2009 में रिलीज हुई फिल्म “अवतार” हॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों से एक है, जिसका लेखन व निर्देशन जेम्स कैमरून द्वारा किया गया है और इसमें सैम वर्थिंगटन, ज़ोई साल्डाना, स्टीफन लैंग, मिशेल रोड्रिग्स, जोएल डेविड मूर, जिओवानी रिबिसी व सिगौरनी व्हिवर मुख्य भूमिकाओं में हैं।
इस पोस्ट में हम जानेंगे अवतार फिल्म से जुड़े कुछ रोचक तथ्य:
साल 1999 में ही रिलीज करना चाहते थे मूवी
कैमरून ने टाइटैनिक बनाने के दौरान ही फिल्म अवतार की स्क्रिप्ट लिखी और टाइटैनिक रिलीज होने के बाद ही इस पर फिल्म बनाने की घोषणा कर दी थी। बताया जाता है कि जेम्स कैमरून ‘अवतार’ पर साल 1994 से ही काम कर रहे थे।
वो ‘टाइटैनिक’ मूवी के बाद साल 1999 में इसे रिलीज करने वाले थे, लेकिन वो जिस तरह का स्पेशल इफेक्ट्स चाहते थे, वो उस समय अवेलेबल नहीं थे। इस वजह से उन्हें इस फिल्म को कुछ समय के लिए टालना पड़ा था।
फिल्म का बजट
इस फिल्म के निर्माण में अधिकृत बजट $280 से $310 मिलियन था, और इसके प्रचार पर $150 मिलियन खर्च हुए।
फ़िल्म का चित्रीकरण बेहद नई व उत्तीर्ण मोशन कैप्चर तकनीक का उपयोग करके किया गया और इसे आम प्रिंट के साथ 3डी में भी रिलीज़ किया गया। इसका 4डी प्रिंट दक्षिण कोरिया के कुछ सिनेमाघरों में रिलीज़ किया गया।
अवतार का प्रीमियर लंदन में 10 दिसम्बर 2009 को हुआ एवं इसे 16 दिसम्बर को विश्वभर में और 18 दिसम्बर को अमेरिका व कनाडा में रिलीज़ किया गया।
फ़िल्म ने रिलीज़ के पश्चात कई बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स तोड़ दिए और उत्तरी अमेरिका व विश्वभर की सर्वाधिक कमाई वाली फ़िल्म बन गई। अवतार ने 2009 में रिलीज के बाद 2.789 बिलियन डॉलर यानी 22,246 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
यह दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी। यह सिनेमा की दुनिया की पहली ऐसी फिल्म थी, जिसने 2 बिलियन डॉलर की कमाई के आंकड़े को छुआ था।
इस फिल्म को नौ एकेडेमी पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया जिनमें सर्वश्रेष्ठ पिक्चर और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक शामिल हैं। जिसमें से इस फिल्म को बेस्ट आर्ट डायरेक्शन, बेस्ट सिनेमेटोग्राफी और बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स का ऑस्कर अवॉर्ड मिला।