Wednesday, December 18, 2024
10.6 C
Chandigarh

हॉलीवुड की कुछ मशहूर फिल्मों के दिलचस्प तथ्य!

हॉलीवुड की फिल्म हर फिल्म के कथानक यानि Plot में कोई न कोई राज छिपा होता है। “इन्सेप्शन” (Inception) से लेकर “फाइट क्लब” (Fight Club) जैसी फिल्मों के कथानक अपने आप में अलग हट कर या यूं कहें, तो कल्पना की हद तक जाते लगते हैं।

फिल्म के निर्माण और कथानक में कितने दिलचस्प तथ्य छुपे होते हैं, यह आप इस पोस्ट को पढ़ कर अंदाजा लगा सकते हैं। यह हैं हॉलीवुड की फिल्मों के, India Today द्वारा संकलित, कुछ अद्भुत और रोचक तथ्य:-

“फाइंडिंग निमो” (Finding Nemo)

Finding Nemo के मुख्य चरित्र Nemo को “मोंस्टर इंक” (Monster’s, Inc) फिल्म के एक दृश्य में देखा गया था। गौरतलब है कि “मोंस्टर इंक” फिल्म “फाइंडिंग निमो” से 2 साल पहले प्रदर्शित की जा चुकी थी।

mind-blowing-facts-of-hollywood-films-1

द अवेंजर्स (The Avengers)

The Avengers के मुख्य पात्र जेरेमी रेंनेर(Jeremy Renner) ने “द अवेंजर्स” फिल्म में तीरंदाजी के रोल को निभाने के लिए तीरंदाजी के हुनर को ओलिंपिक के एक तीर-अंदाज खिलाड़ी से सीखा था।

mind-blowing-facts-of-hollywood-films-2

“इन्सेप्शन” (Inception)

Inception फिल्म में दर्शकों को बहुत सारे ऐसे संकेत दिए गये जिससे लगता था कि यह फिल्म सचमुच सपने पर आधारित फिल्म है। इस फिल्म में कई दृश्यों में बार-बार 3502 नंबर को दिखाया गया है।

इससे पता चलता है कि पूरा सपना इस फिल्म का मुख्य चरित्र “कोब”(Cobb) का था। इस फिल्म में जिस होटल रूम में “कोब” और “मॉल”(Mal) ने अपनी सालगिरह मनाई उस रूम का नंबर भी 3502 था।

mind-blowing-facts-of-hollywood-films-3

द डार्क नाईट (The Dark Knight )

बैटमैन फिल्म सीरीज में “डार्क नाईट” (The Dark Knight) ही ऐसी फिल्म थी जिसमें फिल्म के नाम में “बैटमैन” का नाम शामिल नहीं था।

mind-blowing-facts-of-hollywood-films-4

आइस-ऐज (Ice Age)

एनीमेशन फिल्म “Ice Age” में एक अजीब-सा गिलहरी जैसा पात्र था। यह पात्र असल में गिलहरी नहीं बल्कि चूहे और गिलहरी की विशेषताओं को मिला कर “स्कार्ट” नाम का जीव था जिसको आवाज “आइस ऐज” के निर्देशक ने स्वयं दी थी।

mind-blowing-facts-of-hollywood-films-5

“द शिंडलर लिस्ट” (The Schindler List)

“द शिंडलर लिस्ट” (The Schindler List) सबसे महंगी “ब्लैक एंड व्हाईट” मूवी थी। इस फिल्म को बनाने की लागत 145 करोड़ 56 लाख थी।

mind-blowing-facts-of-hollywood-films-6

“द परसूट ऑफ़ हैप्पीनेस” (The Pursuit of Happiness)

“द परसूट ऑफ़ हैप्पीनेस” (The Pursuit of Happiness) फिल्म के अंत में जो आदमी अभिनेता विल स्मिथ के पास से गुजरता है, यह फिल्म उसी व्यक्ति Chris Gardner के जीवनी पर आधारित थी।

mind-blowing-facts-of-hollywood-films-7

टाइटैनिक (Titanic)

जिस स्कैच सीन में लेओनार्दो डी कैप्रियो (Leonardo DiCaprio) ने अभिनेत्री केट विंसलेट (Kate Winslet) का नग्न स्कैच बनाया था उसमें स्कैच बनाते दिखाए गये हाथ फिल्म के निर्देशक जेम्स कैमरून के थे। जैक के स्कैच बुक में दिखाए गये सभी स्कैच भी जेम्स कैमरून के ही बनाये हुए थे।

“साइलेंस ऑफ़ द लैम्ब” (Silence of the lamb)

हॉलीवुड की फिल्म “साइलेंस ऑफ़ द लैम्ब” (Silence of the lamb) का के मुख्य पात्र हेनीबाल लेक्टर (Hannibal Lecter) ने फिल्म में एक बार भी अपनी पलक नहीं झपकाई थी।

mind-blowing-facts-of-hollywood-films-8

हैरी पॉटर (Harry Potter)

फिल्म हैरी पॉटर (Harry Potter) में जिस औरत ने मिर्टल (लड़की जो हमेशा बाथरूम में रोती रहती थी) का किरदार निभाया था, उसकी असल जिंदगी में उम्र 37 साल थी, लेकिन उसको हैरी पोर्टर फिल्म में एक स्कूल की लड़की दिखाया गया था।

mind-blowing-facts-of-hollywood-films-9

कैसिनो रॉयल (Casino Royal)

“कैसिनो रॉयल” (Casino Royal) पहली ऐसी जेम्स-बांड फिल्म थी जो चीन के सिनेमा घरों में प्रदर्शित की गयी थी। इस फिल्म के एक दृश्य में 19 करोड़ की गाड़ी “Aston Martin DBS” को भी नष्ट करते हुए दिखाया गया था।

mind-blowing-facts-of-hollywood-films-10

यह भी पढ़ें:- बॉलीवुड की कुछ दिलचस्प बातें!

Related Articles

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

15,988FansLike
0FollowersFollow
110FollowersFollow
- Advertisement -

MOST POPULAR