया था.
  13. टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक बनाने का सबसे पहला रिकॉर्ड विजय हजारे का है. उन्होंने यह शतक 1947-48 में आस्ट्रेलिया (116 रन और 145 रन) के विरुद्ध अदीलेद टेस्ट में बनाया था.
  14. टेस्ट मैचों में दोहरा शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज पॉली उमरीकर थे उन्होंने 1955-56 में हैदराबाद में न्यूजीलैंड (223 रन) के विरुद्ध बनाया था.
  15. टेस्ट मैचो में तिहरा शतक लगाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग है सहवाग ने 300 रन से अधिक पारी 2003-04 में पाकिस्तान (309 रन) के विरुद्ध मुल्तान टेस्ट में तथा दक्षिण अफ्रीका (319 रन ) के विरुद्ध चेन्नई में 2007-08 में बनाए थे.
  16. टेस्ट मैच की एक पारी में 10 विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज अनिल कुंबले है. कुंबले ने दिल्ली टेस्ट की दूसरी पारी पाकिस्तान के विरुद्ध ली थी .यह मार्च 1998-99 के दौरान खेला गया था.
  17. भारत ने पहला टेस्ट मैच फरवरी 1952 में इंग्लैंड के विरुद्ध मद्रास में जीता था. यह मैच भारत पारी और 8 रन से जीता था.
  18. भारतीय जमीन पर पहली टेस्ट मैच सीरीज 1952-53 में पाकिस्तान के विरुद्ध जीती थी.
  19. विदेशी धरती पर की पहली टेस्ट सीरीज फरवरी 1968 में न्यूजीलैंड के विरुद्ध जीती थी उस समय भारतीय टीम के कप्तान मंसूर अली खां पटौदी थे.
  20. भारत की ओर से टेस्ट मैचों में हैट्रिक बनाने वाले पहले भारतीय गेंदबाज का खिताब हरभजन सिंह के नाम है उन्होंने यह हैट्रिक 2000-01 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध कोलकाता टेस्ट में बनायी थी.
  21. भारत की ओर से टेस्ट मैचों में 51 शतक बनाने वाला पहला बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं.

नींद लाने में मददगार 46 घरेलू नुस्खे

नींद सभी जीवों के लिए जरूरी होती है और इन जीवों में इंसान भी आते हैं। सोने की वजह से ही हम जीवित रहते हैं। हमको लगता है कि जब हम सोते हैं तो हम कुछ नहीं कर रहे होते। असल में सोते समय हमारा शरीर बढ़ने में, अपने आप को स्वस्थ करने में और सीखने में व्यस्त रहता है। अगर आपको नींद नहीं आती तो यह 46 घरेलू नुस्खे नींद लाने में आपकी मदद कर सकते हैं।

  1. सरसों का तेलरात को सोते समय पैरों के तलवों में सरसों के तेल की मालिश करने से गहरी नींद आती है।
  2. पत्तागोभी: पत्तागोभी की सब्जी घी में बनाकर खाने से नींद की कमी दूर होती है।
  3. दूध:
  • दूध से बना मेवा या खोया 50 ग्राम की मात्रा रात को सोते समय में खाने से नींद अच्छी आती है।
  • एक चम्मच घी और चीनी एक गिलास दूध में मिलाकर सोते समय पीने से नींद जल्दी आती है।
  1. शहद:
  • 1 चम्मच नींबू का रस और शहद मिलाकर रात को सोने से पहले पीने से नींद का न आना दूर होता है।
  • शहद या चीनी के शर्बत में पोस्तादाना को पीसकर घोलकर सेवन करने से नींद अच्छी आती है।
  1. मकोय: कच्चे सूत से मकोय की जड़ को माथे पर बांधने अथवा बिजौरा नींबू सिरहाने में रखकर सोने से अनिद्रा रोग दूर होता है।
  2. बादाम:
  • घिया का तेल और बादाम रोगन मिलाकर सिर की मालिश करने से नींद अच्छी आती है।
  • बादाम रोगन, खसखस का तेल और काहू का तेल मिलाकर कनपटी पर मालिश करने से नींद न आना दूर होता है।
  1. अजवायन: लगभग एक चौथाई से आधा ग्राम खुरासनी अजवायन का चूर्ण सुबह-शाम लेने से अनिद्रा रोग में लाभ मिलता है।
  2. पोस्तादाना: पोस्तादाना को अच्छी तरह से मिलाकर काढ़ा बनाकर नियमित रूप से लेने से नींद अच्छी आती है।
  3. बेल: लगभग 10 ग्राम बेल की जड़ को पीसकर पानी में घोटकर सुबह-शाम रोगी को देने से अनिद्रा रोग दूर होता है।
  4. फरहद: लगभग 5 से 10 ग्राम फरहद की छाल का चूर्ण सुबह-शाम लेने से नींद अच्छी आती है।
  5. सेब:
  • लगभग 10 से 20 ग्राम सेब के पेड़ की जड़ का चूर्ण सुबह-शाम खाने से अनिद्रा रोग में लाभ मिलता है।
  • सेब का मुरब्बा खाने से नींद का न आना ठीक होता है। सेब खाकर सोने से नींद अच्छी आती है।
  1. चौपतिया: वर्षा ऋतु में चौपतिया का साग नियमित रूप से खाने से अनिद्रा की तकलीफ दूर होती है।
  2. वन्यकाहू:
  • लगभग 20 से 40 मिलीलीटर वन्यकाहू के बीजों का काढ़ा बनाकर पीने से नींद का न आना ठीक होता है।
  • वन्यकाहू के पौधे से प्राप्त दूध लगभग 1 से 2 ग्राम की मात्रा में सेवन करने से अनिद्रा की शिकायत दूर होती है।
  1. काकजंघा: काकजंघा की जड़ को सिर के बालों पर बांधने से बहुत अच्छी नींद आती है।
  2. मेंहदी: वे व्यक्ति जिन्हें नींद कम आती हो उन्हें अपने तकिये में मेंहदी के सूखे फूलों को रखने से नींद अच्छी आती है।
  3. रस: अमरूद, आलू, पालक, गाजर व सेब का रस मिलाकर पीने से अनिद्रा रोग में लाभ मिलता है।
  4. आम: रात को आम खाने और दूध पीने से नींद अच्छी आती है।
  5. मकोय: मकोय की जड़ों का काढ़ा 10 से 20 मिलीलीटर लेकर इसमें गुड़ मिलाकर पीने से नींद का न आना दूर होता है।
  6. मालकांगनी: मालकांगनी के बीज, सर्पगन्धा, जटामांसी और मिश्री समान मात्रा में लेकर पीस लें और यह 1 चम्मच की मात्रा में शहद मिलाकर खाएं। इससे अनिद्रा रोग में आराम मिलता है।
  7. जटामांसी: सोने से एक घंटा पहले 1 चम्मच जटामांसी की जड़ का चूर्ण ताजा पानी से लेने से नींद का न आना दूर होता है।
  8. जायफल: जायफल को जल या घी में घिसकर पलकों पर लेप की तरह लगाने से नींद का न आना ठीक होता है।
  9. खोया: रात को सोते समय खोया खाने से नींद अच्छी आती है।
  10. गाजर: प्रतिदिन एक गिलास गाजर का जूस पीने से अनिद्रा रोग दूर होता है।
  11. कलौंजी: रात को सोने से पहले आधा चम्मच कलौंजी का तेल और एक चम्मच शहद मिलाकर पीने से गहरी और अच्छी नींद आती है।
  12. अलसी: कासे की थाली में अलसी और एरण्ड की मींगी का तेल घिसकर आंख में लगाने से नींद अच्छी आती है।
  13. शंखपुष्पी: शंखपुष्पी के पंचांग का चूर्ण बराबर मात्रा में मिश्री के साथ मिलाकर एक चम्मच की मात्रा में सुबह-शाम सेवन करने से धड़कन बढ़ने, कंपन, घबराहट, अनिद्रा में लाभ मिलता है।
  14. कुचला: एक चम्मच पिप्पली की जड़ के चूर्ण में शुद्ध कुचला के बीज एक चौथाई ग्राम मिलाकर खाने से अनिद्रा रोग दूर होता है।
  15. अनार: अनार के ताजे पत्ते 20 ग्राम की मात्रा में लेकर 400 मिलीलीटर पानी में उबालें और जब यह 100 मिलीलीटर शेष रह जाए तो इसमें गर्म दूध मिलाकर पीएं। इससे शारीरिक व मानसिक थकावट मिटती है और अनिद्रा रोग दूर होता है।
  16. पानी: सोने से पहले 5 से 10 मिनट तक गर्म पानी में पैरों को रखने से अनिद्रा रोग दूर होता है। गर्मी में ठंड़े पानी से और सर्दी में गर्म पानी से पैर धोकर सोने से भी गहरी नींद आती है।
  17. एरण्ड: अंकुरित एरण्ड को बारीक पीसकर इनमें थोड़ा सा दूध मिलाकर कपाल तथा कान के पास लेप करने से अनिद्रा दूर होती है।
  18. बैंगन: कोमल बैंगन को अंगारों पर सेंककर शहद में मिलाकर शाम के समय खाने से रात को नींद अच्छी आती है।
  19. अफीम– पीपलामूल के चूर्ण और गुड़ बराबर लेकर एक चम्मच की मात्रा बना लें और इसमें एक चौथाई ग्राम से भी कम अफीम मिलाकर रात को सोते समय सेवन करें। इससे नींद का न आना दूर होता है।
  20. असरोल: लगभग एक चौथाई ग्राम असरोल की जड़ को पीसकर रात को सोते समय लेने से अनिद्रा रोग दूर होता है।
  21. खसखस: लगभग 3-3 ग्राम खसखस के बीज और बादाम की गिरी को पीसकर चीनी मिलाकर सुबह-शाम खाने से नींद का न आना रोग ठीक होता है।
  22. दालचीनी: लगभग 125 मिलीलीटर पानी में लगभग 3 ग्राम दालचीनी को खूब उबालें और इसे छानकर 3 बताशे मिलाकर हल्का गर्म करके सुबह के समय पीने से नींद अच्छी आती है।
  23. खमीरा: खमीरा और खसखस लगभग 6-6 ग्राम की मात्रा में लेकर पीसकर पानी के साथ प्रतिदिन सुबह लेने से नींद अच्छी आती है।
  24. बनफसा: बनफसा और खमीरा लगभग 6-6 ग्राम की मात्रा में सोते समय रात को लेने से नींद अच्छी आती है।
  25. बरशाशा: लगभग 2 ग्राम बरशाशा रात को सोते समय लेने से नींद अच्छी आती है।
  26. सौंफ :
  • लगभग 500 मिलीलीटर पानी में लगभग 10 ग्राम सौंफ को उबालें और चौथाई पानी रहने पर इसे छानकर 250 ग्राम दूध और 15 ग्राम घी व स्वादानुसार चीनी मिलाकर रात को सोते समय पीएं। इससे नींद का न आना दूर होता है।
  • लगभग 5-5 ग्राम सौंफ, खुर्फा बीज और काहू के बीजों को पीसकर चूर्ण बना लें और लगभग एक चुटकी चूर्ण को पानी में मिलाकर सुबह-शाम सेवन करें। इससे अनिद्रा दूर होकर नींद अच्छी आती है।
  • जिसे नींद अधिक आती हो, हर समय सुस्ती रहती हो उसे 10 ग्राम सौंफ को आधा लीटर पानी में उबालकर चौथाई रहने पर थोड़ा सा नमक मिलाकर सुबह-शाम पीने से नींद का न आना दूर होता है।
  1. दही: दही में सौंफ, चीनी और पिसी हुई कालीमिर्च मिलाकर खाने से नींद अच्छी आती है।
  2. मेथी: मेथी का एक इंच मोटा तकिया बनाकर तकिये पर रखकर सोने से गहरी नींद आती है।
  3. बरगद: बरगद के पत्ते को छाया में सुखाकर मोटा-मोटा कूटकर एक लीटर पानी में पकाएं और एक चौथाई पानी बच जाने पर इसमें एक ग्राम नमक मिलाकर सुबह-शाम सेवन करें। इससे हर समय आलस्य आना और नींद का आना दूर होता है।
  4. तुलसी: तुलसी के 5 पत्तों को खाने और सोते समय तकिए के आस-पास फैलाकर रखने से इसकी गंध से नींद अच्छी आती है।
  5. प्याज: कच्चा प्याज या पकाया हुआ प्याज का रस निकालकर 4 चम्मच रस पीने से अच्छी नींद आती है।
  6. पुनर्नवा: लगभग 50 से 100 मिलीलीटर पुनर्नवा का काढ़ा पीने से रोगी को नींद का न आना बन्द होता है।
  7. भांग:
  • तलवों पर भांग का लेप बनाकर लगाने से अच्छी नींद आती है।
  • भांग के सेवन से नींद बहुत अच्छी आती है। जिन दशाओं में अफीम के सेवन से नींद नहीं होती है उस स्थिति में भांग का सेवन अधिक अच्छा होता है क्योंकि इसके प्रयोग से कब्ज दूर होती है।

नींद न आने के कारण और समाधान

नींद न आने के कारण: एक स्वस्थ और प्रसन्न जीवन जीने के लिए भरपूर नींद लेना बहुत जरूरी है। वर्तमान की भागदौड़ भरी जिन्दगी में नींद न आना एक बहुत आम समस्या बनती जा रही है। खास कर शहरों में लोग अपनी दिनचर्या में इतने उलझे होते हैं कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए जरुरी आठ घंटें की नींद नहीं ले पाते।

नींद न आने के कारण और समाधान
अच्छी नींद न ले पाना एक बड़ी समस्या बनता जा रहा है

अच्छी नींद लेना इतना मुश्किल क्यों होता जा रहा है इसके पीछे कई कारण हैं, इनमें लगातार काम करना और ऑफिस और घर के बीच में तालमेल न बिठा पाना प्रमुख कारण है।

कुछ समय पहले लिखी एक अन्य पोस्ट (11 तरीके जो नींद लाने में आपकी मदद कर सकते हैं) में नींद लाने में सहायक के सुझावों को अपना कर आप अच्छी नींद ले सकते हैं l यहाँ प्रस्तुत हैं नींद न आने के कुछ प्रमुख कारण और सुझाव जिन्हें समझ कर हो सकता है कि आप अच्छी नींद ले पायें l

नींद न आने के कारण:

चिंता और मानसिक अवसाद

चिंता और मानसिक तनाव या डिप्रेशन आम समस्या बनता जा रहा है और यह नींद न आने के प्रुमख कारकों में से एक है। नकारात्मक सोच और बेवजह का डर और चिंता शरीर के स्वसन तंत्र और हृदय गति को उतेजित कर देते हैं जिसकी वजह से नींद नहीं आती।

उपाय: किसी भी समस्या के समाधान पर ध्यान दें। चिंता करने या घबराने से कुछ बनने वाला नहीं है। अकेले रहने की आदत छोड़ें और सकारात्मक सोचें। खाली समय में अच्छे साहित्य और मनोरंजक टीवी प्रोग्राम देखें।

अपने परिवार वालों, दोस्तों, रिश्तेदारों से बात करते रहें क्योंकि हो सकता है ये मौका फिर मिले न मिले। बेवजह की टेंशन छोड़ दें और वास्तविकता, सौन्दर्य, प्रकृति और रिश्तों की तरफ मुड़ें। संभव हो तो अध्यात्म से जुड़ें। अपने अभावों या कमियों के बजाये यह सोचें कि हमें कितना कुछ बाकि लोगों से ज्यादा मिला हुआ है।

शराब-सिगरेट आदि नशों की लत

अधिक शराब और सिगरेट का सेवन अच्छे स्वास्थ्य के लिए बुरा तो है ही इसके साथ ही अधिक शराब के सेवन से नींद के रूटीन में गड़बड़ी हो जाती है जिसकी वजह से रात में एकाध घंटें तो गहरी नींद आती है और बाकि समय में अच्छी नींद नहीं आती।

शराब की आदत लम्बे समय में घोर डिप्रेशन और अनिद्रा का कारण बन जाती है। सिगरेट का अधिक सेवन सांस की बीमारियों का कारण बनता है और उम्र कम करता है इसलिए अच्छा है इससे दूर ही रहें। सोने से पहले दूध पियें जिससे अच्छी नींद आएगी।

रिश्तों में कड़वाहट (नींद न आने के कारण)

एक खुशनुमा मैरिज लाइफ टॉनिक का काम करती हैं जबकि आपसी रिश्तों में कड़वाहट धीमे जहर का। कोशिश करें कि आपके पारिवारिक और वैवाहिक रिश्ते मधुर बने रहे ताकि आप चैन की नींद ले सकें। एक-दूसरे को समान समझें, सम्मान और स्पेस दें। परिवार में हर सदस्य के महत्व को समझें।

बहुत ज्यादा डोमिनेटिव, पोजेसिव, कंजर्वेटिव और नैरो-माइंडेड न बनें। जियो और जीने दो का सिद्धांत अपनाएं। खुश रखें और खुश रहें। जो सबल यानि स्ट्रांग है उसके परिवार के लोग उसके आसपास होने पर प्रसन्नचित और सुरक्षित महसूस करते हैं जबकि कायर और दुष्ट के आसपास होने पर उसके संबधी भी भय और परेशानी में जीते हैं। तय करें कि आप क्या बनना चाहते हैं।

दर्द या बीमारी

कई बार हम छोटे-मोटे दर्द या बीमारी को नजर अन्दांज करते हैं। लेकिन अलर्ट हो जाएँ यदि कोई दर्द या शारीरिक स्थिति आपकी नींद में खलल डालना शुरू कर दे। उदाहरण के लिए खर्राटों को लें लें। खर्राटे एक त्रुटिपूर्ण और असुविधाजनक श्वसन प्रणाली का संकेत है।

किसी भी दर्द, बुखार आदि को नजरअंदाज न करें यदि यह लगातार कुछ दिन तक रहे। दर्द से बचने के लिए काम के बीच में विश्राम के लिए समय निकलते रहें। अधिक देर तक एक मुद्रा में न बैठे रहें। खास कर कंप्यूटर पर काम करने वाले सर्वाइकल और पीठ दर्द से बचने के लिए नियमित तौर पर व्यायाम करें।

रात में चाय/कॉफ़ी और भोजन का सेवन

कॉफी को नींद का दुश्मन कहा जाता है। भरपूर और गहरी नींद लेने के लिए जरुरी है कि आप सोने से पहले चाय या कॉफी न पीएं। कैफीन नींद लाने की जगह इसे दूर भगा देती है। इसके अलावा रात को भारी भोजन और शराब लेने से बचें। सोने से पहले ज्यादा पानी न पियें वर्ना बार-बार पेशाब करने के लिए उठने से भी नींद उड़ सकती है।

सोने से पहले टीवी देखना

यदि आपको सोने से पहले टीवी देखने, कंप्यूटर या मोबाइल पर चैटिंग या काम करने से नींद आने में समस्या आ सकती है। रात के समय जब हम लैपटॉप या मोबाइल पर काम करते हैं तो हमारी आखें स्क्रीन को देखकर दिमाग को ऐसे सिग्नल भेजती हैं जैसे वह दिन के समय रौशनी को देखकर भेजती है जिससे रात में नींद की प्रक्रिया को एक्टिवेट करने वाला तंत्र सक्रिय नहीं हो पाता है और हमें नींद नहीं आती। ऐसा ही टीवी देख कर होता है। सोने से पहले टीवी पर हॉरर या उदास करने वाले शो या मूवीज न देखें।

अनुकूल वातावरण न मिलना

अच्छी नींद के लिए जरुरी है कि आपके सोने वाला स्थान शोर-शराबे के बीच में न हो। अधिकतर लोग रौशनी के बजाये अँधेरे में आसानी से सो पाते हैं। सोने वाला स्थान बहुत ज्यादा ठंडा या गर्म न हो। यह पर्याप्त हवादार और सुंगंधित हो. आपका बिस्तर बहुत ज्यादा सख्त या नर्म न हो और बहुत ऊंचा सिरहाना भी न लें।

अधिक उम्र

आम धारणा है कि उम्र ५०-६० से अधिक हो जाने पर अच्छी नींद नहीं आती। कुछ मामलों में यह सही भी है लेकिन शोध बताते हैं कि अधिक उम्र का नींद की गुणवत्ता पर उतना प्रभाव नहीं पड़ता जितना अधिक उम्र के कारण होने वाली साइकोलॉजिकल तथा शारीरिक समस्याओं और उनके उपचार से उत्पन्न साइड इफेक्ट्स का पड़ता है। इसलिए यदि आप अधिक उम्र के हैं और स्वस्थ और एक्टिव हैं तो सामान्य नींद लेना कोई मुश्किल काम नहीं हैं।

वैज्ञानिकों द्वारा मानव शरीर में खोजी गयी यह 10 नई चीजें!

चाहे मनुष्य समुद्र की गहराइयों और आकाश की ऊँचाइयों तक पहुंच गया हो. लेकिन अभी तक मानव यह पूरी तरह नहीं जान पाया कि

15 सबसे अजीबो-गरीब व्यंजन

यदि आप अजीबोगरीब व्यंजनों के शौकीन हैं तो हो सकता है आप दूसरे देशों के इन व्यंजनों को अपनी प्लेट में देखना चाहें. सुनने में अजीब लग सकता है पर यहाँ दिए गये 15 सबसे अजीबो-गरीब पकवानों को दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में बढ़े शौक से खाया जाता है.

यहाँ चलता है औरतों का राज!

तो आप मानते हैं कि हमारा समाज पुरुष-प्रधान है. हो भी क्यों नहीं, यहाँ MIGHT IS RIGHT चलता है. यहाँ “पढ़े-लिखों” का जोर चलता है.

हम मानते हैं कि प्राचीन भारतीय समाज ने औरतों को सदा  ही एक सम्मानजनक दर्जा दिया है. और इसका प्रमाण चाहे रामायण हो महाभारत हो या अन्य कोई भी प्राचीन ग्रन्थ. लेकिन कलयुग के आते-आते महिलाओं प्रति सोच या यूं कहें तो इंसानियत के स्तर में गिरावट ही देखी गयी है.

लेकिन लगता है मेघालय की खासी जनजाति कुछ ज्यादा ही “अनपढ़” हैं. ये लोग मानते हैं कि औरतें ही परिवार और परम्परा को बेहतर तरीके से चला सकती हैं.

यह जनजाति महिला प्रधान है. यहाँ पूरी सम्पति परिवार की वरिष्ठ यानी सीनियर महिला के नाम पर रहती है. वरिष्ठ महिला के गुजरने के बाद यह सम्पति उसकी बेटी या परिवार की किसी वरिष्ठ महिला के नाम कर दी जाती है.

khasi-women-eating-ice-pops-india
खासी औरतें आइसक्रीम खाते हहुए

जरुरत पड़ने पर इस कबीले की महिला एक से ज्यादा पुरुषों के साथ विवाह कर सकती है. पुरुषों को अपने ससुराल में रहना पड़ता है. हाल ही में यहाँ के कई पुरुषों ने इस प्रथा में बदलाव की मांग की है. वे मानते हैं, कि वह महिलाओं को नीचा नहीं दीखाना चाहते बल्कि वे अपना बराबरी का हक मांग रहे हैं.

यहाँ बेटी के जन्म पर भारी जश्न मनाया जाता है जबकि बेटे के जन्म पर ख़ास उत्साह नहीं होता. यहाँ के बाज़ार और व्यवसाय पर अधिकतर महिलाओं का ही वर्चस्व होता है.

खासी समुदाय में परिवार की सबसे छोटी बेटी को विरासत में सबसे ज्यादा हिस्सा मिलता है. इसका कारण यह है कि सबसे छोटी बेटी को अपने माता-पिता,  बेगार और अन-व्याहे भाई-बहनों और सम्पति की देखभाल की जिम्मेवारी निभानी पड़ती है. छोटी  बेटी को खातदुह यानी “निभाने वाली” कहा जाता है.

दुनिया के शीर्ष 10 खतरनाक देश

हर साल विश्व शांति सूची(Global Peace Index), दुनिया के 162 बड़े देशों में से सबसे खतरनाक देशों की सूची बनाती है. यह काम बहुत जटिल होता है. इस सूची में हर एक देश के आंतरिक टकराव या बाहरी टकराव, उस देश के अपने पड़ोसी देशों से संबंध, राजनीति में अस्थिरता, आतंकवादी गतिविधियां, हत्या के मामले, जेलों में कैदी, न्यूक्लियर और भारी हथियार चलाने की योग्यता और बहुत सी चीजें देखी जाती हैं. यह हैं दुनिया के 10 सबसे खतरनाक रहने योग्य देश.

उत्तर कोरिया

top-10-most-dangerous-countries-to-live-uttar-koriya
उत्तर कोरिया देश पर व्यापक रूप से दुनिया में सबसे खराब मानवाधिकार होने का आरोप है. यहां की सरकार लोगों पर सख्ती से राज करती है और लोगों के दैनिक जीवन के सभी पहलुओं को सरकार अपनी योजना के अनुसार बनाती है. एमनेस्टी नाम की अन्तर्राष्ट्रीय संस्था ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि यहाँ पर सरकार के खिलाफ आंदोलन करने की कोई आजादी नहीं है और जो ऐसा करता है उसको मनमाने ढंग से सजा सुना दी जाती है.

पाकिस्तान

top-10-most-dangerous-countries-to-live-pakistan
पाकिस्तान जब से आजाद हुआ है यह देश सैन्य शासन, राजनितिक अस्थिरता जैसी कई समस्याओं का सामना कर रहा है. यह देश लगातार बढ़ती जनसंख्या, आंतकवाद की समस्या, गरीबी, अशिक्षा, भ्रष्टाचार सहित कई चनौतीपूर्ण समस्याओं का सामना कर रहा है और यह देश आय में असमानता वाले शीर्ष देशों में शुमार है.

डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ़ कांगो

top-10-most-dangerous-countries-to-live-congoयह देश प्राक्रतिक संसाधनों में अत्यंत समृद्ध है लेकिन यह देश राजनितिक अस्थिरता की समस्या से बुरी तरह से जूझ रहा है. बुनियादी ढांचे की कमी और भ्रष्टाचार ने इस देश के विकास को बहुत सीमित कर दिया है. कांगो में 1995 में शुरू हुए घरेलू युद्ध ने इस देश को बर्बाद कर के रख दिया. इस देश में 1998 से लेकर अब तक 54 लाख लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें 90% से ज्यादा मौतें बीमारियों की वजह से हुई हैं.

सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक

top-10-most-dangerous-countries-to-live-central arican1960 में फ्रांस से आजादी पाने के बाद सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक पर लगातार निरंकुश नेताओं का शासन रहा है. जब पहली बार 1993 में बहुदलीय लोकतांत्रिक चुनाव हुए तब एंजे-फेलिक्स पतास्से को राष्ट्रपति के तौर पर निर्वाचित किया गया था.तब इस देश में कुछ वर्ष तक शांति बनी रही.लेकिन यह शान्ति लम्बे समय तक नहीं रही. 2004 में आकर फिर यहां बुश युद्ध हो गया. 2007 और 2011 की शान्ति संधि के बावजूद यहां पर सरकार, मुस्लिमों और ईसाई धर्म के मानने वाले लोगों में हिंसक लड़ाई हो गई.

सूडान

top-10-most-dangerous-countries-to-live-sudan
सूडान कई चुनौतियों से ग्रस्त है.सूडान का इतिहास बड़े पैमाने पर जातीय संघर्षों से पीड़ित रहा है. यहाँ पर हुए दो घरेलू युद्ध और आंतरिक संघर्ष ने सूडान को ओर भी ज्यादा कमजोर कर दिया है. सूडान बहुत बुरे मानवाधिकारों से जूझ रहा है. यहां पर गुलामी के मुद्दे भी बड़ी समस्या बन रहे हैं. सूडान की कानून प्रणाली इस्लामी कानून पर आधारित है.

सोमालिया

top-10-most-dangerous-countries-to-live-somaliyaसोमालिया में नागरिक युद्ध 1991 में शुरू हुआ और अभी तक चल रहा है. यह युद्ध 1980 के दशक के दौरान राजनितिक अस्थिरता के कारण शुरू हुआ. यह युद्ध देश के कई अलग अलग गुटों, सशस्त्र विद्रोही गुटों और कबीले आधारित सशस्त्र संगठनों के बीच चल रहा है. इस युद्ध में अब तक हजारों की संख्या में लोगों की मौत हो चुकी है.

इराक

top-10-most-dangerous-countries-to-live-Iraq
इराक में 9 साल तक चले युद्ध ने इराक को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है. यह युद्ध अधिकारिक तौर पर दिसम्बर 2011 में समाप्त हो गया था. वर्तमान में इराक की मुख्य समस्या इस्लामिक स्टेट है जो एक आतंकी संगठन है. इराक का उत्तरी क्षेत्र और प्रांतीय राजधानियां बुरे तरीके से आतंकवाद की समस्या से ग्रस्त हैं.

दक्षिण सूडान

top-10-most-dangerous-countries-to-live-south-sudan
जब दक्षिण सूडान जुलाई 2011 में एक स्वतंत्र राज्य बना, तब से देश आन्तरिक संघर्ष से पीड़ित हो गया. इस देश में कई जन जातियों के बीच लड़ाई ने इस देश पर बहुत बुरे तरीके से असर डाला. इस संघर्ष में हताहत लोगों की जानें गई और हजारों की संख्या में लोग बेघर हो गये.

अफगानिस्तान

top-10-most-dangerous-countries-to-live-afghanistan
अफ़ग़ानिस्तान में युद्ध 2001 से शुरू हुआ और अभी तक चल रहा है. यह ग्रह युद्ध नाटो और उनके मित्र देशों की सेनाओं के हस्ताक्षेप से ओर बढ़ गया. यह युद्ध अमेरिका पर 911 के हमले के बाद शुरू हुआ था. जिसका मुख्य लक्ष्य था अफ़ग़ानिस्तान में मौजूद अलकायदा को नष्ट करना और अफ़ग़ानिस्तान की सत्ता से तालिबान को हटाना. अभी तक इस युद्ध में हजारों निर्दोष लोगों ने अपनी जानें गवाई हैं.

सीरिया

top-10-most-dangerous-countries-to-live-syria
सीरिया का दुनिया के सबसे खतरनाक देशों की सूची में सबसे पहले नंबर पर होने का मुख्य कारण है, सीरिया में हो रहा ग्रह युद्ध है. यह युद्ध 2011 में बशर अल-अस्साद की सरकार द्वारा प्रदर्शन कर रहे लोगों को शांत करने के लिए हिंसक बलों का सहारा लेने से शुरू हुआ. फिर यह प्रदर्शन शांत होने की बजाय धीरे-2 हिंसक रूप लेता गया और फिर लोग सशस्त्र बलों के साथ प्रदर्शन करने लगे. इस ग्रह युद्ध में 1,10,000 के लगभग लोगों की मौतें हुईं और 2,00,000 के लगभग लोग बेघर हो गये.

दुनिया के शीर्ष 10 सबसे महंगे प्राइवेट जेट

दुनिया भर में बहुत से ऐसे अरबपति हैं जिनके लाइफस्टाइल के चर्चा अक्सर सुनने को मिलते हैं. इनका कमाने का अंदाज कुछ अलग ही होता है और वैसे ही वह पैसा भी खर्च करते हैं. इनकी लाइफ स्टाइल भी आम लोगों से बिल्कुल अलग होती है. इनकी बिजनेस मीटिंग भी अपने लग्जरी प्राइवेट जेट्स में होती हैं. ये लोग अपने घूमने-फिरने में भी करोड़ों रुपए खर्च करते हैं. आज हम यहां दुनिया के 10 सबसे लग्जरी प्राइवेट जेट्स और उनके मालिक के बारे में बता रहे हैं.

1.एयरबस ए 380 (Airbus A380)

एयरबस ए 380 प्राइवेट जेट का मालिक, सऊदी बिजनेसमैन और निवेशक प्रिंस अल-वालीद बिन तलाल है. एयरबस ए 380 प्राइवेट जेट में हर किसी के लिए अलग कमरा बना है. एयरबस ए 380 की कीमत 300 मिलियन डॉलर है.इस विमान में चार रोल्स-रॉयस ट्रेंट 900 इंजन या एलाइनस जीपी 7200 का इंजन लगा है. एयरबस ए 380 की उड़ान क्षमता 15700 किलोमीटर और इसकी रफ्तार 900 किलोमीटर प्रति घंटा है.

हांगकांग के जोसेफ ल्यू एक, रियल एस्टेट निवेशक हैं. इनके बोइंग 747 प्राइवेट जेट की कीमत 1025 करोड़ रुपए है. बोइंग 747 प्राइवेट जेट की उड़ान क्षमता 14800 किलोमीटर और इसकी रफ्तार 917 किलोमीटर प्रति घंटा है.

गूगल के संस्थापक लैरी के पास बोइंग 767 प्राइवेट जेट है. बोइंग 767 प्राइवेट जेट की कीमत 790 करोड़ रुपए और इसकी उड़ान क्षमता 10418 किलोमीटर प्रति घंटा है.

एयरबस ए 319 कॉर्पोरेट जेट के मालिक हैं विजय माल्या. एयरबस ए319 में दो सीएफएम इंटरनेशनल सीएफएफ 56-5 या दो आईएई वी2500 इंजन लगे हुए हैं. इस प्राइवेट जेट की उड़ान क्षमता 11650 किलोमीटर और इसकी कीमत 80.7 मिलियन डॉलर है.

गल्फस्ट्रीम जी-550 (Gulfstream G550)दुनिया में केवल दो ही लोगों के पास है. गल्फस्ट्रीम जी-550 प्राइवेट जेट भारत के लक्ष्मी मित्तल और ब्रिटिश बिजनेसमैन फिलिप ग्रीन के पास है. इस जेट के कॉकपिट में चार हनीवैल डीयू-1310 ईएफआईएस स्क्रीन और रॉल्स-रॉयस बीआर 710 टर्बोफैन का इंजन लगा हुआ है. जी-550 प्राइवेट जेट की उड़ान क्षमता 12501 किलोमीटर और इसकी कीमत 59.9 मिलियन डॉलर है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के पास बोइंग बिजनेस जेट है. बोइंग बिजनेस जेट की उड़ान क्षमता 890 किलोमीटर प्रति घंटा और इसकी कीमत 371 करोड़ रुपए है.

बॉम्बार्डियर बीड़ी-700 प्राइवेट जेट की मालिक अमेरिकी बिजनेसवुमन ओपरा विनफ्रे है. बॉम्बार्डियर बीड़ी-700 प्राइवेट जेट की उड़ान क्षमता 904 किलोमीटर और इसकी कीमत 319 मिलियन डॉलर है.

माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल के पास जेट डसॉल्ट फेल्कॉन 7एक्स प्राइवेट जेट है. 7एक्स प्राइवेट जेटमें एक बार 63 यात्री सफर कर सकते हैं. इसकी कीमत 275 करोड़ है. अगर इसकी रफ्तार की बात करें तो इसकी रफ्तार 900 किलोमीटर प्रति घंटा है.

डसॉल्ट फेल्कॉन 900 प्राइवेट जेट, स्विट्जरलैंड के बिजनेसमैन सेर्गियो मैंनटैगाजा के पास है. इस जहाज में सात यात्री सफर कर सकते हैं. इस प्राइवेट जेट में टीएफए 731-5 बी आर-1सी टर्बोफैन इंजन लगा हुआ है. डसॉल्ट फेल्कॉन 900 प्राइवेट जेट की उड़ान क्षमता 950 किलोमीटर प्रति घंटा और इसकी कीमत 33 मिलियन अमेरिकी डॉलर है.

जॉर्ज एफ वार्गा के संस्थापक जॉर्ज वार्गा के पास एमब्रेयर ईएमबी 190 बीजे लाइनएज 1000 है. इस जहाज की कीमत 40.95 मिलियन अमेरिकी डॉलर है तथा इसमें CF34-10E के टर्बोफैन का इंजन लगा हुआ है.

टाइटैनिक जहाज के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य!

आज हमें टाइटैनिक जहाज की त्रासदी का ज्ञान लियोनार्डो डि कैप्रियो और केट विंसलेट अभिनीत 1998 में निर्मित टाइटैनिक फिल्म देख कर मिलता है. यह फिल्म देखने में बहुत ही दुखद थी लेकिन यह असल में हुई टाइटैनिक की घटना के कई तथ्य नहीं दर्शाती. सभी जानते है कि टाइटैनिक की घटना वास्तविक थी, जिसमें टाइटैनिक जैसा विशाल जहाज समुद्र की तह तक पहुंच गया. यहाँ पेश हैं टाइटैनिक के बारे में कुछ अनजानीं परंतु जानने योग्य बातें.

  1.  टाइटैनिक जहाज डूबने से ठीक पहले एक जापानी यात्री बच निकला था. जब वह जापान ठीक-ठाक पहुंच गया तो वह बहुत शर्मिंदा हुआ. उसने भावुक मन से कहा कि उसे भी जहाज के साथ डूब जाना चाहिए था.
  2.  टाइटैनिक फिल्म का सबसे भावुक पल तब था जब जहाज में बैंड के सदस्य यात्रियों को शांत करने के लिए लगातार संगीत बजा रहे थे. ऐसा वास्तव में भी हुआ था. जहाज में सवार बैंड ग्रुप ने लोगों को डूबने के डर से शांत करने के लिए घंटों तक संगीत बजाया था.
  3. उस हिम-चट्टान को टाइटैनिक जहाज का कप्तान यदि 30 सेकंड पहले देख लेता तो इस दुर्घटना से बचा जा सकता था.
  4.  मिल्टन हरशे, जिसने दुनिया की सबसे बेहतरीन चाकलेट बार का निर्माण किया था, ने भी टाइटैनिक जहाज की टिकट खरीदी थी. लेकिन उसकी बाद में जहाज में जाने की योजना बदल गयी थी.
  5.  टाइटैनिक जहाज में चार चिमनियाँ थी, लेकिन इसकी चौथी चिमनी काम नहीं करती थी. चौथी चिमनी सिर्फ दिखावे के लिए बनाई गई थी.top-10-facts-about-titanic
  6.  आधे से ज्यादा जीवनरक्षक किश्तिओं को उनकी पूरी क्षमता तक नहीं भरा गया था.
  7. टाइटैनिक जहाज में यात्रियों को रहने के लिए तीन श्रेणीयों में विभाजित किया गया था.
  8.  इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ था जिसमें सिर्फ एक हिमशैल की वजह से पूरा जहाज डूब गया था.
  9.  टाइटैनिक जहाज के डूबने के एक दिन पहले जहाज में जाने वाले यात्रियों पर मॉक-ड्रिल करने की योजना थी जिसमें यह बताया जाता कि आपातकालीन स्थिति में क्या करना चाहिए. लेकिन यह योजना स्थगित कर दी गयी थी.
  10.  टाइटैनिक जहाज, जिस हिमशैल से टकराया था, वह हिमशैल लगभग पिछले 1000 वर्षों से समुद्र में तैर रहा था.
  11.  टाइटैनिक फिल्म का बजट टाइटैनिक जहाज की उस समय की कुल कीमत से भी ज्यादा था.
  12.  टाइटैनिक जहाज डूबने से बचने वाले लोगों में से एक कुक भी था. वह सिर्फ इसी कारण से बच गया था क्योंकि उसने इतनी शराब पी ली थी कि जिससे उसका शरीर ठण्ड में भी गर्म रहा.
  13.  उस समय कैलिफोर्निया नाम का एक ओर जहाज, टाइटैनिक जहाज के नजदीक था लेकिन दोनों जहाजों में संचार व्यवस्था टूट गई थी, जिससे कैलिफ़ोर्नियन जहाज पर सवार लोग उनका बचाव नहीं कर सके.
  14. टाइटैनिक जहाज में अपनी पहली यात्रा पर 10 अप्रैल 1912 को शुरु की थी. चार दिन की यात्रा के बाद 14 अप्रैल 1912 को वह हिमखंड से टकरा कर पानी में डूब गया था. जिसमे 2,208 यात्रियों और चालक दल शामिल थे. जिसमे से 1496 लोग मरे थे और 712 लोग बच गये थे.
  15. टाइटैनिक जहाज दुर्घटना से बचने वाली अंतिम यात्री Millvina Dean थी. जिसकी 31 मई 2009 को 97 साल में मृत्यु हुयी थी.
  16. बर्फ के पहाड़ से टकराने के बाद टाइटैनिक को डूबने में 2 घंटे 40 मिनट लगे थे.

टाइटैनिक जहाज त्रासदी को लेकर वेबसाइट(https://www.encyclopedia-titanica.org/) बनी है जिस पर दुर्घटना के बारे में विस्तृत विवरण दिए गये हैं. इस वेबसाइट पर जहाज के क्रू मेम्बेर्स और कर्मचारियों, मृतकों और बचने वालों की पूरी लिस्ट भी दी गयी है. देखें वेबसाइट