छोटी हाइट अक्सर आपके लिए परेशानी खड़ी कर देती है। कम कद के लोगों को समाज में हीन भावना से देखा जाता है। लोग कम कद की महिलाओं या पुरुषों का मजाक भी उड़ाते हैं, जिससे उन्हें शर्मिंदगी भी महसूस होती है, लेकिन एक भारतीय बॉडी बिल्डर ने अपनी कम हाइट को अपना हथियार बनाकर सफलता का नया कीर्तिमान रच दिया।
उन्होंने साबित कर दिया कि कद में छोटा या बड़ा होना किसी व्यक्ति के हौसले को कम नहीं कर सकता। इस बॉडी बिल्डर का नाम प्रतीक विट्ठल मोहिते है।
26 साल के प्रतीक विट्ठल को शरीर से कुदरत ने भले ही परफेक्ट न बनाया हो, लेकिन उन्होंने अपनी कमजोरी को ही अपनी ताकत बना लिया और दुनिया के सबसे छोटे बॉडी बिल्डर बन गए।
इतना ही नहीं प्रतीक विट्ठल का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हो चुका है। आइए जानते हैं इस बॉडी बिल्डर की हाइट और उनकी सफलता के बारे में।
कितनी है ऊंचाई ?
प्रतीक विट्ठल मोहिते की हाइट महज 3 फीट 4 इंच है। कभी लोग इस छोटी कद की वजह से उनका मजाक उड़ाते थे, लेकिन उन्होंने अपनी कमी को मजबूत किया और दुनिया भर में मशहूर हो गए। प्रतीक ने मन में ठान लिया था कि वह कुछ कर के दिखाएंगे और अपने मामा को देखकर ही वर्कआउट करने लगा।
चौथी बार मिली सफलता
प्रतीक ने अपने दोस्त के कहने पर वर्ल्ड रिकॉर्ड के नाम अपने नाम दिया था। उन्होंने 3 बार पहले भी अपना नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज कराने की कोशिश की थी, लेकिन हर बार उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया।
तीन बार रिजेक्ट होने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और चौथी बार पूरी तैयारी के साथ अपना नाम भेज दिया। उनका नाम चौथी बार स्वीकार किया गया और उन्होंने विश्व रिकॉर्ड भी बना लिया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रतीक ने 16 साल की उम्र में वर्कआउट करना शुरू कर दिया था। महाराष्ट्र के रहने वाले प्रतीक विट्ठल मोहिते हेल्दी ब्रेकफास्ट के साथ स्पेशल डाइट फूड जरूर शामिल करते हैं। साथ ही वह दोपहर में दो घंटे जिम भी जाते हैं। वह अपना दिन 30 मिनट की लंबी दौड़ के साथ समाप्त करता है।
यह भी पढ़ें :-
- फिटनेस इन्फ्लुएंसर: फिटनेस को लेकर दीवानी हैं ये 7 लड़कियां
- 15 अदभुत बॉडी पेंटिंग्स जिन्हें देखकर आप चकरा जायेंगे
- भारतीयों द्वारा बनाए गए विश्व रिकॉर्ड!
- ये है दुनिया का सबसे छोटा योग प्रशिक्षक, बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड!
- दुनिया के अजीबोगरीब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड!!