सांप उन चुनिंदा जीवों में शामिल है, जिनका अस्तित्व डायनासोर युग से चला आ रहा है. सांप पानी या पानी के बाहर दोनों जगहों में पाया जाता है. विश्व में सांपों की 3,000 से ज़्यादा प्रजातियां पाई जाती हैं. सांपों से जुड़ी बहुत सी ऐसी ही बहुत सारी बातें और रोचक तथ्य हम यहाँ पेश कर रहे हैं. आइए जानते हैं सांपों से जुड़े रोचक तथ्य.
- विश्व का सबसे छोटा सांप थ्रेड स्नेक (धागा सांप) है. यह कैरेबियन सागर के सेंट लुसिया माटिनिक तथा बारबडोस के द्वीपों में पाया जाता है. जैसा कि इसके नाम से जाहिर है, यह अंत्यंत पतला सांप 10-12 सेंटीमीटर तक लंबा होता है.
- सांपों के शरीर का तापमान वातावरण के ताप के अनुसार घटता-बढ़ता रहता है.
- सांप भोजन को चबाकर नहीं खाता है, बल्कि इसे साबुत निगल जाता है. अधिकांश सांपों के जबड़े इनके सिर से भी बड़े शिकार को निगल सकने के लिए बने होते हैं. उदहारण के लिए अजगर. गौरतलब है कि सांप अपना मुंह 150 डिग्री तक खोल सकते है.
- दुनिया में सांपों की 3,000 से ज़्यादा प्रजातियां पाई जाती है, जिसमें से लगभग 20% प्रजातियां ही ज़हरीली होती हैं. भारत में सांपों की करीब 300 प्रजातियां पाई जाती है, जिसमें से 50 प्रजातियां विषैली होती है.
- विश्व का सबसे लंबा सांप पाइथन रेटिकुलटेस (Python Reticulatus) होता है, जो कि 30 फ़ीट तक लंबा हो सकता है. यह दक्षिण-पूर्व एशिया में पाया जाता हैं.
- न्यूजीलैंड, आइसलैंड तथा अंटार्टिका ऐसे देश है, जहा सांप बिल्कुल नहीं पाए जाते.
- अमेरिका में किंग्सविले स्थित नेचुरल टाक्सिन्स रिसर्च सेंटर के अनुसार, दुनिया के सबसे घातक सांपों में पाए जाने वाले जानलेवा जहर का इस्तेमाल भविष्य में कैंसर की दवा बनाने के लिए हो सकता है. विश्व भर में कई प्रयोगशालाओं में चल रहे प्रयोगों से पता चला है कि कुछ सांपों के जहर में एक खास किस्म का कंपाउंड पाया जाता है, जो मानव शरीर के भीतर कैंसर की जड़ माने जाने वाले ट्यूमरों की वृद्धि पर पूर्ण-विराम लगा देता है.
- पानी में रहने वाले सांप अपनी त्वचा (स्किन) से भी कुछ मात्रा मे सांस ले सकते है, जिससे कि वो शिकार की तलाश मे पानी मे देर तक रह सकते हैं.
- दक्षिणी अफ्रीका मे पाए जाने वाले हॉर्नड वाईपर के सिर पे दो सींग होते है.
- अफ्रीका में पाए जाने वाला ब्लैक माम्बा (Black Mamba) सांप के द्वारा काटे गए लोगो में से 99% लोगो की मौत हो जाती है.
- सांप साल मे दो-तीन बार अपनी त्वचा बदलते है. इस क्रिया को केंचुली उतारना कहते है. यह प्रक्रिया कई दिनों मे पूरी होती है.
- सांप सपेरों की बीन की धुन से नहीं, बल्कि उनके हाव-भावों से हरकत करते है, क्योंकि सांप जन्मजात बहरे होते हैं.
- सांप अपनी आँखे बंद नही कर सकते है और ना ही वे आँखे झपका सकते है. इसलिए वह खुली आँखों के साथ ही सोते हैं.
- कनाडा के मनिटोबा प्रान्त मे हर साल 30,000 गार्टर सांप, शीत निद्रा के बाद मेटिंग यानि संम्भोग क्रिया के लिए इकठ्ठा होते हैं. यह धरती पर होने वाली सबसे बड़ी Sex Orgy यानि सामूहिक सेक्स क्रिया है.
- सन 2012 में एक नेपाल के किसान मोहम्मद सल्मोदीन को एक कोबरा ने काट लिया. किसान ने गुस्से में कोबरा को काट लिया, जिससे कोबरा वहीं मर गया, लेकिन किसान अपने काम पर चला गया. उस पर जहर का कोई असर नहीं हुआ!
साँपों से जुड़े कुछ अन्य और लेख :-
- सांप के केंचुली उतारने से जुड़े कुछ रोचक तथ्य!
- “भारत के 6 सबसे विषैले और घातक सांप”
- “दुनिया के 10 सबसे ख़तरनाक और जहरीले सांप!!!”
- ब्लैक माम्बा- दुनिया का सबसे फुर्तीला व खतरनाक सांप
- किंग कोबरा को इसलिए सांपों का किंग माना जाता है, जानिए 10 बातें!
- 10 most dangerous and poisonous snakes in world, that will badly harm you through Touch or Biting