Thursday, November 21, 2024
25.5 C
Chandigarh

भारत के 19 सबसे बेहतरीन विज्ञापन जो आपके होश उड़ा देंगे

विज्ञापन बनाना एक बहुत कठिन प्रक्रिया होती है. इसमें बहुत रचनात्मकता की ज़रूरत होती है, जिससे लोगों का ध्यान विज्ञापन की तरफ जाता है. भारत जैसे देश में अगर आप बॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता-अभिनेत्रियों को अपने Advertisement में नहीं लेते, तो लोगों का ध्यान आपके Advertisement पर बहुत कम होगा. यह है भारत के शीर्ष रचनात्मक Advertisement, जिनको देखकर आप भी दंग रह जायेंगे.

अगर आप बहुत बुद्धिमान हो, तो आपको Advertisements के ऊपर ज़्यादा नहीं खर्च करने पड़ेंगे और नौकरी.कॉम (naukri.com) ने इस विज्ञापन से सिद्ध किया है.

19-mind-blowing-advertisements-india-naukri-com

यह एक डरावना विज्ञापन था, जिसको इंडियन पोस्ट द्वारा जारी किया गया था. लेकिन इस Advertisement के पीछे सामाजिक संदेष छिपा था, जो हमें यह सिखाता है कि दुर्घटना में जख्मी व्यक्ति की मदद करनी चाहिए.

19-mind-blowing-advertisements-india-Indianpost

महिंद्रा की इस पुरानी जीप के विज्ञापन में कोई भी अभिनेता या मॉडल को नहीं लिया गया था. लेकिन इस Advertisement ने फिर भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा था.

19-mind-blowing-advertisements-india-Mahindra

कोलकाता की ट्रैफिक पुलिस ने बीटल्स के इस पोस्टर का इस्तेमाल बड़ी होशियारी से किया था, ताकि लोग ट्रैफिक के नियमों का पालन करें.

19-mind-blowing-advertisements-india-Beatlesad

इस विज्ञापन का इस्तेमाल दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल के खिलाफ किया था. यह Advertisement केजरीवाल पर हसने वाला व्यंग्य करता है.

19-mind-blowing-advertisements-india-DelhiPolice

यह विज्ञापन “द हिन्दू” अख़बार द्वारा “द टाइम्स ऑफ़ इंडिया”(TOI) के खिलाफ “Advertisement War” के दौरान बनाया गया था. इस विज्ञापन के द्वारा “द हिन्दू” TOI पर “पेज 3” और बॉलीवुड स्टोरीज़ पर अधिक ध्यान देने पर तंज़ कस रहा है।

mind-blowing-advertisements-india-the-hindu

इस बिल-बोर्ड वाले Advertisement को बरज़र पेंट्स द्वारा बनाया गया था.

19-mind-blowing-advertisements-india-BergerIndia

‘टाइड’ वॉशिंग पाउडर बनाने वाली कंपनी ने अपने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए अच्छे-2 विज्ञापन बनाएँ हैं. इन Advertisements में कुछ बहुत शानदार हैं और बहुत कुछ चतुर भी। जैसे कि ये.

19-mind-blowing-advertisements-india-tide

यह एरियल वॉशिंग पाउडर का विज्ञापन सफेदी के थीम पर आधारित था.

19-mind-blowing-advertisements-india-Ariel

फेविकोल ने हमारे बचपन से ही हमें अपने अच्छे विज्ञापनों से आकर्षित किया है. जैसे कि फेविकोल का यह Advertisement.

19-mind-blowing-advertisements-india-Fevicol

फेविकोल का यह एक ओर हंसाने वाला Advertisement.

19-mind-blowing-advertisements-india-FevicolBillGates

यह एक 3डी विज्ञापन था, जिसमें सिगरेट पीने वालों को प्रभावशाली  तरीके से संदेश दिया गया था.

19-mind-blowing-advertisements-india-Cemetry

अमूल कंपनी ने हमेशा लोगों को अपने प्रोडक्ट खरीदने के लिए मजाकिया विज्ञापनों का उपयोग किया है. जैसे कि यह विज्ञापन.

19-mind-blowing-advertisements-india-Amul

यह विज्ञापन कायम चूर्ण के काम को दर्शाता है, इसमें लिखा था “कब्ज को कर दो ढेर”. यह चूर्ण कब्ज से छुटकारा पाने के लिए खाया जाने वाला चूर्ण है.

19-mind-blowing-advertisements-india-kayam-tablet

यह विज्ञापन एक मिल्क कंपनी द्वारा तैयार किया गया था.

19-mind-blowing-advertisements-india-AnandoMilk

यह Advertisement विकलांगता के बारे में जागरूक करता है और लोगों को दान करने के लिए प्रोत्साहित करता है.

19-mind-blowing-advertisements-india-TallagainbyJaipurfoot

यह रचनात्मक विज्ञापन Yahoo! ने दर्शकों को अपनी मेल सर्विस की तरफ आकर्षित करने के लिए तैयार किया था.

19-mind-blowing-advertisements-india-Yahoo

दुनिया के 6 सबसे खतरनाक आइलैंड

Amazing paintings were created on the wings! 

Related Articles

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

15,988FansLike
0FollowersFollow
110FollowersFollow
- Advertisement -

MOST POPULAR