नार्थ इंडियन मसाला वर्सेज साउथ इंडियन मसाला इंटरनेट मीडिया पर छाया हुआ है. मामला तब प्रकाश में आया जब Venesa Hermijil नाम की महिला में ये ट्वीट पोस्ट की जिसमें गूगल के CEO सुन्दर पिचई को लिंक किया गया था (देखें नीचे).
@Google @sundarpichai Do you have an answer for this? pic.twitter.com/hgrBdlsVcB
— Venesa Carmel (@VenesaHermijil) July 6, 2017
इन्होने दक्षिण भारतीय मसाला सर्च किया तो रिजल्ट्स में मसलों की जगह लड़कियों और हीरोइन की तस्वीर दिखने लगीं.
दरअसल South Indian Masala सर्च करने पर गूगल लड़कियों की फ़ोटोज़ दिखा रहा था. जबकि North Indian Masala सर्च करने पर खाने वाले मसालों की फ़ोटोज़ आ रही थीं.
इस मामले का संज्ञान लेते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने सुंदर पचई से जबाव तलब कर डाला और इसे सुधारने की सलाह भी दी. देखें ट्वीट:
That’s bizarre & disgraceful. @Google @sundarpichai can you explain — & fix? https://t.co/0MSylDtAYc
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) July 7, 2017
मामला इंटरनेट मीडिया पर ट्रेंड करने लगा, और इसे लेकर तरह-2 के मजाक किये जाने लगे.
इस पोस्ट के लिखे जाने तक South Indian Masala और Indian Masala में भी लड़कियों और मॉडल्स की फोटोज ही आ रही थी.
यह मामला हमें एक सीख तो जरुर दे रहा है. आज जब इंटरनेट और सोशल मीडिया, संचार के मुख्य माध्यम बन चुके हैं, इंटरनेट पर जानकारी हासिल करने के लिए की गयी कोई भी सर्च गलतियों से भरी हो सकती है. इसलिए जरुरी है कि पाठक अपनी सहज बुद्धि का उपयोग करें और अपने विवेक से सही और गलत का फैसला करें.