ऐसे कई लोग हुए हैं जिन्होंने अपने हुनर से ऐसी महान खोजें की जिन्होंने मानव के इतिहास को पूरी तरह से बदल दिया. बेंजमिन फ्रेंकलिन, थॉमस एडिसन, निकोलस टेस्ला, अल्बर्ट आइन्स्टाइन जैसे महान लोगों की महान खोजों ने मानव के इतिहास को पूरी तरह से बदल दिया. यह हैं ऐसे 9 महान वैज्ञानिक जिन्होंने किए हैं महान अविष्कार!
इसाक न्यूटन
इसाक न्यूटन का जन्म 17वीं सदी के मध्य में हुआ था. इसाक न्यूटन ने आधुनिक विज्ञान की नींव रखी थी. इसाक न्यूटन ने गुरुत्वाकर्षण के होने का प्रमाण दिया था. सबसे दिलचस्प बात यह थी कि न्यूटन उस समय इंग्लैंड की रॉयल मिंट में काम करता था. फिर भी उसने अपनी नौकरी के क्षेत्र से अलग दुसरे क्षेत्र में यह महान अविष्कार किया था.
चार्ल्स बाबेज(Charles Babbage)
चार्ल्स बाबेज 19वीं सदी की शुरुआत के महान गणितज्ञ थे. उसको “कंप्यूटर का पिता” भी कहा जाता है. उन्होंने दुनिया का पहला ऑटोमेटिक कैलकुलेटर बनाया था. इसके साथ उन्होंने पंच कार्ड, चैन व असेम्बली और आधुनिक कंप्यूटर के लॉजिक का अविष्कार किया था. इन खोजों के 15 साल बाद उन्होंने फिर एक नये कंप्यूटर प्रोग्राम को विकसित करने की कोशिश की थी जो असफल रही थी.
माइकल फैराडे
अगर माइकल फैराडे ना होता तो आज हम बिजली का अच्छी तरह से इस्तेमाल ना कर पाते. उन्होंने बिजली से चलित मोटर का अविष्कार किया था. यह बात किसी को नहीं पता कि उन्होंने रबर के गुबारे का भी अविष्कार किया था. वर्ष 1824 में उन्होंने रबर की दो पतली शीटों के बीच आटा भर दिया और फिर इन शीटों के किनारों की आपस में जोड़ दिया और बाद में उसने इस में हाइड्रोजन भर दी जिससे यह गुबारा आराम से हवा में उड़ने लगा.
चार्ल्स डार्विन
चार्ल्स डार्विन एक मशहूर प्रकृतिवादी और भूविज्ञानी थे. उन्होंने अपने अविष्कारों से प्रकृति की सुन्दरता का वर्णन किया था. उन्होंने यह बताया था कि कुदरत में “सबसे मजबूत जीव जिंदा रहते हैं और सबसे कमज़ोर जीव मर जाते हैं“ उनका यह एक क्रांतिकारी विचार था. इसके साथ उनकी भूकम्पों का अध्ययन करने में भी दिलचस्पी थी.
एलेग्जेंडर ग्रैहम बेल
एलेग्जेंडर ग्रैहम बेल का नाम सुनते ही आप अपने फ़ोन के बारे में सोच रहे होंगे. असल में बेल “स्मार्ट टेलीग्राफ’ बनाने की कोशिश कर रहा था जो दो से ज्यादा संदेश दुसरे टेलीग्राफ में भेजने की क्षमता रखता हो. बाद में स्मार्ट टेलीग्राफ बनने की बजाए टेलिफोन बन गया. एलेग्जेंडर बहुत ही रचनात्मक सोच रखने वाले व्यक्ति थे. बेल की माँ बहरी थी इसलिए उसने बहरेपन पर अध्ययन करने के लिए एक टीम नियुक्त की थी और आवाज को रिकॉर्ड करने वाले यंत्र की खोज की थी उसने मेटल डिटेक्टर की भी खोज की थी.
विलियम होवार्ड टाफ्ट
विलियम होवार्ड टाफ्ट अमेरिका के राष्ट्रपति थे. वह एक प्रभावी प्रशासक थे. लेकिन बाद में विलियम होवार्ड टाफ्ट ने सुप्रीम कोर्ट में मुख्य न्यायधीश की भूमिका निभाई थी. उन्होंने फिर अदालत में न्यायालय की पूरी परिभाषा को बदल दिया था. उनके कोर्ट में न्यायधीश का पद सम्भालने से पहले अदालत की कारवाई बहुत धीमी होती थी. फिर उनके आने के बाद अदालत में मामलों की सुनवाई जल्दी जल्दी होने लगी थी.
चार्ल्स लिंड्बर्घ
चार्ल्स लिंड्बर्घ पहले ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने पूरे अंटार्टिका को जहाज पार करके नया कीर्तिमान हासिल किया था. बहुत कम लोग यह जानते हैं कि उन्होंने जैव चिकित्सा अनुसंधान पर सफल निरीक्षण भी किया था. वह दिल की सर्जरी और अंग प्रत्यारोपण के बारे में जानने के लिए बहुत उत्सुक रहते थे. क्योंकि उसकी भाभी दिल की बिमारी से पीड़ित थी.
कार्ल मागी
कार्लटन कोल मैगी एक धर्मयुद्ध को बढ़ावा देने वाली अखबार का प्रशासक था. उसने अमेरिका में होने वाले बड़े-बड़े घोटालों का पर्दाफाश किया था. इससे अलग उसने 1935 में पार्किंग मीटर का भी आविष्कार किया था. उस समय वह कॉमर्स ट्रैफिक कमेटी का अध्यक्ष था.
डीन कामेन
डीन कामेन ने वर्ष 2001 आत्म संतुलन इलेक्ट्रिक स्कूटर का आविष्कार किया था. इससे अलग उन्होंने पोर्टेबल पंप दवा का भी आविष्कार किया था. जो रोग से ग्रस्त व्यक्ति के लिए बहुत ही फायदेमंद था. वह आज कल ऐसी टेक्नोलॉजी पर काम कर रहे हैं जिसके आ जाने से आप किसी भी गंदे पानी को पीने योग्य साफ़ पानी में बदल सकते हैं.
इस देश में होती है चुड़ैल की पूजा