Tuesday, January 21, 2025
20.7 C
Chandigarh

महिमा चौधरी एक डेब्यू फिल्म से बनी थी रातों रात स्टार

बॉलीवुड में हर दिन सैकड़ों-हजारों लोग अपनी किस्मत आज़माने आते हैं लेकिन यहां कुछ ही लोगों के सितारे चमक पाते हैं। बॉलीवुड की ऐसी ही एक स्टार एक्ट्रेस में से एक हैं महिमा चौधरी। आज उनका 45वां जन्म दिन है। आइए जानते है उनके जन्म दिन पर उनके बारे में कुछ रोचक बातें:

  • महिमा चौधरी का जन्म 13 सितंबर 1973 को दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल में हुआ था।
  • महिमा चौधरी का असली नाम रितु चौधरी है। लेकिन वो खुद को परदे पर महिमा चौधरी कहलाना पसंद करती हैं। प्रसिद्ध निर्देशक सुभाष घई ने रितु चौधरी नाम को बदलकर महिमा चौधरी रख दिया था।
  • महिमा चौधरी ने अपनी हाई-स्कूल तक की पढ़ाई डाउन हिल स्कूल से पूरी की। उसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई लोरेटो कॉलेज से पूरी की।
  • साल 1990 में वह पढ़ाई छोड़कर मॉडलिंग की दुनिया में अपना करियर सँवारने लगी। उन्होंने अपने मॉडलिंग करियर के दौरान कई विज्ञापनों में भी काम किया। उन्होंने आमिर खान, ऐश्वर्या राय जैसे सितारों के साथ भी ऐड शूट किए।
  • यहीं से उन पर बॉलीवुड के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर सुभाष घई की नजर पड़ी और महिमा को डेब्यू फिल्म ‘परदेस’ से बॉलीवुड में ब्रेक मिला।
  • इस फिल्म में महिमा के किरदार को काफी पसंद किया गया। उन्हें रातों रात स्टार का दर्जा मिल गया। महिमा को बेस्ट डेब्यू ऐक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला।
  • बताया जाता है कि महिमा और सुभाष के बीच कॉन्ट्रैक्ट हुआ था कि महिमा 5 साल में सुभाष के लिए 3 फिल्में करेंगी। ऐसा न करने पर वह अपनी इनकम का 35% हिस्सा उनको देंगी।
  • शुरुआत में एक दूसरे की खूब तारीफ करने वाले महिमा और सुभाष बाद में इसी कॉन्ट्रैक्ट को लेकर कोर्ट तक पहुंच गए थे। सुभाष ने उनको विदेश में परफॉर्म करने से रोका था तो महिमा ने कॉन्ट्रैक्ट तोड़कर ताल में उनकी जगह ऐश्वर्या को लेने का आरोप फिल्म मेकर पर लगाया था।
  • महिमा चौधरी अपने अफेयर की खबरों को लेकर भी खूब चर्चा में रहीं। महिमा चौधरी का फेमस टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस के साथ रिलेशन रहा, लेकिन छह साल बाद दोनों का अलगाव हो गया।
  • मीडियो रिपोर्ट्स की मानें तो इस रिश्ते के टूटने की वजह संजय दत्त की दूसरी पत्नी रिया पिल्लई थीं। दरअसल, लिएंडर की जिंदगी में रिया के आने के बाद ही महिमा चौधरी का ब्रेकअप हो गया था। हालांकि, रिया का भी इस टेनिस खिलाड़ी से शादी के बाद तलाक हो गया था।
  • 2006 में आर्किटेक्ट बॉबी मुखर्जी से शादी करके महिमा चौधरी ने खूब सुर्खियां बटोरीं। हालांकि, उन दिनों अफवाहों का बाजार इस खबर से काफी गर्म था कि प्रेग्नेंसी की वजह से महिमा ने जल्दबाजी में शादी की।
  • उन्होंने आर्किटेक्ट और बिजनेसमैन बॉबी मुखर्जी से शादी की। दोनों की एक बेटी अरियाना हैं। महिमा और बॉबी की ये शादी ज्यादा दिनों नहीं चली और 2013 से वो अपने पति से अलग रहने लगीं।
  • ‘परदेस’ फिल्म के बाद उन्होंने फिल्मों में काफी चैलेंजिंग किरदार निभाए। महिमा चौधरी ने ‘दिल क्या करे’, ‘दाग: द फायर’, ‘खिलाड़ी 420’, ‘प्यार कोई खेल नहीं’, ‘लज्जा’, ‘धड़कन’, ‘बागबान’, ‘एलओसी कारगिल’, ‘तेरे नाम’, ‘दोबारा’, ‘जमीर’, ‘गुमनाम द मिस्ट्री’ और ‘डार्क चॉकलेट’ समेत कई फिल्मों में काम किया है।
  • फिल्में छोड़ने के बाद महिमा चौधरी रियलिटी टीवी शोज़ करने लगीं। एक इंटरव्यू में उन्होंने अपना करियर खत्म होने के पीछे इसे भी जिम्मेदार बताया। महिमा ने कहा कि सिंगल मदर होने की वजह से फिल्मों में काम करना काफी मुश्किल था। पैसे कमाने के लिए वो इवेंट्स में जाने लगीं। साथ ही रियलिटी टीवी शोज करने लगीं। जिससे उनका फिल्मी करियर खत्म हो गया।

Read more:

कैसे रख सकते हैं हम अपने गुर्दों का ध्यान

Related Articles

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

15,988FansLike
0FollowersFollow
110FollowersFollow
- Advertisement -

MOST POPULAR