सांप को देखकर अक्सर लोगों का बुरा हाल हो जाता है, लेकिन भारत में एक ऐसा भी गांव हैं जहां सांपों को पाला जाता है जी हाँ, हम बात कर रहे है महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में स्थित शेतपाल गांव की. शेतपाल गांव में सांप पूरी आजादी के साथ वैसे ही घूमते है जैसे दूसरे पालतू जानवर घूमते हैं. शेतपाल गांव के हर घर की छत पर सांपों के रहने की व्यवस्था की जाती है.
वैसे तो शेतपाल गांव भारत के किसी भी दूसरे गाँव के जैसा ही है लेकिन इस गांव की इस विशेष खासियत इसे अजीबोगरीब गाँव में शामिल करती है. इस गाँव में सांप भी कोई साधारण नहीं बल्कि कोबरा प्रजाति के सांप पाए जाते है, जो कि बहुत जहरीले होते है.
शेतपाल गांव के हर घर में साँप ऐसे घूमता है जैसे कि वह परिवार का सदस्य ही हो. लोग भी सांपों के होने की परवाह न करके अपना-अपना काम करते रहते हैं. खास बात यह है कि यहाँ इतने अधिक सांप होने के बावजूद आज तक इस गांव में सांपों के काटने के कारण किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई. शेतपाल गांव के लोग सांपों को कभी नहीं मारते. यहां के स्कूलों तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर भी सांप बिना किसी डर के घूमते रहते हैं.
मिलते-जुलते लेख:
- दुनिया के 10 सबसे ख़तरनाक और जहरीले सांप!!!
- किंग कोबरा को इसलिए सांपों का किंग माना जाता है, जानिए 10 बातें!
- सर्प द्वीप – यहाँ चलता है सांपों का राज!
- भारत के 6 सबसे विषैले और घातक सांप
- दुनिया के 6 सबसे खतरनाक आइलैंड