Tuesday, January 7, 2025
11.4 C
Chandigarh

मोबाइल फोन के बारे में जानने योग्य बातें

मोबाइल फोन ने पूरी दुनिया में चमत्कारिक बदलाव ला दिया है. वर्षों पहले लोग सोच भी नहीं सकते थे कि एक ऐसा आविष्कार होगा, जिससे हम दुनिया के किसी भी कोने में किसी से भी बात कर सकेंगे. मोबाइल फोन के कारण हर क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आए है. आइये जानते हैं मोबाइल फोन के बारें में कुछ दिलचस्प बातें:-

  1. आपके मोबाइल फोन में अपोलो 11 उपग्रह में इस्तेमाल होने वाले कंप्यूटर से भी ज्यादा गणना करने की क्षमता है. इस उपग्रह को पहली बार चन्द्रमा की जमीन पर उतारा गया था.
  2. सबसे पहला मोबाइल फोन, जो अमेरिका में 1983 में बिका था. इस फोन की कीमत 2,65,369 रुपए थी.
  3. एप्पल कंपनी ने 2012 में प्रतिदिन 340,000 फोन बेचे थे.
  4. मोबाइल फोन में शौचालय के हैंडल से 18 गुना अधिक बैक्टीरिया होते हैं.
  5. जापान में 90 प्रतिशत से भी ज्यादा मोबाइल फोन वाटरप्रूफ हैं, क्योंकि जापान में ज्यादातर युवा शावर लेते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं.
    waterproof
    यह भी पढ़े: 10,000 रुपये से कम में मिलने वाले 5 बेहतरीन स्मार्टफोन
  6. आपके मोबाइल फोन से निकलने वाली विकिरणें अनिद्रा, सर दर्द और भ्रम जैसी स्थितियों को पैदा कर सकती है.
  7. वैज्ञानिकों ने ऐसा तरीका खोजा है, जिससे आप यूरिन से मोबाइल को चार्ज कर सकते हैं.
  8. सबसे पहली मोबाइल कॉल 1973 में मार्टिन कूपर द्वारा की गई थी, वह मोटोरोला कंपनी के आविष्कारक थे.
  9. एप्पल आईफोन की बिक्री माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के सभी उत्पादों से भी ज्यादा हो चुकी है.
  10. नोमोफोबिया (Nomophobia), एक ऐसा फोबिया है, जिसमें आपको अपने मोबाइल फोन गुम होने या मोबाइल का सिग्नल नहीं मिलने का डर लगा रहता है.
    Where-Cellphone
    यह भी पढ़े: बंपर डिस्काउंट: सैमसंग गैलेक्सी जे5 2016 पर मिल रही है 9000 रुपये की छूट, महज 2990 रुपये में उपलब्ध
  11. अब तक दुनिया में सबसे ज्यादा nokia 1100 मोबाइल बिका है, इसके 25 करोड़ से भी ज्यादा सेट लोगों द्वारा खरीदे गये थे.
  12. ब्रिटेन में हर वर्ष 1,00,000 मोबाइल फोन शौचालय में ही गिर जाते हैं.
  13. पूरी दुनिया में लोगों के पास शौचालयों से भी ज्यादा मोबाइल फोन हैं.
  14. चीन में कंप्यूटर से ज्यादा मोबाइल फोनों पर इन्टरनेट का उपयोग होता है.
  15. फेसबुक पर ज्यादातर तस्वीरें और विडियो मोबाइल फोनों के माध्यम से अपलोड की जाती हैं, जो पूरे वेब यातायात का 27 प्रतिशत हैं.
  16. एप्पल का फोन चार्जिंग के लिए बहुत कम बिजली लेता है. एप्पल फोन की चार्जिंग पूरे वर्ष में सिर्फ 16 रुपए की बिजली खपत करता है.
  17. दुनिया के 65 प्रतिशत स्मार्टफोन हर महीने जीरो (Zero Launcher) नाम की एप्लिकेशन डाउनलोड करते हैं.
  18. स्मार्टफोन जैसी अदभुत टेक्नोलॉजी बनाने के पीछे 2,50,000 अलग-अलग अविष्कारों का हाथ है.
  19. 99 प्रतिशत से भी ज्यादा वायरस स्मार्टफोनों पर हमला करने के लिए बनाए जाते हैं.
  20. औसतन आदमी दिन में 110 बार स्मार्टफोन के स्क्रीन लॉक को खोलता है.
  21. 47 प्रतिशत से भी ज्यादा अमेरिकियों का मानना है कि वह स्मार्ट फोन उनके लिए इतना मायने रखता है कि वह इसके बिना जीवित नहीं रह सकते.
  22. फ़िनलैंड देश में मोबाइल को फेंकने का खेल खेला जाता है.

Related Articles

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

15,988FansLike
0FollowersFollow
110FollowersFollow
- Advertisement -

MOST POPULAR