यदि आपको अपनी नौकरी अच्छी नहीं लगती तो जरा इन लोगों के बारे में सोचिये जो निहायत अवांछित और घृणित नौकरियां करते हैं. इन्हें देखकर आपको अपनी नौकरी अवश्य ही अच्छी लगने लगेगी. भारत में यह अवांछित नौकरियां ज्यादातर दलित और महा-दलित जाति के लोगों द्वारा की जाती हैं. यह लोग ज्यादतर बस्तियों में और सड़कों पर रहने को मजबूर हैं.