Thursday, December 26, 2024
14.2 C
Chandigarh

दुनिया के 10 अद्भुत ट्री हाउस

दुनिया के 10 अद्भुत ट्री हाउस, जिन्हें देख कर आप दंग रह जाओगे कि इतने खूबसूरत मकानों को पेड़ों के ऊपर कैसे बनाया या टिकाया गया होगा।

1. The Hem Loft Tree house (Whistler, Canada)

amazing-treehouses1

26 साल की उम्र में रिटायर होने के बाद , सॉफ्टवेयर डिवैल्पर जोएल एलन एक कारपेंटर बन गया और उसने अपने “building something cool” के सपने को पूरा किया। उसने कभी नहीं सोचा था कि उसके इस प्रोजेक्ट को अंतरराष्ट्रीय डिजाइन पत्रिकाओं में प्रकाशित किया जाएगा।

2. Yellow Tree house Restaurant (Auckland, New-Zealand)

amazing-treehouses2

न्यूजीलैंड के ऑकलैंड शहर में स्थित यह रेस्टोरेंट एक अद्भुत रात्रिभोज का अनुभव प्रदान करता है। इस रेस्तरां को कुछ पेड़ों के इर्दगिर्द बनाया गया है। एक समय पर यहाँ पर 18 मेहमानों को भोजन कराया जा सकता है।

3. Finca Bella Vista Tree house (Costa Rica)

amazing-treehouses3

 

 

 

 

 

 

 

 

फ‍िन्‍का बेलाविस्‍टा नाम का यह ट्री-हाउस कोस्‍टा रिका समुदाय का हिस्‍सा है। कम्‍यूनिटी की यह सारी प्रॉपर्टी 600 एकड़ की है और ज्‍यादातर अचंभित कर देने वाले पुलों से जुड़ी हुई है।

4. Tea house Tetsu (Yamanashi, Japan)

amazing-treehouses4

वास्तुकार टेरूनोबू फ्यूजीमोरी का यह Tree house, जहां इंटीरियर सरल और आधुनिक है, वहीं इसका बाहरी दृश्य एक परियों की कहानियों की तरह लगता है।

5. La Casa del Arbol (Cancun, Mexico)

amazing-treehouses5
जैसे की नाम से ज्ञात होता है कि यह एक छोटा-सा हाउस है, जो कि घाटी के मुहाने पर एक पेड़ पर बना हुआ है। इस घर से नज़र आने वाला दृश्य अदभुत है। उस पर बोनस की बात यह है कि यहाँ आने वाले सैलानियों को यहाँ पर रस्सी झूले या पींग पर झूलने का अवसर दिया जाता है।

दुनिया की शीर्ष भूमिगत झीलें, जिनकी सुंदरता आपको अचंभित कर देंगी!

6. Hapuku Lodge Tree House (New-Zealand)

amazing-treehouses6

Hapuku Lodge Tree House न्यूजीलैंड के दक्षिणी द्वीप पर स्थित है। यह ट्री- हाउस जमीन से 10 मीटर से भी अधिक ऊँचाई पर स्थित हैं। इस ट्री हॉउस से बहार का नज़ारा बहुत ही अदभुत और सुकून मई है।

7. Three Story Tree house (British Columbia, Canada)

amazing-treehouses7

यह 3 मंजिला Tree house 14 मीटर से भी अधिक ऊंचाई पर स्थित है। कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में स्थित, यह सबसे ऊंचा ट्री-हाउस है। आप इस को रेवेस्‍टोक के आसपास ढूंढ सकते हैं।

8. Mirror Tree House (Sweden)

amazing-treehouses8

अगर आप स्‍वीडन घूमने जा रहे हो, तो इस Tree House को ज़रूर देखने जाना। यह Mirror Tree House स्‍वीडन के नॉर्थ में स्थित है। कोई भी इंसान यहां आसानी से छिप सकता है।

9. Tree house in Seattle (USA)

amazing-treehouses9

USA में स्थित यह Tree house भी परियों की कहानियों की तरह लगता है। इस Tree house के अंदर झूलेनुमा रास्‍ते से होकर जाया जाता है।

10. Free Spirit Sphere Tree houses (Canada)

amazing-treehouses10

यह ट्री-हाउस Canada की बहुत ही खूबसूरत जगह में बनाया गया है। इस ट्री-हाउस को देख कर लगता है कि मानो रस्‍सी से कोई पेंडेंट लटकाया गया हो। इस जगह पहुंच कर आप स्‍वर्ग जैसा महसूस करोगे।

यह भी पढ़ें:-

दुनिया के 20 सबसे सुंदर देश, यहाँ जाना चाहेंगे?

Related Articles

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

15,988FansLike
0FollowersFollow
110FollowersFollow
- Advertisement -

MOST POPULAR