Saturday, July 27, 2024
30.5 C
Chandigarh

पुलिस कांस्टेबल को बहादुरी का अनोखा इनाम

बेंगलुरु पुलिस ने एक कांस्टेबल को उसकी बहादुरी के लिए न सिर्फ नकद इनाम दिया, बल्कि एक हफ्ते का हनीमून पैकेज पेड लीव के साथ दिया. अब जैसे ही ये खबर फैली किसी अनजान शख्स ने एक हज़ार रुपये का इनाम आपनी तरफ से भी भेजा है. कांस्टेबल वेंकटेश ने शायद ही कभी सोंचा होगा कि डीसीपी की मौजूदगी में वो न सिर्फ कुर्सी पर बैठेगा, बल्कि उसे सम्मानित भी किया जाएगा.

रात के तक़रीबन ढाई बजे होंगे जब वो सड़क पर किसी शख्स की चीख सुनकर अकेला ही दौड़ पड़ा. उस शख्स से मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग मोबाइल और पैसे छीन रहे थे और पुलिस को आते देख भाग खड़े हुए, लेकिन वेंकटेश ने उन्हें नहीं छोड़ा. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सीमांत कुमार सिंह ने बताया कि, ‘कांस्टेबल वेंकटेश ने उनको 4 किलोमीटर तक चेस करके उनमे से एक अपराधी को अकेले ही पकड़ लिया.

वहीं, किसी अनजाव शख्स ने कांस्टेबल वेंकटेश की हौसला अफजाई के लिए एक हज़ार रुपये का चेक भी भेजा है. वेंकटेश की नवंबर में शादी है और अब उसे हनीमून के खर्चे की भी चिंता नहीं है.

वाइटफील्ड के डीसीपी अब्दुल अहद ने कहा, ‘हमने उसे 10 हज़ार रुपये का इनाम दिया. हम चाहते थे कि उसके परिवार को दक्षिण भारत की यात्रा पर भेजे, लेकिन जब पता चला कि उसकी शादी होने वाली है तो हमने उसे हनीमून पैकेज दे दिया है.

इस पहल की भी काफी तारीफ हो रही है. इनाम तो मिला ही बड़े अधिकारियों की नज़र में भी आये और अब वेंकटेश का नाम भी सबकी जुबान पर है.

यह भी पढ़ें:- तो ऐसे हुई इमोजी (आइकन्स) की शुरुआत

यह भी पढ़ें:- चित्तौड़गढ़ किला- जौहर का गढ़

Related Articles

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

15,988FansLike
0FollowersFollow
110FollowersFollow
- Advertisement -

MOST POPULAR