विश्व के कई देशों में कुछ ऐसे अजीबो-गरीब कानून लागू हैं जिन पर यकीन कर पाना बहुत ही मुश्किल है. आज हम कुछ ऐसे ही अजीबोगरीब क़ानून के नियमों के बारे मे बात करेंगे, जिन्हें जानकर आप हैरान रह जाएंगे.
- मैसाचुसेट्स (Massachusetts) संयुक्त राज्य अमेरिका का एक राज्य है. मैसाचुसेट्स के बोस्टन शहर में एक अजीबो गरीब नियम है. यहाँ पर रात को बगैर नहाए बिस्तर पर जाना गैर कानूनी माना जाता है. इससे भी बड़ी दिलचस्प बात ये है कि आप रविवार के दिन नहा नहीं सकते, यानि रविवार के दिन नहाना गैरकानूनी माना जाता है.
- माना जाता है कि ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य में आप खुद अपने घर का बल्ब नहीं बदल सकते हैं. बल्ब वही व्यक्ति बदल सकता है जिसके पास इलेक्ट्रिशियन का लाइसेंस हो.
- प्रशांत महासागर में बसा छोटा से द्वीपीय देश समोआ में खुद के जन्मदिन का तारीख भूलना जुर्म माना जाता है.
- नेवादा (Nevada) संयुक्त राज्य अमेरिका के पश्चिमी और दक्षिणी-पश्चिमी क्षेत्र में स्थित राज्य है. नेवादा के यूरेका शहर में एक अजीबोगरीब कानून है जिसके तहत मूंछों वाले पुरुष का महिला को किस यानि चुम्बन करना गैरकानूनी है.
- यह भी पढ़ें : 5 कानूनी अधिकार जो हर भारतीय को पता होने चाहियें
- अमेरिका के यूटाह राज्य में लड़का-लड़की अपने चचेरे भाई-बहन के साथ शादी नहीं कर सकते हैं, लेकिन फिर भी दोनों शादी करना चाहते है तो उसके लिए एक नियम बनाया गया है जिसमें दोनों 65 साल की उम्र के बाद ही शादी कर सकते हैं.
- मिनेसोटा संयुक्त राज्य अमेरिका का एक राज्य है. इस राज्य के कानून के मुताबिक कपड़े धोते वक्त एक ही वाशिंग लाइन पर पुरुष और महिलाओं के अंत: वस्त्र रखना गैरकानूनी माना जाता है.
- स्विट्जरलैंड में रात 10 बजे के बाद पुरुषों द्वारा खड़े होकर रिलैक्स करने को गैरकानूनी कहा गया है.
- अमेरिका के लॉस एंजिल्स शहर में एक ही टब में दो बच्चों को स्नान कराना गैरकानूनी है.
- न्यूयॉर्क शहर में छत से कूदने पर मौत की सजा का प्रावधान है.
- यह भी पढ़ें : पाकिस्तान के 10 अजीबोगरीब कानून!!
- दुनिया में पाकिस्तान एकमात्र ऐसा देश है जहाँ राष्ट्रपति बनने के लिए किसी भी योग्यता (qualification) की जरूरत नहीं है. लेकिन अगर किसी स्कूल में नौकरी करना चाहते हैं तो इसके लिए पढ़ा-लिखा होना जरूरी है.