फूलों की खुशबू ऐसी होती है जो किसी को भी अपनी ओर आकर्षित कर सकती हैं। सुंदर फूलों को देखते ही हमारी सारी उदासी और नकारात्मक विचार छूमंतर हो जाते हैं और मन खुशी से भर जाता है।
आज हम ऐसे ही उद्यान की बात करेंगे जहां चारों तरफ सिर्फ फूल ही फूल दिखाई देते है। जी हाँ हम बात कर रहे है मिरेकल गार्डन की, जो की दुबई में डुबाइलैंड जिले में स्थित है।
मिरेकल गार्डन दुनिया का सबसे खूबसूरत और बड़ा उद्यान है। इस गार्डन में 45 लाख अलग-अलग फूल देखने को मिलते है। दुबई का मिरेकल गार्डन 72 हजार वर्ग में फैला हुआ है।
इस उद्यान को 14 फरवरी 2013 से आम व्यक्तियों के लिए खोल दिया है। इस गार्डन में बॉलीवुड फिल्म ‘हमारी अधूरी कहानी‘ की शूटिंग भी हो चुकी है।
बहुत ही खूबसूरत है नायगरा वॉटरफॉल
रेगिस्तान के बीचो बीच होने के कारण पर्यटकों के लिए यहां तक पहुंचना थोड़ा मुश्किल होता है। यह गार्डन पूरे 18 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है और इस गार्डन में 4 करोड़ 50 लाख फूल लगे हैं।
इस गार्डन का आकार ताजमहल के समान लगता है। यहां पर लगे लाल रंग के फूलों को देखकर ऐसा लगता है मानो यहां पर लाल रंग की नदी बह रही हो।
मिरेकल गार्डन की सुंदरता की और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो मिरेकल गार्डन पर बनी वेबसाइट भी देख सकते हैं। वेबसाइट देखें