फुटबॉल दुनिया का सबसे लोकप्रिय खेल है. दुनिया का सबसे लोकप्रिय खेल फुटबॉल को पहले एसोसिएशन फुटबॉल के नाम से जाना जाता था लेकिन आज फुटबॉल के करोड़ों फैन्स हैं. लेकिन कुछ देशों में आज भी फुटबॉल को सौकर के नाम से जाना जाता हैं. फुटबॉल दुनिया में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला खेल है. हम आपको फुटबॉल के कुछ रोचक तथ्यों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके बारे में आपको शायद ही पता होगा….
- फुटबॉल के सबसे पहले क्लब की स्थापना 1857 में नथानिएल और मेजर विलियम ने की थी. जिसका नाम शेफील्ड फुटबॉल क्लब (sheffield football club) है.
- फ्रांस के स्टीफन स्टाइन के नाम एक मैच में सबसे ज्यादा बार गोल करने का रिकॉर्ड दर्ज है उन्होंने 1942 में रेसिंग क्लब के लिए 16 गोल किये थे.
- फुटबॉल की सबसे लोकप्रिय प्रतियोगिता फीफा वर्ल्ड कप है जो हर चौथे साल आयोजित किया जाता है.
- अमेरिका और कैनेडियन देशों में फुटबॉल को सॉकर के नाम से जाना जाता हैं.
- 2 मई 1964 को पेरू (दक्षिण अमेरिका) में हुए आयोजित फुटबॉल मैच के दौरान हुए दंगे में लगभग 300 लोगों की मौत हो गई थी. यह खेलों की दुनिया में अब तक की सबसे बड़ी दुर्घटना हैं.
- हार्टलेपूल यूनाइटे के ली टोड के नाम फुटबॉल के इतिहास में सबसे जल्दी रेड कार्ड मिलने का रिकॉर्ड है.
- ब्राजील के महान फुटबॉल खिलाड़ी पेले 17 साल की उम्र में फुटबॉल वर्ल्ड कप जीतने वाले सबसे छोटे खिलाडी हैं. वहीं डीने जौफ 40 साल की उम्र में फुटबॉल वर्ल्ड कप जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाडी हैं.
- विश्व की 80% से ज्या्दा फुटबॉल, पाकिस्तान में ही बनाई जाती हैं.
- फुटबॉल के इतिहास में चिली के कार्लोस कजली पहले ऐसे फुटबॉल खिलाडी थे, जिन्हें 1974 के वर्ल्डकप में रेड कार्ड मिला था.