Sunday, November 24, 2024
15 C
Chandigarh

ये 12 कारण, जिनकी वजह से हर भारतीय को एक बार पाकिस्तान जरूर जाना चाहिए

यह कहना गलत होगा कि भारत और उसका पड़ोसी देश पाकिस्तान एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. दोनों देशों में बहुत सारी समानताएं हैं. यह समानताएं केवल अनुभव की जा सकती हैं. पाकिस्तान का नाम सिर्फ आतंकवाद को लेकर चर्चा में रहता है, लेकिन क्या आपको पता है, पाकिस्तान अपने खूबसूरत टूरिस्ट्स प्लेसेज को लेकर भी जाना जाता है. ये 12 कारण, जिनकी वजह से हर भारतीय को एक बार पाकिस्तान जरूर जाना चाहिए.

शाह फैसल मस्जिद, जो ढालू छतों के साथ एशिया की सबसे बड़ी मस्जिद है.

9-reason-to-visit-pakistan-Shah_Faisal_Mosque_Front_View_winter
इस्लामाबाद की शाह फैसल मस्जिद 100000 भक्तों को समायोजित कर सकती है.

मोहन जोदड़ो(Mohanjodaro)

9-reason-to-visit-pakistan-Panoramic_view_of_the_stupa_mound_and_great_bath_in_Mohenjodaro
आपने सालों तक इस जगह के बारे में अपने स्कूलों में पढ़ा होगा. लेकिन अब समय है वहां जाकर देखने का.

अगर आप पहाड़ों से प्यार करते हैं, तो आपको पाकिस्तान जरूर जाना चाहिए

9-reason-to-visit-pakistan-karakoram
यहां काराकोरम जैसी महान पर्वत श्रृंखलाएं हैं, जो पर्वतारोहियों के लिए एक ख़जाने की तरह है.

संस्कृति

9-reason-to-visit-pakistan-Pakistan_cultural_celebrations
यहां की संस्कृति अपनी भव्यता, सादगी और फर्म प्रतिबद्धता के लिए जानी जाती है.

स्वादिष्ट व्यंजन

9-reason-to-visit-pakistan-kebab

 खरीदारी के लिए लाहौर के मशहूर अनारकली और लिबर्टी बाज़ार

9-reason-to-visit-pakistan-Lahore_Market_anarkali

ये है पाकिस्तानी दंगल गर्ल्स

क़व्वाली सुनने का आनंद

9-reason-to-visit-pakistan-abida_parveen_concert

 पाकिस्तान सीमा की तरफ से भारतीय सीमा का अनुभव

international_border_at_wagah_evening_flag_lowering_ceremony

हिंदू मंदिर

यह मंदिर पाकिस्तान में पंजाब के चकवाल में कतास गांव में मौजूद है. इस मंदिर को कटसराज मंदिर के नाम से भी जाना जाता है.

स्वात घाटी

स्वात घाटी को पाकिस्तान का स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है. यह घाटी इस्लामाबाद से 160 किलोमीटर दूर है. यहां की हसीन वादियां, बर्फ से ढँके ऊँचे-ऊँचे पहाड़ और हरियाली में नहाए मैदान लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र है.

झेलम घाटी

यह सुंदर घाटी पाकिस्तान के कश्मीर में है. इस घाटी में फैले चैरी, सेब और अखरोट की खेती होती है. यहां की लीपा वैली की सुंदरता के किस्से पर्यटकों के बीच आम है.

और अंत में भारतियों को पाकिस्तान भी भारत जैसा ही लगेगा

9-reason-to-visit-pakistan-india_pakistan_cricket_fans

भारत और पाकिस्तान का इतिहास, दोनों देशों के परिद्रश, फ़िल्में या क्रिकेट के प्रति दीवानापन, सपनों से प्यार समान है, जो दोनों देशों के लोगों को आपस में जोड़ता है.

यह भी पढ़ें:-

यदि आप भारत के इन राज्यों में “पाकिस्तान जिंदाबाद” चिल्लाते हैं तो क्या होगा?

Related Articles

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

15,988FansLike
0FollowersFollow
110FollowersFollow
- Advertisement -

MOST POPULAR