Friday, January 24, 2025
23.5 C
Chandigarh

वायरल वीडियो :- 5 फीट लंबी शिकारी छिपकली इस महिला को गले लगाती है जैसे इसकी माँ है!!

इस दुनिया में बहुत से लोग हैं जो जानवरों से प्यार करते हैं। आज हम आपको एक ऐसी महिला से मिलवाने जा रहे हैं जिसे देखकर आपके होश उड़ जायेंगे।

दरअसल, नीचे दिया गया वीडियो ‘द रैपिटिल जू’ का है जहां से 5 फुट लंबी शिकारी छिपकली का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाया गया है कि मॉनिटर छिपकली के साथ महिला की अद्भुत दोस्ती है और मॉनिटर छिपकली उससे ऐसे चिपकी रहती है जैसे कि वह महिला उसकी मां हो।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by The Reptile Zoo (@thereptilezoo)

आप देख सकते हैं इस वीडियो में दोनों के बीच कितनी मजबूत बॉन्डिंग है. वीडियो को द रैपिटिल जू ने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है और इसे ‘वी लव दिस टेडी बियर (मॉनिटर लिजर्ड)’ के रूप में कैप्शन दिया है।

आप देख सकते हैं ये वाकई में हैरान कर देने वाला वीडियो है. इस वीडियो में चिड़ियाघर में काम करने वाली महिला छिपकली को बच्चे की तरह प्यार से गोद में लिए हुए है.

छिपकली एक पालतू जानवर के रूप में महिला के चेहरे को चाट रही है और उसकी गोद में मस्ती कर रही है। आप देख सकते हैं इस वीडियो में जो मंजर है वह हैरान कर देने वाला है. वीडियो में ट्रेंड प्रोफेशनल महिला कहती नजर आ रही है। ‘यह मॉनिटर छिपकली हमारी प्यारी है, यह हमें कभी परेशान नहीं करती।’

यह भी देखें :-

Related Articles

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

15,988FansLike
0FollowersFollow
110FollowersFollow
- Advertisement -

MOST POPULAR