Tuesday, December 3, 2024
18 C
Chandigarh

दुनिया के शीर्ष 10 सबसे महंगे प्राइवेट जेट

दुनिया भर में बहुत से ऐसे अरबपति हैं जिनके लाइफस्टाइल के चर्चा अक्सर सुनने को मिलते हैं. इनका कमाने का अंदाज कुछ अलग ही होता है और वैसे ही वह पैसा भी खर्च करते हैं. इनकी लाइफ स्टाइल भी आम लोगों से बिल्कुल अलग होती है. इनकी बिजनेस मीटिंग भी अपने लग्जरी प्राइवेट जेट्स में होती हैं. ये लोग अपने घूमने-फिरने में भी करोड़ों रुपए खर्च करते हैं. आज हम यहां दुनिया के 10 सबसे लग्जरी प्राइवेट जेट्स और उनके मालिक के बारे में बता रहे हैं.

1.एयरबस ए 380 (Airbus A380)

एयरबस ए 380 प्राइवेट जेट का मालिक, सऊदी बिजनेसमैन और निवेशक प्रिंस अल-वालीद बिन तलाल है. एयरबस ए 380 प्राइवेट जेट में हर किसी के लिए अलग कमरा बना है. एयरबस ए 380 की कीमत 300 मिलियन डॉलर है.इस विमान में चार रोल्स-रॉयस ट्रेंट 900 इंजन या एलाइनस जीपी 7200 का इंजन लगा है. एयरबस ए 380 की उड़ान क्षमता 15700 किलोमीटर और इसकी रफ्तार 900 किलोमीटर प्रति घंटा है.

हांगकांग के जोसेफ ल्यू एक, रियल एस्टेट निवेशक हैं. इनके बोइंग 747 प्राइवेट जेट की कीमत 1025 करोड़ रुपए है. बोइंग 747 प्राइवेट जेट की उड़ान क्षमता 14800 किलोमीटर और इसकी रफ्तार 917 किलोमीटर प्रति घंटा है.

गूगल के संस्थापक लैरी के पास बोइंग 767 प्राइवेट जेट है. बोइंग 767 प्राइवेट जेट की कीमत 790 करोड़ रुपए और इसकी उड़ान क्षमता 10418 किलोमीटर प्रति घंटा है.

एयरबस ए 319 कॉर्पोरेट जेट के मालिक हैं विजय माल्या. एयरबस ए319 में दो सीएफएम इंटरनेशनल सीएफएफ 56-5 या दो आईएई वी2500 इंजन लगे हुए हैं. इस प्राइवेट जेट की उड़ान क्षमता 11650 किलोमीटर और इसकी कीमत 80.7 मिलियन डॉलर है.

गल्फस्ट्रीम जी-550 (Gulfstream G550)दुनिया में केवल दो ही लोगों के पास है. गल्फस्ट्रीम जी-550 प्राइवेट जेट भारत के लक्ष्मी मित्तल और ब्रिटिश बिजनेसमैन फिलिप ग्रीन के पास है. इस जेट के कॉकपिट में चार हनीवैल डीयू-1310 ईएफआईएस स्क्रीन और रॉल्स-रॉयस बीआर 710 टर्बोफैन का इंजन लगा हुआ है. जी-550 प्राइवेट जेट की उड़ान क्षमता 12501 किलोमीटर और इसकी कीमत 59.9 मिलियन डॉलर है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के पास बोइंग बिजनेस जेट है. बोइंग बिजनेस जेट की उड़ान क्षमता 890 किलोमीटर प्रति घंटा और इसकी कीमत 371 करोड़ रुपए है.

बॉम्बार्डियर बीड़ी-700 प्राइवेट जेट की मालिक अमेरिकी बिजनेसवुमन ओपरा विनफ्रे है. बॉम्बार्डियर बीड़ी-700 प्राइवेट जेट की उड़ान क्षमता 904 किलोमीटर और इसकी कीमत 319 मिलियन डॉलर है.

माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल के पास जेट डसॉल्ट फेल्कॉन 7एक्स प्राइवेट जेट है. 7एक्स प्राइवेट जेटमें एक बार 63 यात्री सफर कर सकते हैं. इसकी कीमत 275 करोड़ है. अगर इसकी रफ्तार की बात करें तो इसकी रफ्तार 900 किलोमीटर प्रति घंटा है.

डसॉल्ट फेल्कॉन 900 प्राइवेट जेट, स्विट्जरलैंड के बिजनेसमैन सेर्गियो मैंनटैगाजा के पास है. इस जहाज में सात यात्री सफर कर सकते हैं. इस प्राइवेट जेट में टीएफए 731-5 बी आर-1सी टर्बोफैन इंजन लगा हुआ है. डसॉल्ट फेल्कॉन 900 प्राइवेट जेट की उड़ान क्षमता 950 किलोमीटर प्रति घंटा और इसकी कीमत 33 मिलियन अमेरिकी डॉलर है.

जॉर्ज एफ वार्गा के संस्थापक जॉर्ज वार्गा के पास एमब्रेयर ईएमबी 190 बीजे लाइनएज 1000 है. इस जहाज की कीमत 40.95 मिलियन अमेरिकी डॉलर है तथा इसमें CF34-10E के टर्बोफैन का इंजन लगा हुआ है.

Related Articles

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

15,988FansLike
0FollowersFollow
110FollowersFollow
- Advertisement -

MOST POPULAR