नींबू के कई स्वास्थ्य और सौंदर्य लाभ हैं। अगर आपके बाल झड़ या कमज़ोर होकर टूट रहे हैं तो घबराये मत, आप नींबू का इस्तेमाल करके ही इस परेशानी से मुक्ति पा सकते हैं। जानिए नींबू का इस्तेमाल करके आपके बालों को क्या-क्या फायदे होंगे।
बालों का झड़ना रोके
सबसे पहले आपको बता दें कि अगर नींबू को नारियल के तेल में मिला कर लगाया जाए तो, तो यह बालों का झड़ना रोक देता है।
बालों को बनाये मज़बूत
नींबू बालों को मजबूत बनाता है। नींबू में विटामिन सी, बी और फॉस्फोरस भरे होते हैं, जिससे बालों को कोई नुकसान नहीं होता और बाल घने बन जाते हैं। अगर आपका सिर ऑयली है, तो उस पर रोज नींबू रगड़ने से वह ड्राई हो जाएगा।
सिर कि खुशकी को मिटाए
अगर आपके सिर में खुजली हो रही हो तो नींबू का रस लगाएं, इससे इंफेक्शन दूर हो जाएगी।
बालों को मोटा बनाए
अगर बाल मोटे और घने चाहिये तो नींबू के रस के साथ नारियल पानी मिला कर बालों को धोएं।
बाल चमकाए
अगर आपके बाल ड्राय और बेजान हैं तो , उस पर दही और नींबू का रस मिला कर लगाएं, इससे आपके बालों में चमक आ जाएगी।
बालों को बढाए
नींबू के रस को कैस्टर ऑयल या ऑलिव ऑयल के साथ मिला कर बालों की मसाज करें। फिर 1 घंटे के बाद हल्के शैंपू से सिर धो लें, इससे आपके बाल बढ़ने लग जायेंगे।
रूसी भगाए
नींबू का रस सिर से रूसी कि समस्या को दूर करता है।
दो मुंहे बालों से बचाये
दो मुंहे केश भगाए बालों के आखिरी छोर पर नींबू और ऑलिव ऑयल लगाइये।
मजबूत बनाए
नींबू, शहद और दही को मिला कर अपने सिर पर लगा कर मसाज करें, इससे आपके बाल जड़ से मज़बूत बन जायेंगे।
यह भी पढ़ें:- जानिए कैसे बनाएं जीवन को स्वस्थ
यह भी पढ़ें:- जानिए क्या कहता है आपका दिल