लिओनार्दो दा विंची की मशहूर पेंटिंग याद है? जापान में मोनालिसा की दुनिया की सबसे बड़ी पेंटिंग बनाई गई है। इसमें सबसे खास बात है कि इस पेंटिंग को 24 हजार चावल की चिप्स की मदद से बनाया गया है। पेंटिंग की लंबाई 13 मीटर और चौड़ाई 9 मीटर है। इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है।
मोनालिसा की इस पेंटिंग को सोका गक्कई (धार्मिक उत्सव) के एक खास कार्यक्रम के तहत 200 स्थानीय लोगों ने 24 घंटे की कड़ी मेहनत में बनाया। इस पेंटिंग के निर्माण में 7 अलग-अलग रंगों के चिप्स का इस्तेमाल किया गया। शेड देने के लिए सोया सॉस, ग्रीन टी और चीनी आदि का प्रयोग किया गया। शनिवार को बननी शुरू हुई पेंटिंग के आखिरी पीस मेयर के साथ कुछ अन्य लोगों ने लगाए।
इस कार्य में शामिल 7 साल के “मी हमानो” का कहना है कि उसे पेंटिंग बनाकर बहुत मजा आया। मी के अलावा उसके पूरे परिवार ने भी पेंटिंग बनाने में सहयोग दिया। उसने कहा कि उसे चावल के चिप्स से पेंटिंग बनाना काफी अच्छा लगा। पेंटिंग का गिनीज बुक में दर्ज होने के बाद इसमें इस्तेमाल हुए चिप्स को लोगों को फ्री गिफ्ट के तौर पर बांट दिया गया।
यह भी पढ़ें:-
नवरात्रि के दिनों में ना करे यह काम
जानिए क्या कहा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने एयरफोर्स डे के उपलक्ष्य पर?