जानिए आपका ब्लड ग्रुप आपके बारे में क्या कहता है !!
अक्सर लोग अपनी पर्सनालिटी ट्रेट के बारे में जानने के लिए कई चीज़े अपनाते हैं l इंसान में एक और ऐसी चीज़ है जो इंसान की पर्सनालिटी के बारे में बताती है और वो है आपका ब्लड ग्रुप |
आपका ब्लड ग्रुप भी आपकी पर्सनालिटी के बारे में बताता है | अगर आप जापान या साउथ कोरिया में हो तो होरोस्कोप भूल जाइये क्यूंकि वहाँ ये नहीं पूछते की आपका बर्थ साइन क्या है, वहाँ पूछते हैं कि आपका ब्लड ग्रुप क्या है जिससे वे आपको आपके व्यक्तित्व के बारे में बता सके l
इंसानी खून में 2 टाइप के एंटीजन पाए जाते हैं A और B l इन एंटीजेंस की मौजूदगी के आधार पर ब्लड को विज्ञान में 4 भागो में बांटा गया है और वो है A, B, AB, O l
A ब्लड ग्रुप में सिर्फ A एंटीजन पाया जाता है और टाइप B में सिर्फ B और टाइप AB में दोनों टाइप A और B पाए जाते हैं और O में दोनों में से एक भी नहीं | आइये जानते हैं कि इन ब्लड टाइप से कैसे पर्सनालिटी ट्रेट जुड़ी हुई है |
टाइप A
इस ब्लड टाइप वाले लोग बहुत ही स्मार्ट, उत्साही, और संवेदनशील होते हैं| यह लोग हर काम को बहुत ही सोच समझ के और बेहतर तरीके से करने की कोशिश करते हैं l ये हर चीज़ को बहुत ही सीरियस लेते है और जल्द ही स्ट्रेस ले लेते हैं इसका एक कारण यह भी है कि इनके खून में स्ट्रेस हॉर्मोन यानि कोर्टिसोल की मात्रा बाकि लोगों से अधिक होती है |
इस टाइप के लोगों को लड़ाई झगड़ा पसंद नहीं होता| यह लोग सुख शांति से जीना ज़्यादा पसंद करते हैं और ये लोग बहुत संवेदनशील, पोलाइट और शर्मीले होते हैं | जितना ये लोग शांत और शुशील होते है उतने ही ज़िद्दी, परफेक्शनिस्ट भी होते हैं|
अगर आपके दोस्त का ब्लड ग्रुप A है तो ये दोस्त आपका साथ कभी नहीं छोड़ेगें लेकिन इस दोस्त के इमोशन को शायद आप कभी न समझ पाएं क्यूंकि वे अपने दुःख-सुख ज़ाहिर करना पसंद नहीं करते |
टाइप B
यह लोग टाइप A वाले लोगो के उलटे होते हैं| टाइप A के लोग किसी भी निर्णय को लेने के लिए हज़ार बार सोचते हैं लेकिन टाइप B वाले लोग बिना कुछ सोचे समझे निर्णय ले लेते हैं| जहाँ टाइप A के लोग व्यवस्थित और सुलझे हुए होते हैं वही टाइप B के लोग क्रिएटिव और थोड़े बिखरे हुए होते हैं।
टाइप B के लोग उतने ही चिल्ल होते हैं जितने टाइप A के लोग तनाव की गंगा में गोते खा रहे होते हैं लेकिन यही पागलपन और पागल स्वभाव इनको सबसे अनोखा भी बनाता है |इनके दिमाग से ऐसे आइडियाज निकलते हैं जिनके बारे में कोई सोच नहीं सकता |
टाइप AB
अब आप लोग जान ही गए होंगे की इस टाइप के लोग टाइप A और टाइप B के लोगों के मिक्सचर होते हैं| इसी कारण कभी कभी लोग समझते हैं कि इन लोगों को मल्टीप्ल पर्सनालिटी डिसऑर्डर जैसी परेशानियां होती हैं| जब तक इनको कोई करीब से नहीं जानता तब तक वो इनके बारे में कुछ भी नहीं बता सकता|
ऐसे लोग आम तौर पर आकर्षक होते हैं और आसानी से दोस्त बना लेते हैं| इन लोगो को ह्यूमन नेचर की बहुत ही अच्छी समझ होती है, शायद इसीलिए इस टाइप के लोगों का लॉजिकल और ऑब्जरवेशन स्किल्स बहुत ही अच्छा होता है और यही कारण है कि इनके पास दुखड़ा सुनाने वाले लोगों की लाइन सबसे लम्बी होती है और ये लोग इतनी जल्दी दोस्त बना पाते हैंl
टाइप O
इस टाइप के लोगों का खून मच्छरों को बहुत पसंद होता है ये लोग सबसे अलग होते हैं क्यूंकि इन में न ही टाइप A की गुणवत्ता होती है और न टाइप B की | ये लोग सबसे अलग होते हैं और सबसे खड़ूस भी | इस ब्लड ग्रुप के लोग बहुत ही शांत, स्वतंत्र स्वभाव के होते हैं |
इन लोगों को अगर किसी सुनसान जगह पर भी छोड़ दिया जाये तो ये आराम से वहाँ रह लेंगे | आम तौर पर ये लोग अपने दिमाग और कार्य नीति के कारण प्रवर्ति बनाने वाले माने जाते हैं लेकिन इस कार्य नीति का पागलपन इन लोगों पर इस हद तक हावी हो जाता है कि ये लोग काम में डूबे रहने लगते हैं।
इस तरह के लोग असभ्य, असंवेदनशील और अभिमानी होते हैं लेकिन अगर ये लोग आपसे प्यार करते हैं तो वे आपका साथ कभी नहीं छोड़ेंगे और आपके लिए अपनी जान तक दे देंगे। बस एक बात का ध्यान रहे कि इन लोगों से कभी भी झूठ मत बोलना क्यूंकि इस टाइप के लोग ईमानदारी को बहुत मान देते हैं, इन्हें झूठ या धोखा बिलकुल पसंद नहीं है |