Toyota ने Mercedes-Benz को सबसे वैल्यूएबल ऑटोमोबाइल कंपनी के मामले में पीछे छोड़ दिया है। मर्सेडीज को पीछे छोड़ अब टोयोटा दुनिया की सबसे अमीर ऑटोमोबाइल कंपनी बन गई है।
Automotive Industry 2021 की रिपोर्ट के मुताबिक टोयोटा की ब्रैंड वैल्यू 2020 में 58,076 मिलियन डॉलर हो गई थी जो अब बढ़कर 59,479 मिलियन डॉलर हो गई है।
यहां हम आपको दुनिया की 5 सबसे अमीर ऑटोमोबाइल कंपनियों की ब्रैंड वैल्यू के बारे में बता रहे हैं तो चलाये जानते हैं :-
टोयोटा (Toyota)
Toyota ने दुनिया की सबसे अमीर ऑटोमोबाइल कंपनी की लिस्ट में पहले नंबर पर कब्जा किया है। कंपनी मर्सेडीज बेंज को पीछे छोड़ नंबर 1 पोजीशन पर कब्जा किया और दुनिया की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी बन गई है।
मर्सेडीज बेंज (Mercedes-Benz)
मर्सेडीज बेंज की कुल ब्रैंड वैल्यू 2021 में घटकर 58,225 मिलियन डॉलर हो गई है। इस कंपनी की पिछले साल यानी 2020 में ब्रैंड वैल्यू 65,041 मिलियन डॉलर थी।
फॉक्सवैगन (Volkswagen)
फॉक्सवैगन की साल 2021 में ब्रैंड वैल्यू बढ़कर 47,020 मिलियन डॉलर हो गई। वहीं 2020 में कंपनी बैंड वैल्यू 33,897 मिलियन डॉलर थी। इस लिस्ट में यह कंपनी तीसरे स्थान पर रही।
बीएमडब्ल्यू (BMW)
बीएमडब्ल्यू लग्जरी ऑटोमोबाइल बनाने के लिए दुनिया भर में मशहूर है। इस कंपनी की ब्रैंड वैल्यू 2021 में 40,447 मिलियन डॉलर रही। वहीं पिछले साल यह वैल्यू 40,483 मिलियन डॉलर थी।
पोर्श (Porsche)
इस कंपनी ने भी साल 2021 में अपनी ब्रैंड वैल्यू में इजाफा किया। 2021 में 34,326 मिलियन डॉलर के साथ यह कंपनी टॉप 5 में जगह बनाने में कामयाब रही। वहीं 2020 में यह वैल्यू 33,911 मिलियन डॉलर थी।
यह भी पढ़ें :-
- एप्पल कंपनी के बारे में कुछ मजेदार तथ्य
- जानिए प्रेरणादायक और विप्रो कंपनी के चेयरमैन अजीम प्रेमजी के बारे में
- एक तांगे वाले से मसालों की कंपनी के मालिक बनने तक का सफर