Thursday, November 21, 2024
16 C
Chandigarh

अटारी रेलवे स्टेशन : भारत का एक ऐसा रेलवे स्टेशन जहाँ पर जाने के लिए चाहिए पासपोर्ट और वीजा

भारत में प्रतिदिन करोड़ों लोग ट्रेन में सफर करते हैं। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए भारतीय रेलवे हजारों ट्रेनों का संचालन कर रहा है। पूरे देश में रेलवे का नेटवर्क फैला हुआ है, जोकि सीमांत इलाकों को बड़े-बड़े महानगरों के साथ जोड़ता है। इसी वजह से इसको देश की लाइफलाइन भी कहा जाता है।

भारतीय रेलवे दुनिया की चौथी और एशिया की दूसरी सबसे बड़ी रेलवे है। भारत में रेलवे स्टेशनों की कुल संख्या 7,000 और 8,500 के बीच अनुमानित है। भारतीय रेलवे काफी एडवांस है और देश की ट्रेनें, स्टेशन काफी हाइटेक हो चुके हैं।

16 अप्रैल, 1853 को भारतीय रेलवे की स्थापना की गई थी। भारतीय रेलवे का मुख्यालय राजधानी दिल्ली में है। सालों पुराना भारतीय रेल आज भी सबसे सस्ता और पसंदीदा परिवहन है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में एक ऐसा रेलवे स्टेशन भी है, जहां पर जाने के लिए आपको पासपोर्ट और वीजा की जरूरत होती है। यहां पर आप बिना वीजा के नहीं जा सकते हैं।

atari-railway-station-passengers-need-passport-visa

इस रेलवे स्टेशन का नाम अटारी श्याम सिंह स्टेशन है। पहले इस रेलवे स्टेशन का नाम अटारी रेलवे स्टेशन था लेकिन अब इस रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अटारी श्याम सिंह स्टेशन कर दिया गया है।

यह देश का इकलौता रेलवे स्टेशन है, जहां पर वीजा की जरूरत होती है। भारत का यह रेलवे स्टेशन अमृतसर जिले में है और फिरोजपुर रेलवे स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में आता है।

इस रेलवे स्टेशन पर जाने के लिए आपके पास पाकिस्तानी वीजा का होना जरूरी है। अटारी स्टेशन भारत का हिस्सा है, लेकिन यहां जाने के लिए पाकिस्तान की अनुमति की भी जरूरत होती है।

आपको जानकर हैरानी होगी कि इस रेलवे स्टेशन पर जो भी भारतीय नागरिक बिना वीजा के पकड़े जाते हैं, उन पर फॉरन एक्ट 14 के तहत मामला दर्ज किया जाता है। इस एक्ट के तहत गिरफ्तार होने पर आपको जमानत मिलना भी बहुत मुश्किल हो जाता है।

पंजाब का आखिरी रेलवे स्टेशन

अटारी श्याम सिंह भारत का सबसे छोटा रेलवे स्टेशन है। इस रेलवे स्टेशन के एक तरफ अमृतसर और दूसरी तरफ लाहौर है। यह पंजाब का अंतिम रेलवे स्टेशन है।

यहां से चलने वाली इकलौती अंतरराष्ट्रीय ट्रेन है। अगर आप इससे यात्रा करना चाहते हैं, तो टिकट खरीदने के लिए पासपोर्ट नंबर देना होता है। समझौता एक्सप्रेस के लिए ही इस रेलवे स्टेशन को खोला जाता है।

अगर यह ट्रेन लेट होती है, तो भारत और पाकिस्तान दोनों के रजिस्टर में एंट्री की जाती है। यहां पर दिल्ली-अटारी एक्सप्रेस, अमृतसर-अटारी डीईएमयू, जबलपुर-अटारी स्पेशल ट्रेनें भी देखी जा सकती है, लेकिन इनमें कोई अटारी-लाहौर लाइन से नहीं जाती है।

फिलहाल यह स्टेशन और समझौता एक्सप्रेस दोनों बंद हैं। जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 को खत्म करने के बाद पाकिस्तान की तरफ से समझौता एक्सप्रेस को भी बंद कर दिया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

15,988FansLike
0FollowersFollow
110FollowersFollow
- Advertisement -

MOST POPULAR