Wednesday, December 25, 2024
13.6 C
Chandigarh

“इंडियन मसाला” मतलब “लड़कियां”, शशि थरूर ने गूगल से कहा, सुधारें गलती!

नार्थ इंडियन मसाला वर्सेज साउथ इंडियन मसाला इंटरनेट मीडिया पर छाया हुआ है. मामला तब प्रकाश में आया जब Venesa Hermijil नाम की महिला में ये ट्वीट पोस्ट की जिसमें गूगल के CEO सुन्दर पिचई को लिंक किया गया था (देखें नीचे).

इन्होने दक्षिण भारतीय मसाला सर्च किया तो रिजल्ट्स में मसलों की जगह लड़कियों और हीरोइन की तस्वीर दिखने लगीं.

दरअसल South Indian Masala सर्च करने पर गूगल लड़कियों की फ़ोटोज़ दिखा रहा था. जबकि North Indian Masala सर्च करने पर खाने वाले मसालों की फ़ोटोज़ आ रही थीं.

इस मामले का संज्ञान लेते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने सुंदर पचई से जबाव तलब कर डाला और इसे सुधारने की सलाह भी दी. देखें ट्वीट:

मामला इंटरनेट मीडिया पर ट्रेंड करने लगा, और इसे लेकर तरह-2 के मजाक किये जाने लगे.

इस पोस्ट के लिखे जाने तक South Indian Masala और Indian Masala में भी लड़कियों और मॉडल्स की फोटोज ही आ रही थी.

इंडियन मसाला

यह मामला हमें एक सीख तो जरुर दे रहा है. आज जब इंटरनेट और सोशल मीडिया, संचार के मुख्य माध्यम बन चुके हैं, इंटरनेट पर जानकारी हासिल करने के लिए की गयी कोई भी सर्च गलतियों से भरी हो सकती है. इसलिए जरुरी है कि पाठक अपनी सहज बुद्धि का उपयोग करें और अपने विवेक से सही और गलत का फैसला करें.

Related Articles

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

15,988FansLike
0FollowersFollow
110FollowersFollow
- Advertisement -

MOST POPULAR