Thursday, November 21, 2024
23.7 C
Chandigarh

OMG: शेतपाल गांव में की जाती है सांपों की पूजा, पढ़े पूरी खबर!!

सांप को देखकर अक्सर लोगों का बुरा हाल हो जाता है, लेकिन भारत में एक ऐसा भी गांव हैं जहां सांपों को पाला जाता है जी हाँ, हम बात कर रहे है महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में स्थित शेतपाल गांव की. शेतपाल गांव में सांप पूरी आजादी के साथ वैसे ही घूमते है जैसे दूसरे पालतू जानवर घूमते हैं. शेतपाल गांव के हर घर की छत पर सांपों के रहने की व्यवस्था की जाती है.

setpal-village-maharashtra

वैसे तो शेतपाल गांव भारत के किसी भी दूसरे गाँव के जैसा ही है लेकिन इस गांव की इस विशेष खासियत इसे अजीबोगरीब गाँव में शामिल करती है. इस गाँव में सांप भी कोई साधारण नहीं बल्कि कोबरा प्रजाति के सांप पाए जाते है, जो कि बहुत जहरीले होते है.

shetpal

शेतपाल गांव के हर घर में साँप ऐसे घूमता है जैसे कि वह परिवार का सदस्य ही हो. लोग भी सांपों के होने की परवाह न करके अपना-अपना काम करते रहते हैं. खास बात यह है कि यहाँ इतने अधिक सांप होने के बावजूद आज तक इस गांव में सांपों के काटने के कारण किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई. शेतपाल गांव के लोग सांपों को कभी नहीं मारते. यहां के स्कूलों तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर भी सांप बिना किसी डर के घूमते रहते हैं.

setpal-village

मिलते-जुलते लेख:

Related Articles

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

15,988FansLike
0FollowersFollow
110FollowersFollow
- Advertisement -

MOST POPULAR