भारत की महान पर्वत श्रृंखला पर कई खतरनाक सड़कें बनी हैं. यह सड़कें ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों के बीच से गुजरती हैं. इन सड़कों का उपयोग व्यापार, यात्रा और युद्ध के लिए समय-समय पर होता रहा है. इनमें से एक है लद्दाख की चांगला पर्वत से गुजरती सड़क. इसके अलावा बहुत सी ऐसी सड़कें हैं जो भारत में बहुत ऊँची जगहों पर बनी हुई हैं. यह है भारत की 13 सबसे ऊँची जगहों पर बनी सड़कों की सूची.