Sunday, November 24, 2024
15 C
Chandigarh

जानिए पढ़ाई को मज़ेदार बनाने के कुछ टिप्स!!

पढ़ाई करते समय अक्सर ऐसा होता है कि पढ़े हुए शब्द याद नहीं रहते या फिर हम पढ़ाई से बोर होने लगते हैं जिससे पढ़ाई से मन ऊब जाता है।

आज इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहें हैं कि आखिर कैसे हम पढ़ाई को मज़ेदार बना सकते हैं, चलिए जानते हैं:-

स्टडी करते समय म्युजिक सुनिए

some tips make studies interesting

जब भी बच्चे स्टडी शुरू करते हैं तो जल्दी ही उनका माइंड अपनी स्टडीज़ में कंसन्ट्रेट नहीं कर पाता है। ऐसे में आप पढ़ते समय अपना मनपसंद म्यूजिक सुन सकते हैं।

ऐसा करने पर आपका कंसंट्रेशन लेवल काफी बढ़ सकता है। यदि आपको लगता है कि म्युजिक सुनने से आपका ध्यान भटकता है, तो ब्रेक के समय में म्युजिक सुनें।

अपने पास स्नैक्स रखें

पढ़ाई के दौरान स्नैक्स खाने से आपका मोटीवेशन बढ़ता है और आपके अंदर ऊर्जा भी बनी रहती है, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि स्नैक्स हेल्दी हों।

ये कुछ टिप्स हैं जो स्टडी को रोचक बना सकते हैं

  • आप ग्रुप में या पार्टनर के साथ बैठकर स्टडी कर सकते हैं।
  • नए शब्दों को समझने और उन्हें दिमाद में बनाए रखने के लिए स्क्रैबल खेलें।
  • लिखने या हाईलाइट करने के लिए कलरफुल स्टेशनरी का इस्तेमाल करें।
  • पढ़ाई के लिए एक अलग जगह खोजें।
  • डिफरेंट कॉन्सेप्ट सीखने के लिए वीडियो देखें।
  • एक नए आइडिया या कॉन्सेप्ट को समझकर खुद को एक्सप्लेन करें और सुनें।
  • 30 से 45 मिनट के छोटे-छोटे टाइम स्लॉट में पढ़ाई करें।
  • नए कॉन्सेप्ट को अपनी रोजमर्रा की जिंदगी से जोड़कर देखें और जहां संभव हो उन्हें अप्लाई करें।
  • कोई सब्जेक्ट बोरिंग लगने लगे तो दूसरे सब्जेक्ट पर स्विच करें और ब्रेक के बाद वापस उस टॉपिक पर आएं।
  • खुद को याद दिलाते रहें कि आपको अपना सर्वश्रेष्ठ देना है।

यह भी पढ़ें :-

Related Articles

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

15,988FansLike
0FollowersFollow
110FollowersFollow
- Advertisement -

MOST POPULAR