दुनिया में सबसे वफादार जानवर होता है “कुत्ता“। यह एक ऐसा जानवर है जिससे अगर एक बार आपसे लगाव हो जाए तो वो आपकी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन जाता है।
कुत्ता पालना बहुत जिम्मेदारी भरा काम होता है। इनकी सही तरीके से देखभाल करना पड़ती है। इसके साथ ही इनके खानपान और साफ सफाई का भी विशेष ध्यान रखना पड़ता है। लेकिन, कई बार लोग कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं जिस कारण उनके डॉगी की तबीयत खराब हो जाती है।
आपको बता दें कि कुत्ते के शरीर के एंजाइम और पाचन तंत्र इंसानी शरीर से बहुत अलग होता है। ऐसे में कुत्ते को हर वो चीज़ नहीं खिलाई जा सकती जो इंसान खाते हैं।
आज की इस पोस्ट में हम आपको उन चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जो भूलकर भी कुत्तों को नहीं देनी चाहिए, तो चलिए जानते हैं:-
कुत्तों का खान पान
भोजन की मात्रा और किस्म, कुत्ते की उम्र और उनकी नस्ल पर निर्भर करती है। छोटी नस्लों को बड़ी नस्ल के मुकाबले भोजन की कम मात्रा की आवश्यकता होती है। भोजन उचित मात्रा में दिया जाना चाहिए नहीं तो कुत्ते सुस्त और मोटे हो जाते हैं।
संतुलित आहार जिसमें कार्बोहाइड्रेट्स, फैट, प्रोटीन, विटामिन और ट्रेस तत्व शामिल हैं, पालतू जानवरों को स्वस्थ और अच्छे आकार में रखने के लिए आवश्यक होते हैं।
कुत्ते को 6 आवश्यक तत्व जैसे फैट, खनिज, विटामिन, कार्बोहाइड्रेट्स, पानी और प्रोटीन की आवश्यकता होती है इसके साथ ही इन्हें सारा समय साफ पानी की आवश्यकता होती है।
पिल्ले को 29 प्रतिशत प्रोटीन और प्रौढ़ कुत्ते को आहार में 18 प्रतिशत प्रोटीन की जरूरत होती है। हम उन्हें ये सारे आवश्यक तत्व उच्च गुणवत्ता वाले सूखा भोजन देकर दे सकते हैं। इन्हें दिन में दो बार ½ -1 कप उच्च गुणवत्ता वाला सूखा भोजन देना चाहिए।
सावधानियां:-
भोजन जो कुत्ते को नहीं देना चाहिए:-
कॉफी:- यह पालतू जानवरों के लिए हानिकारक होती है क्योंकि इसके कारण कैफीन विषाक्तता हो सकती है। इस बीमारी के लक्षण हैं तेजी से सांस लेना, बेचैनी, मांसपेशियों में झटके और घबराहट।
आइस क्रीम:- मानवों की तरह ही कई कुत्ते लैक्टोस को सहन नहीं करते और परिणामस्वरूप उन्हें डायबिटीज़ हो जाती है।
चॉकलेट:- चॉकलेट में उच्च मात्रा में थियोब्रोमाइन नामक नुकसानदायक पदार्थ होता है। इसके कारण अत्याधिक प्यास लगती है, दौरे पड़ते हैं, दिल की धड़कन अनियमित हो जाती है और फिर अचानक मौत हो जाती है।
शराब:- यह कुत्ते के लीवर और दिमाग को नुकसान पहुंचाती है। इसके कारण सांस लेने में कठिनाई होती है, कुत्ते कोमा में चले जाते हैं और यहां तक कि मौत भी हो जाती है।
प्याज:- यह कुत्ते के लाल रक्ताणुओं को नष्ट करके उसे नुकसान पहुंचाता है।
यह भी पढ़ें :-
पग – कुत्ते की पालने योग्य सबसे पसंदीदा नस्ल, जाने कैसे करें देखभाल